कोर्ट मैरिज कैसे करे कोर्ट मैं शादी कैसे करे कोर्ट मैरिज हिंदी प्रोसेस हेल्लो दोस्तों आज हम सब एक बोहोत ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है जिसके बारे मैं आपको जानना बोहोत जादा जरूरी है। आपने अक्सर फिल्मों मैं टीवी पर यहाँ वहां लोगों को ये कहते हुए सुना होगा की कोर्ट मेरेज कर लेते है।

अगर आपको भी कोर्ट मेरेज के बारे मैं कोई भी जानकारी नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नही है आजके इस पोस्ट पर मैं आपको कोर्ट मेसेज क्या होता है कोर्ट मेरेज मैं शादी कैसे करते है उसके बारे मैं हर एक जानकरी देने वाला हूँ।

अगर एक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से शादी करना चाहते है तो उनके सामने दो तरह के ऑप्शन उपलब्ध होते है। पहला जिसमे वो अपने घर वालों को बता कर सारे रस्मों के साथ शादी कर सकते है और दूसरा की वो किसी भी Marriage Registrar ऑफिस मैं जा कर क़ानूनी तौर पर भी शादी कर सकते है।

कोर्ट मैरिज क्या होता है 

अगर कोई दो इंसान शादी करना चाहते है और उनके आगे किसी तरह का समस्या आ रही है। जैसे की उनके परिवार वाले इस शादी के लिए तयार नहीं है या उन दोनों लड़के लड़की की धर्म जाती अलग है या किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम आता है तो ऐसे मैं आप दोनों कोर्ट मैरिज ऑफिस मैं जा कर अपने मन मुताबिक शादी कर सकते है।

अगर कोई लड़का लड़की अपने मन मुताबिक शादी करना चाहता है तो वो कोर्ट मैरिज के ऑफिस मैं जा कर अपने सारे डॉक्यूमेंट जमा करके शादी कर सकते है।

भारत में कोर्ट मैरिज आमतौर पर होने वाली शादियों से बहुत अलग होती है। कोर्ट मैरिज बिना किसी पारंपरिक समारोह के कोर्ट में मैरिज ऑफिसर के सामने होता है। सभी कोर्ट मैरिज विशेष विवाह अधिनियम के तहत संपन्न की जाती हैं।

कोर्ट मैरिज किसी भी धर्म संप्रदाय या जाति के बालिग युवक-युवती के बीच हो सकता है। किसी विदेशी व भारतीय की भी कोर्ट मैरिज हो सकती है। कोर्ट मैरिज में किसी तरह का कोई भारतीय तरीका नहीं अपनाया जाता है। बस इसके लिए दोनों पक्षों को सीधे ही मैरिज रजिस्ट्रार के समक्ष आवेदन करना होता है।

कोर्ट मैरिज कैसे करते है ? 

अगर आप किसी लड़की के साथ या किसी लड़के के साथ शादी करना चाहते है और कोर्ट मैरिज करने के लिए जानकरी चाहते है तो आगे बताए गए स्टेप्स को फोलो करे।

  • कोर्ट मैरिज करने के लिए लड़के और लड़की दोनों को किसी भी मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस मैं जाना होता है.
  • मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस मैं जाने के बाद आपसे जो भी दस्तावेज मांगी जाती है आपको वो सभी दस्तावेज प्रोवाइड कराना पड़ेगा.
  • अब आपको अपनी सारी Formality को पूरा करना होता है.
  • सभी Requirement फुल फिल होनी चाहिए उसके बाद आपकी शादी को मान्यता मिलती है.

कोर्ट मैरिज के रूल्स कंडीशन क्या क्या है ?

वैसे तो अगर आप दोनों शादी करना चाहते है तो आपको कई चीजों के प्रूफ दिखने होते है वरना आपकी कोर्ट मैरिज को सही पूर्वक शादी नहीं मानी जाएगी इस लिए अभी मैं आपको कुछ कंडीशन के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसे आपको समझना जरूरी है।

  1. सबसे पहला जो रूल कहता है वो है की लड़के और लड़की दोनों Major Age के होने चाहिए मतलब की लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल की होनी चाहिए.
  2. दूसरी जो सर्त है वो ये है की लड़के और लड़की दोनों ही सिंगल होने चाहिए जैसे की कभी दोनों मैं से किसी ने भी शादी नहीं की होने चाहिए अगर शादी हुई भी थी तो उनका डाइवोर्स हुआ होना चाहिए.
  3. लड़के और लड़की दोनों के पास वैलिड डॉक्यूमेंट का होना बोहोत जरूरी है जिसे की उनका एड्रेस प्रूफ हो सके और साथ ही उनका जन्म का भी सही समय पता लगाया जा सके.
  4. अब जो रुल आता है वो रुल आता है की लड़की और लड़के के बिच मैं कोई भी खोनी का रिश्ता नहीं होना चाहिए जैसे की कोई किसी अपने ही रिश्तेदार मैं नहीं होना चाहिए.

कोर्ट मैरिज हिंदी प्रोसेस ?

चलिए अब हम ये जानते है की कोर्ट मैरिज करने का एक सही प्रोसेस क्या होता है आपको किस तरह एक कोर्ट मैरिज को करना होता है किस तरह से आप क़ानूनी तौर पर शादी कर सकते है।

सबसे पहले आपको कोर्ट मैं एक नोटिस देना होता है और ये बताना पड़ता है की आप किस लड़की के साथ कोर्ट मैरिज करना चाहते है उसके बाद वहां से आपको एक फोम दिया जाता है आपको उस फोम को भरना होता है और उसके साथ आपको अपनी आईडी भी लगा कर देनी होती है।

उसके बाद कोर्ट क्या करता है आपकी मैरिज की लिस्ट अपने नोटिस बोर्ड पर पब्लिश कर देता है ताकि किसी को कोई ऑब्जेक्शन है तो वो कोर्ट मैं आकर दर्ज करा सकता है।

ऑब्जेक्शन करने की भी सेपरेट रूल है ऐसा नहीं है की लड़के या लड़की के घर वाले आकर कीसी जाती या धर्म के नाम पर शादी नहीं कर सकते है। ऑब्जेक्शन करने के लिए भी कोई Valid प्रूफ दिखाना होगा तभी उनका ऑब्जेक्शन को एपरूव किया जायेगा जैसे की लड़के या लड़की का उम्र 18 या 21 वर्ष से कम हो या लड़की पहले कभी शादी सुदा हो ऐसे केस मैं ऑब्जेक्शन को एपरूव किया जाएगा।

जब सबकुछ सही होता है तो कोर्ट लड़के और लड़की को एक महीने के बाद बुला कर उनके कोर्ट मैरिज करके उनको कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको कोर्ट मैरिज कैसे करे ये जानकरी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं कोई और सवाल हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

 

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *