लॉकडाउन मैं क्या करे जबसे यह कोरोना वायरस आया है तबसे हम सभी को घर पर रहना पड़ता है हर किसी का बिज़नस डाउन होगया कई सारे लोगों के जॉब छूट गए आज वाकई मैं हम सब एक बोहोत बड़ी महामारी से जुज रहे है। अगर आप भी लॉकडाउन मैं घर पर बैठे हुए बोर हो रहे हो तो इस आर्टिकल पर हम आपको बताने वाले है की आखिर लॉकडाउन मैं क्या करे

अगर आपके सेहर मैं फिर से लॉकडाउन लगा है और आप घर पर बैठे बैठे बोर हो रहे हो तो इस कोरोना की घडी मैं कई सारे ऐसे चीजें है जिसे आप इस लॉकडाउन मैं कर सकते है। इस पोस्ट पर मैं आपको जितने भी टाइम पास के काम के बारे मैं बताने वाला हूँ वो सभी काम आपको आपके फ्यूचर मैं काफी हेल्प करेगा।

वैसे तो लॉकडाउन के समय को हम सही से यूज़ करे तो अपने लाइफ मैं काफी कुछ कर सकते है। क्यों की इंसान को समय मिलने पर वो काफी कुछ सोचता है और उसके ऊपर अमल करता है। इस लिए लॉकडाउन के कारण हमें घर पर रहने का मौका मिलता है और इस समय को हम सही से Utilize करे तो अपने लाइफ मैं काफी कुछ कर सकते है।

लॉकडाउन मैं क्या करे ?

अगर आप अपने स्किल को बढ़ने के लिए कुछ करना चाहते है तो यह समय आप सभी के लिए सबसे बेस्ट समय है क्यों की इस समय मैं आपको किसी तरह के कोई काम कोई जॉब मैं जाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपको कोई स्किल सीखना है तो यह लॉकडाउन का समय सबसे बढ़िया समय है।

जब इंसान के पास समय होता है तब वो उस समय को सही जगह इस्तेमाल करके अपने अन्दर काफी सारे नए नए स्किल को बाधा सकता है जो उसे उसके पुरे जीवन भर मैं काम देगा। इस लिए आपको भी मैं कहना चाहूँगा की अगर आपके देश मैं आपके राज्य मैं आपके सहर मैं लॉकडाउन लगा हुआ है तब आपको भी अपने अन्दर खूब सारा जानकारी रखना चाहिए।

1: मूवी देखिए

हम सभी लोग मूवी काफी पसंद से देखा करते है और कई लोगों का यह कहना होता की वो अपने काम धाम मैं बिजी रहने के करण मूवी नहीं देखा करते है। अगर आप लॉकडाउन मैं घर पर ही है तो यह समय आपके लिए मूवी का प्लान काफी बढ़िया हो सकता है और मूवी देखने से हमें भी कई तरह की अच्छी स्किल्स सिखने को मिलती है।

2: ऑनलाइन काम करे

अगर आपको पैसे कमाने का जूनून है तब आप भी इस लॉकडाउन को पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन कई सारे ऐसे काम होते है। जैसे की फ्री लांसिंग, ब्लॉग, यूटयुब, एंड्राइड एप, और भी कई सारे ऑनलाइन काम है जिसे आप इस लॉकडाउन के समय मैं सिख सकते है और पैसा कामा सकते है।

3: बुक्स पढना 

अब अगर आपको बुक्स पढना पसंद है और आप अपने जॉब या काम के कारण से पढ़ नहीं पाते है तो अब इस लॉकडाउन मैं आप अपने वो सभी बुक्स को बिना किसी परेशानी के पढ़ सकते है। यह भी सबसे बढ़िया आदत है जिसे की आप अपने अन्दर काफी सारे स्किल्स को बढ़ा सकते है।

4: एडवेंचर करे 

आप सबको याद होगा कि हम सब अपने बचपन मैं कितने शरारतें किया करते थे कभी किसी के साथ भी किसी भी नदी जंगल खेल कूद  जहाँ मर्जी वहां घुमा करते थे और काम के बाद हमारे पास इन सभी कामों के लिए समय ही नहीं है। आज लॉकडाउन होने के बाद हमारे पास फिर से वो समय आगया है की हम अपने दोस्तों को इक्कठा करके वो सभी पल को फिर से जी सकते है।

5: अपने घर वालों को टाइम दे

जब हम काम करने लगते है तब हमारे पास वाकई मैं समय नहीं बचता है की हम अपने घर वालों को सही से टाइम दे सके इस लिए इस लॉकडाउन मैं आप अपने वो सारे एक्टिविटी भी करे लेकिन उसके साथ ही अपने घर वालों के दुःख को सुख को सुने समझे। इससे आपको अपने गहर के बारे मैं काफी कुछ पता चलेगा और जानने को मिलेगा।

6: कुकिंग करे

अगर आपने अपने लाइफ मैं कभी खाना नहीं बनाया है तो इस चीज़ का एक्सपीरियंस जरूर करे क्यों की खाना आजके समय मैं हर एक इंसान को बनाना आना चाहिए ताकि उसे कभी परेशानी न हो। आपको कुकिंग मैं इंटरेस्ट आएगा और आपको अलग अलग डिश बना कर खाने मैं भी अच्छा लगेगा।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको यह लॉकडाउन मैं क्या करे जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं भी कुछ अलग Thoughts आते है तब आप हमें अपनी राय कमेंट मैं शेयर जरूर करे। और आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी लॉकडाउन मैं क्या करे इस विषय से सम्बंदित कोई परेशानी ना आए।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *