10th और 12th pass होने के बाद हर छात्र अपने सफल करियर के लिए एक अच्छे से कोर्स की तलाश करता है जिससे वह आगे सफलता प्राप्त करते सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। आज मैं आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाला जो पिछले कई सालो से चल रहा है और बहुत popular हो चुका है और जिसमें jobs vacancies भी बहुत ज्यादा आती है।

आजके समय मैं काफी सारे छोटे बड़े इंडस्ट्रीज मैं आईटीआई की डिमांड काफी जादा है और इस लिए अगर आप आजके समय मैं इस कोर्स आईटीआई करने के फायदे के बारे मैं जानना चाहते है तो इस पोस्ट पर आपको सभी जानकरी मिलने वाली है।

आईटीआई क्या है

आईटीआई कोर्स एक टेक्निकल ट्रेंनिंग कोर्स है जिसमे कई प्रकार की ट्रेड होती है जैसे: Electrician, Fitter, Stenographer, Copa, Welder, wireman आदि। आईटीआई एक बोहोत ही बड़ी ट्रेनिंग सेंटर है जहाँ कई सारे लोग टेक्निकल काम सिख कर कई सारे बड़े बड़े कंपनी मैं अच्छी पोस्ट मैं जॉब करते है।

यहाँ इन training institutes में बहुत सारे trades (subjects) जैसे की Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter इत्यादि विषयों में training प्रदान की जाती है।

ITI में Admission लेने की Eligibility Criteria क्या है?

चलिए अब जानते हैं की कैसे आप ITI में Admission ले सकते हैं. यूँ कहे की ITI Admission की eligibility criteria क्या होती है.

  1. इसमें Candidate को 10th Pass करा होना आवश्यक है वो भी किसी एक recognized board से. या कोई दूसरा exam जो की recognized हो 10th standard के समान।
  2. यहाँ पर candidate को कम से कम 35% aggregate secure करना आवश्यक होता है।
  3. वहीँ candidate की आयु 14 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए admission लेने के समय में।

आईटीआई कैसे करते है ?

आपको आईटीआई के किसी भी सेंटर मैं जाकर एडमिशन लेना है और आप जिस भी फ़ील्ड मैं एडमिशन लेना चाहते है उसमे एडमिशन लेकर पनी पढाई कर सकते है।

हम सबसे पहले यह जानेंगे कि हम iti कैसे करें तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप iti दसवीं और बारहवीं के बाद कभी भी कर सकते हैं।

Iti दो तरह के कॉलेज से किया जाता है पहला है NCVT और दूसरा है STVT अगर आप NCVT कॉलेज से अपने iti की कोर्स को पूरा करते हैं तो इसके मानयता पूरे देश  में होती है।

ITI की Course Duration कितनी होती है?

अगर आप जानना चाहते है आईटीआई पूरा करने में कितना समय लगता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह आपके कोर्स पर निर्भर करता है यह 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकता है।

ITI करने के बाद कौन सा Career चुनें?

अब एक बार आप लोगों ने ITI की पढाई पूरी कर ली. इसके बाद आपको कौन सा Career चुनना है, किसी career में ज्यादा विकल्प होते हैं, आपको कौन सा जॉब करना चाहिए इत्यादि।

ITI कर लेने के बाद आप किसी भी technical और non-technical sector में काम कर सकते हैं आपके expertise के हिसाब से. वैसे तो ITI Students के सामने बहुत से विकल्प होते हैं जैसे की Private Jobs, Government Jobs (सरकारी नौकरी), Apprenticeship या higher studies इत्यादि।

वहीँ इसमें आपको किस प्रकार क काम करना है, कितनी salary मिलेगी, कहाँ पर posting होगी ये सभी चीज़ें आपके Jobs पर ही निर्भर करते हैं. इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको ये article पढना होगा।

आईटीआई के फायदे ?

हमारे देश मैं कई सारे इंडस्ट्रीज एरिया है जिसके कारण हमारे देश मैं आईटीआई करने के कई सारे फायदे है जिसे की हर एक इंडस्ट्रीज को एक आईटीआई की जरूरत होती है।

आईटीआई करने के बाद में आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं। इस कोर्स में अलग- अलग प्रकार के ट्रेड होते। आईटीआई के सरकारी, प्राइवेट कॉलेज मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार के कोर्स प्रोवाइड करती है।

  • ITI course की अवधि 1-2 साल की होती है यानी ये कम समय मे ही पूरा हो जाता है।
  • ITI में कई तरह के ट्रेड होते है मतलब आपके पास कई विकल्प होगे तो आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स चुन सकते हैं।
  • इसका खर्च affordable होता है ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है।
  • आईटीआई पास युवाओं की भर्ती बड़ी संख्या मे निकलती है जिससे कोर्स पूरा होने पर आपको जल्दी ही रोजगार मिल जाता है।

क्या आईटीआई के बाद नौकरी मिलेगी?

टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बढ़ रहा है नई नई कंपनी और startup शुरु हो रहे है ऐसे में टेक्निकल युवाओं की आवश्यकता बढ़ रही है। हर साल भारतीय रेल्वे में आईटीआई होल्डर्स की हजारों भर्ती निकलती हैं।

इसके अलावा लगभग हर विभाग में Technician की जरूरत होती है। यानी अगर आप ITI कर लेते हैं तो आपको रोजगार मिलना तय है, कई बार कैंपस 3rd SEM के छात्रों को भी चयनित कर लेते हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है कि “अब IIT नहीं ITI है सदी की जरूरत।

आखरी शब्द 

आशा करता हूँ आपको आईटीआई के बारे मं काफी अच्छी जानकरी दे पाया हूँ अगर आपको इसे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो आप बिना किसी हीचकिचाहट के हमसे कमेंट के माध्यम से सवाल पूछ सकते है।

#आईटीआई क्या है, #आईटीआई कैसे करे, #आईटीआई के फायदे, #आईटीआई करने से क्या लाभ है, #ITI करने के बाद क्या करे?

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *