दुनिया की सबसे सस्ती जगह अगर आपको भी घूमना बोहोत जादा पसंद है और आगे भी घूमना चाहते है तो आजके इस पोस्ट पर हम आपको दुनिया की सबसे सस्ती जगह के बारे मैं बताने वाले है। कई सारे लोग घुमने के लिए किसी ऐसे जगह के बारे मैं सर्च करते है जो काफी जादा सस्ते हो और बजट मैं हो।

अगर आप भारत मैं रहते है तो आपके आसपास मैं कई सारे ऐसे देश है जो काफी जादा सस्ती है और आप इन जगह पर बड़ी आसानी से जा भी सकते है। इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आपको दुनिया की सबसे सस्ती जगह के बारे मैं बताने वाला हूँ जहाँ पर आप कम पैसे मैं आसानी से घुमने के लिए जा सकते है।

आज हमारे देश मैं लोगों के अन्दर भी घुमने फिरने को लेकर एक अलग सा जज्बा है इस लिए कई सारे लोग घूमना चाहते है लेकिन उनके पास इतना अच्छा बजट नहीं है जिसके कारण वो विदेश यात्रा कर सके। इसके लिए हमने आपके लिए पांच ऐसे जगह की लिस्ट तयार की है जो वाकई मैं सबसे सस्ती जगहों मैं से एक है।

दुनिया की सबसे सस्ती जगह ?

हम सभी भारत के लोग अपने जीवन मैं एक बार विदेश यात्रा जरूर करना चाहते है लेकिन जब हमें पता चलता है की हमरी देश की करेंसी उन देशों के करेंसी के आगे कुछ खास नहीं है। तब हम अपने विदेश यात्रा भूल जाते है लेकिन इस दुनिया मैं और भी कई सारे ऐसे देश मौजूद है जो हमारे करेंसी से भी काफी Low करेंसी है।

इस लिए अगर हम चाहे तो अपने जीवन मैं इन देशों मैं जा कर काफी कम पैसों मैं अपने विदेश यात्रा को सफल बना सकते है आइए एक एक करके उन सभी सस्ते जगहों के बारे मैं जानते है।

1: Vietnam 

विएतनाम वाकई मैं एक बोहोत ही सस्ता देश है यहाँ की जो लोकल करेंसी होती है वो हमारे भारत के रुपए के मुकाबले काफी कम होती है इस लिए इस जगह पर घुमने जाने के लिए हम भारत के लोगों को जादा पैसे खर्च करना नहीं पड़ता है। अगर आप कम पैसे खर्च करके किसी विदेश यात्रा करना चाहते है तो मेरे हिसाब से विएतनाम आपके लिए बढ़िया जगह होने वाला है।

विएतनाम अपने आप मैं एक बोहोत ही ख़ूबसूरत देश है और यहाँ के प्राकृतिक नेचुरल सुन्दरता की वजह से ही लोग यहाँ पर घुमने के लिए जाते है। अगर आप एक बजट ट्रिप करने के बारे मैं सोच रहे है तो मेरे ख्याल से आपको एक बार इस देश मैं जरूर विजिट करना चाहिए और यहाँ की सुन्दरता का आनंद लेना चाहिए।

2: Thailand

आपने इस देश का तो नाम पहले जरूर सुना होगा ये भी देश हम जैसे भारतीयों के लिए काफी सस्ता वाला देश है। अगर आप कम पैसे मैं विदेश यात्रा करना चाहते है तो थाईलैंड भी काफी सस्ता देश है जहाँ पर आप घुमने के लिए जा सकते है। हमारे भारतीय करेंसी के मुकाबले थाईलैंड की करेंसी थोड़ी सी ऊपर है पर उतना जादा भी नहीं है।

अगर आप इसकी करेंसी के बारे मैं जादा जानकरी हासिल करना चाहते है तो आप गूगल पर सर्च करके पता लगा सकते है की आजकी करेंसी की वैल्यू क्या चल रही है।

3: Maldives

आपने इस जगह के बारे मैं शायद पहले कभी नही सुना होगा लेकिन यह जागह किसी भी लड़के और लड़की के लिए सबसे बेहतरीन जगह मैं से एक है लोग यहाँ पर कई सारे अलग अलग देशों से घुमने के लिए आते है। अक्सर दुनिया भर के Couple अपने छुट्टियों को बिताने के लिए यही जगह चूस कर करते है।

इस जगह की खूबसूरती यहाँ के नेचुरल चीजें किसी का भी दिल को जीत लेगी यहाँ के समुन्दर इतने जादा प्यारे और खुबसूरत है जिसके कारण कोई भी यहाँ से वापस आने के बारे मैं नहीं सोचेगा।

4: Indonesia

अगर आप भारत के नागरिक है और एक विदेश यात्रा करना चाहते है तो आपके लिए इंडोनेशिया भी एक सबसे सस्ता देश होने वाला है।यहाँ कोई भी भारतीय बड़ी आसानी से कम से कम पैसे मैं भी घूम कर आ सकता है। इंडोनेशिया की जो करेंसी होती है वो हमारे भारत की करेंसी के मुकाबले काफी जादा होती है।

इसका मतलब अगर आप भारत का एक रूपए वहां लेकर जाते है तो आपको इंडोनेशिया की करेंसी के हिसाब से 200 इंडोनेशियन रुपिआह दिए जाएंगे इस वजह से आपको इंडोनेशिया कफी सस्ता पड़ता है।

5: Myanmar

मियानमार यह भी एक काफी सुन्दर और खुबसूरत देश है जहाँ पर आप सबसे सस्ते मैं घुमने के लिए जा सकते है। यहाँ पर आपको कई सारे टूरिस्ट प्लेसेस देखने को मिल जाएंगे जहाँ पर आप बोहोत आसानी से घूम कर आ सकते है यहाँ की करेंसी हमारे भारत के मुकाबले काफी लो करेंसी है।

अगर आप भारत का एक रूपए मियानमार मैं लेकर जाते है तो आपको बीस रूपए मियानमार क्यात मिलेगा मतलब इस देश मैं भारत का एक रूपए का वैल्यू बीस क्यात है। अगर आपके पास कम पैसे है और आप कम पैसे मैं कोई सामने के देश मैं घुमने के लिए जाना चाहते है तो मियानमार भी एक बेहतर जगह होने वाला है।

आखरी सब्द 

उम्मीद करता हूँ की आपको दी गई मेरी ये जानकारी दुनिया की सबसे सस्ती जगह अच्छी लगी होगी अगर आप किसी विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे है तो अपने सोच विचार करके इन सभी देशों मैं से किसी एक देश मैं घुमने के लिए जा सकते है। अगर आपके मन मैं कोई सवाल या सुझाव हो तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *