आजकल कई सारे यूजर अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप आइकॉन का साइज़ को बढ़ाना चाहते है लेकिन उनको ये नही पता की आखिर वो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मैं अपने डेस्कटॉप आइकॉन का साइज़ किस तरह बढ़ा सकते है। अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूज रहे हो तो आजका ये आर्टिकल आप ही के लिए है। इस पोस्ट पर मैं आप सभी से बात करने वाला हूँ की आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप का डेस्कटॉप आइकॉन का साइज़ किस तरह से बढ़ा सकते है।

Desktop Icon size increase Kare

अगर आपको छोटे आइकॉन देखना पसंद नही है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के सभी आइकॉन को आसानी से बढ़ा सकते है। अब अगर इसके अलवा आपका कोई और रीज़न भी हो सकता है जिसके कारन से आप अपने आइकॉन को बड़ा कर सकते है तो आइये स्टेप बाई स्टेप ये जाना लेते है की आप अपने आइकॉन को कैसे बड़ा कर सकते है।

वैसे तो किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप मैं किसी भी आइकॉन को चोटा या बढ़ा करना काफी जादा आसान ही लेकिन जो ही कंप्यूटर पहली बार यूज़ करते है उन्हें इसके बारे मैं पता नही होता है और इसे करना काफी आसान है आइये मैं आपको स्टेप्स के सहारे समझता हू।

Computer Laptop Main Icon Ka Size Kaise Badhaye ?

  1. डेस्कटॉप पर खाली जगह पर राइट-क्लिक करें।
  2. संदर्भ मेनू से दृश्य का चयन करें।
  3. बड़े आइकॉन, मीडियम आइकॉन या स्मॉल आइकॉन में से किसी एक को सिलेक्ट करें।

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के सभी आइकॉन का साइज़ बाधा सकते है। वैसे तो कइ सारे तरीके है जिसमे आपको अपने कण्ट्रोल पैनल के अन्दर जा कर आइकॉन का साइज़ को बढ़ाना होता है। लेकीन इस मेथड से आप बिना किसी परेशानी के अपने आइकॉन के साइज़ को बढ़ा सकते है।

आखरी सब्द 

उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकरी अच्छी लगी होगी आगा आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *