हेल्लो दोस्तों फोटोग्रफर कैसे बने-How to become photographer क्या आप भी एक फोटोग्रफर बनना चाहते हो क्या आप भी जानना चाहते हो की एक फोटोग्रफर कैसे बने तो आजके इस पोस्ट पर मैं आपको इसी के बारे मैं बताने वाला हूँ की आप एक फोटोग्राफर कैसे बन सकते हो।

फोटोग्राफी एक ऐसा क्षेत्र है जो हमेशा शोक से शुरू होता है और धीरे धीरे बेहतरीन करियर बन जाता है। फोटोग्राफी पूरी तरीके से स्किल बेस करियर है अगर आपको इस क्षेत्र मैं दिल चस्पी है तो आगे जा कर आपका एक बोहोत ही बढ़िया करियर बन सकता है।

आजसे पहले फोटोग्राफर को सिर्फ शादी के घरों मूवी किसी भी इवेंट पर बुलाया जाता था की वो मॉडल की एक अच्छी सी तस्वीर ले सके लेकिन आजके समय मैं एक फोटो ग्राफर की जरूरत हर एक क्षेत्र मैं होती है। लेकिन आजके समय मैं एक फोटो ग्राफर की जरूरत सभी फ़ील्ड जैसे मास्क मीडिया, एडवरटाईजमेंट, न्यूज़ मैगज़ीन, इ-कॉमर्स पर होती है।

आज इसमें कोई डाउट नहीं है की इसमें एक बढ़िया फ्यूचर नहीं है आने वाले समय मैं इसकी डिमांड कई गुना बढ़ने वाली है इस वजह से आज मैं आपसे बात करने वाला हूँ की आप एक फोटोग्राफर कैसे बन सकते हो।

आजकल कई लोग फोटोग्राफी मैं रूचि रखते है और समय के साथ ये एक पोपुलर करियर आप्शन भी बनता जा रहा है क्यों की बड़े बड़े कंपनी अपने मैगजीन के फ्रंट पेज के लिए एक फोटोग्राफर की मदत लेते है। हर कंपनी चाहती है की उनका जो मैगज़ीन का कवर फोटो रहे वो एकदम नेचुरल रहे इस वजह से एक फोटोग्राफर की डिमांड आजके समय मैं जादा है।

फोटोग्राफी क्या होता है-What Is Photography Hindi ?

फोटोग्राफी कैमरे का उपयोग करके चित्र बनाने का एक तरीका है। कैमरा का उपयोग करके चित्र बनाने वाले व्यक्ति को फ़ोटोग्राफ़र कहा जाता है। कैमरे का उपयोग करके बनाई गई तस्वीर को एक तस्वीर या फोटो कहा जाता है। 20 वीं शताब्दी में अधिकांश फोटोग्राफी फोटोग्राफिक फिल्म पर थी और 21 वीं में अधिकांश डिजिटल कैमरों का उपयोग करते होंगे।

फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमे विसुअल कमांड के साथ टेक्निकल जानकरी की भी काफी जादा जरूरत होती है फोटोग्राफी के जरिए एक व्यक्ति के अन्दर की छुपी हुई कला बहार आती है। आज आप किसी भी सिचुएशन को बस एक फोटोग्राफी के जरिए दर्शा सकते हो और लोगों को दिखा सकते हो।

आजकल आपने देखा होगा की कई लोग कई तरह के आश्चर्य जनिक फोटो को खीच कर अपने सोशल मीडिया और अपने इन्स्टाग्राम के अकाउंट मैं अपलोड करके उसे लाखो रूपए मैं बेच रहे है। इस लिए आज इसे सिर्फ शोक के नज़र से नहीं देखा जाता है बल्कि इसमें एक बेहतरीन करियर को भी देखा जाने लगा है।

फोटोग्राफर कैसे बने-How To Become Photographer ?

एक फोटोग्राफर बनने के लिए आपको फोटोग्राफी से सम्बंदित सभी तरह की जानकरी रखनी बोहोत जरूरी है। फोटोग्राफी कोई बच्चों का खेल नहीं जिसे की सभी लोग आसानी से कर पाएंगे इस लिए सबसे पहले आपको फोटोग्राफी से रिलेटेड काफी कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकरी रखनी होगी तभी आप एक फोटोग्राफर बन सकते हो।

1. कैमरा कैसे काम करता है ?

जब आप एक फोटोग्राफर बनने जाते हो तो आपके पास सबसे पहले जो जानकरी अच्छी समझ होनी चाहिये वो है कैमरा की जानकरी होनी चाहिए कई लोगों को कैमरा के Lance, Megapixel, Image quality, RAW mode, Manual focus इन सभी के बारे मैं पता नहीं होता है। तो आपको भी कैमरा के बारे मैं काफी कुछ सीखना समझना होगा।

2: फोटोग्राफर बेसिक जानकारी रखे ?

आपको एक फोटोग्राफर बनने से पहले उसके सभी बेसिक जितने भी काम होते है या जानकरियां होते है उन सबको जानना सीखना पड़ेगा क्यों की अगर आपके पास इन सबके बारे मैं जानकारी नहीं होगी तो आप एक फोटोग्राफर नहीं बन सकते हो। हो सके तो आप किसी तरह का फोटोग्राफी का कोर्स भी कर सकते है।

3: कुछ क्रिएटिविटी करे ?

एक फोटोग्राफर का काम यही होता है की वो नए नए डिजाईन का अद्भुत और आश्चर्य तस्वीर निकले और उस फोटो को दुनिया भर मैं लोग देखते है पसंद करते है। आपको भी अपने दिमाग को थोडा हटके बनाना होगा दूसरों से अलग सोचना होगा तभी आप एक फोटोग्राफर कहला पाओगे।

4: दुसरें फोटो ग्राफर के फोटो को ऐनालाइस करे ?

अगर आपको कुछ सोचने समझने मैं कुछ परेशानी आ रही है तो आप दुसरे के फोटो को देख कर एक अनुभब ले सकते है की उसने इस फोटो को किस एंगेल से लिया होगा। कई बार ऐसा होता है की हमें दूसरों के प्रोजेक्ट को देखने के बाद एक आईडिया मिलता है और उस आईडिया की वजह से आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन सकते हो।

Top 10 Colleges for Photography Colleges in India ?

अगर आप किसी भी चीज़ के ऊपर अपना करियर स्टार्ट करना चाहते है तो आपको सिक्षा की काफी जादा आवश्यक होगी इस लिए इंडिया मैं फोटोग्राफर के ऊपर कई सारे डिग्री कॉलेज है। जिसमे एडमिशन लेकर आप अपना जो भी फोटोग्राफी से सम्बंदित पढाई होती है वो पूरी कर सके और एक बेहतर फोटोग्राफर बन सके।

  • Delhi College of Photography
  • Light and Life Academy
  • Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University, Hyderabad
  • AJ Kidwai Mass Communication Research Center
  • Asian Academy of Film and Television
  • Osmania University
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • Sir JJ Institute of Applied Arts
  • The Indian Institute of Digital Art and Animation
  • National Institute of Photography

अगर आप फोटोग्राफी से सम्बंदित पढाई करते हो तो आपको काफी कुछ सिखाया जाता है और इसमें आपको मार्केटिंग के बारे मैं भी सिखाया जाता है ताकि आप अपने Clint के साथ अच्छी तरीके से बिज़नस डील कर सके।

फोटोग्राफी के लिए मिनिमम पढाई कितनी चाहिये ?

अब किसी भी काम को करने के लिए आपको बेसिक पढाई पूरी करनी जरूरी है। आप कम से कम 12th क्लास पास करें उसके बाद आप अलग से किसी कोर्स को करने के साथ ही आप फोटोग्राफी को भी कर सकते है। क्यों की आपको एक मिनिमम पढाई करनी काफी जरूरी है तभी आपको एक लर्निंग मिलती है।

अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते है तो आपको 12th के बाद कोई प्रोफेशनल कोर्स करना होगा और अगर आप इस फ़ील्ड मैं आना चाहते है तो आपको किसी न किसी कोर्स को करना होगा। साथ ही आपको कुछ टेक्निकल नोलेज का भी ज्ञान होना काफी जरूर्री है।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी फोटोग्रफर कैसे बने अच्छी लगी होगी अगर आपको फोटोग्राफर बनने से सम्बंदित कोई भी कीसी भी तरह का सवाल पूछना हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पुच सकते है। आपको ये आर्टिकल कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *