क्या आपको पता है की सिबिल स्कोर क्या होता है क्या आप जानना चाहते है की आखिर मैं यह सिबिल स्कोर होता क्या है तो आजके इस पोस्ट पर मैं आपको सिबिल स्कोर से सम्बंदित सभी जानकरी देने वाला हूँ। अगर आप आजके दौर पर चल रहे हो तो आपको इन बेसिक जानकारी के बारे मैं जानना काफी जरूरी है।

अगर आपको Cibil Score या Credit Score के बारे मैं कोई भी जानकरी नहीं है आपने इस वर्ड को पहली बार सुना है तो आपको इसके बारे मैं जानकरी रखना काफी जरूरी है। इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आपको इसके बारे मैं कफी बेहतर तरीके से समझाने वाला हूँ जिसे की आगे चल कर आपको सिबिल स्कोर से सम्बंदित कोई सिकायत नहीं हो।

क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर क्या है ?

आपका CIBIL स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है, जो 300 से 900 के बीच होता है। इसके आधार पर आपकी क्रेडिट पात्रता का आकलन किया जाता है. यह स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और आपके CIBIL रिपोर्ट में पाए गए विवरणों को ध्यान में रखने के बाद प्राप्त किया जाता है, जो ट्रांसयूनियन CIBIL द्वारा रिकॉर्ड के रूप में रखा जाता है.

कई सारे लोग यह सोचते है की क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर दोनों अलग चीज़ है पर इन दोनों मैं काफी जादा कुछ डिफरेन्स नहीं होता है बल्कि दोनों लगभग एक ही चीज़ होता है।

जिस तरह हम कोई भी गेम खेलते है तो हमें हमारे परफॉरमेंस के ऊपर एक अच्छा सा स्कोर मिलता है ठीक उसी तरह ये क्रेडिट स्कोर या कहे सिबिल स्कोर भी काम करता है। जब आप फाइनेंस की दुनिया मैं कभी कोई लोन लेते है और उस लोन का (EMI) इ.एम.आई समय से भरते है तब आपका भी एक स्कोर बनता है जिसे सिबिल स्कोर कहते है।

जब आप किसी भी लोन का सही टाइम पर (EMI) भरते हो तब तो आपका सिबिल स्कोर बढ़िया बना रहता है। लेकिन अगर आप किसी एक भी (EMI) को Skip कर देते हो या कहे पैसे देने मैं चुक जाते हो तब आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जाता है। जिसके कारण आप कहीं पर भी लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपका लोन एप्रूव नही होता है।

सिबिल स्कोर कैसे काम करता है ?

हम अपने लाइफ मैं कभी भी कोई लोन लेते है फिर चाहे वो Home Loan, Education Loan, Car Loan, Credit Card Loan, इनमे से कोई भी लोन हो और उस लोन का पैसा सही टाइम पर भरते है तो हमारा सिबिल स्कोर बढ़िया रहता है। जिसे देखने के बाद दुसरे बैंक भी हमें आसानी से लोन देते है।

लेकिन अगर हम अपने उस लोन का (EMI) इ.एम.आई सही टाइम पर सही इंटरेस्ट के साथ नहीं चूका सकते है तब हमारा सिबिल स्कोर ख़राब होता है जो की हमारे प्रोफाइल को एक नेगेटिव प्रोफाइल बनता है।

इंडिया मैं TransUnion CIBIL Limited करके एक कंपनी है जो आपके हर एक एक्टिविटी को नजर रखती है की आपने कब और कहाँ से कितने समय के लिए लोन लिया है। और आपका वो लोन का सभी इ.एम.आई सही समय पर दिया जा रहा है या नहीं इन सबको मोनिटर करने के बाद ही आपका एक सिबिल स्कोर निर्धारित किया जाता है और इसी तरीके से ये सिबिल स्कोर भी काम करता है।

सिबिल स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ?

अगर आप अपने सिबिल स्कोर को देखना चाहते है तो वो आप बड़ी आसानी से देख सकते है कई लोगों को यह लगता है की उनका सिबिल स्कोर वो तभी देख सकते है जब उनका किसी तरह का कोई लोन चल रहा हो लेकिन ऐसा कुच्छ भी नहीं है आप जब चाहे जहाँ चाहे अपने सिबिल स्कोर को ऑनलाइन ही देख सकते है।

Step-1 

सबसे आपको अपने मोबाइल पर Paisabazaar का एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना है उसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टर कर लेना है।

Step-2

रजिस्टर करते ही आपको Free Credit Score के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका कुछ छोटा सा डिटेल भरना है जैसे की आपका Gender, Full Name, Email Address उसके बाद आगे बढ़ना है।

Step-3

अब अगले सेक्शन मैं आपको कुछ डिटेल भरना होगा जैसे की आपका पैन कार्ड का नंबर उसके बाद आप जिस भी सिटी मैं रहते है वहां का पिन कोड उसके बाद आपका डेट और बिर्थ ये सब डिटेल को डालने के बाद आपको निचे Get Your Credit Score पर क्लिक करना है और अपना क्रेडिट स्कोर देखना है।

अब आप अपने क्रेडिट स्कोर को आसानी से देख सकते है और अगर आपका सिबिल स्कोर 750 के उपर होता है तो आपका सिबिल को अच्छा माना जाता है जिसे की आपको कहीं पर भी लोन मिल सकता है। 

सिबिल स्कोर या कहे क्रेडिट स्कोर ये सभी चीजें हमारे पहले के परफॉरमेंस के उपर बनता है इस लिए मेरी सलाह आपसे यही रहेगी की आप जब कभी भी कहीं से कोई लोन लेते है तो उसे समय से भरदे ताकि आपका सिबिल स्कोर बढ़िया बना रहे जिसे की आगे चल कर आप किसी भी बैंक मैं लोन के लिय अप्लाई करे तो आपको झट से लों मिल सके।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको यह जानकरी सिबिल स्कोर क्या होता है अच्छी लगी होगी और आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सिखने को भी मिला होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रह जाए तो हमें कमेंट मैं बता सकते है। आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इसकी जानकरी मिल सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *