आज मैं आप सभी से एक बोहोत ही जरूरी टॉपिक के बारे मैं बात करने वाला हूँ की आखिर Speed Post क्या होता है, Speed Post कैसे करते है अगर आप भी इस विषय के बारे मैं जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

आज कई सारे ऐसे लोग है जिनको स्पीड पोस्ट के बारे मैं कोई आईडिया नहीं है लेकिन आजके इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप सभी  आसानी से जान पाएंगे की एक स्पीड पोस्ट क्या है और कैसे काम करता है।

आपने पहले सुना होगा की (डाकिया डाक लेकर आया) आज से कुछ साल पहले जब हमें इंडियन स्पीड पोस्ट की सेवा कुछ खास नहीं थी लेकिन आज Indian Post ने अपने ऊपर काफी जादा सुधर किया है आइए हम सभी इस बारे मैं थोरा विस्तार से समझते है।

Speed Post क्या है ?

भारत में स्पीड पोस्ट की सुरुआत सन 1986 में हुई थी। और आज इन 30 सालों में Indian Postal Service ने अपने अन्दर बहुत सुधार की है। यह भारतीय डाक विभाग स्पीड पोस्ट (India Postal Department) की Service है।

स्पीड पोस्ट यह एक सर्विस है जो पब्लिक के लिए है जिसके जरिये लोग अपने कुछ सामान को किसी एक जगह से दुसरे जगह पोहोचाने के समय इस्तेमाल करते है।

जहाँ नार्मल डिलीवरी सर्विस आपके सामान को पोहोंचाने के लिए 7 से 8 दिन का समय लेती है, वहीँ Speed Post सर्विस 2 से 3 दिन के अन्दर आपका सामान डेलेवर करता है। इस लिए स्पीड पोस्ट सर्विस इतना पोपुलर और लोक प्रिय है।

Speed Post की सबसे जादा खासियत की बात ये है की इसमें आपको ऑनलाइन ट्रैकिंग करने की सुविधा दी जाती है, जो इसे बाकि सभी पोस्टल सर्विस से काफी अलग बनाती है। जब आप स्पीड पोस्ट सर्विस का इस्तेमाल करते हो तब आपको एक Tracking Number दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से ट्रैक कर सकते हो।

 

Speed Pos कैसे करते है ?

आजकल भारत में कई कूरियर कंपनियां हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैकेज वितरित करती हैं लेकिन भारतीय डाकघर यानि के Speed Post के माध्यम से एक कूरियर भेजना सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। दो तरीके हैं जिनके माध्यम से आप एक कूरियर, स्पीड पोस्ट और पंजीकृत पोस्ट भेज सकते हैं। स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग सुविधा के माध्यम से, आप अपने कूरियर की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं।

कूरियर भेजने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने अपना कूरियर ठीक से पैक कर लिया है। जैसा कि कोई भी प्रतिष्ठित कूरियर सेवा पैकेजिंग के बिना आइटम नहीं लेगी क्योंकि यह आपके आइटम के साथ-साथ अन्य वस्तुओं को ले जाने के लिए एक बड़ा जोखिम है। आइए स्टेप्स बाई स्टेप्स जानते है की आप स्पीड पोस्ट कैसे कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप एक अच्छा सा लिफाफा या कहे Envelop ख़रीदे उसमे आपको अपना Latter लिखना होगा जिसे आपको जो भी भेजना है।

Step 2: अब आपको उस व्यक्ति का नाम नंबर प्रॉपर एड्रेस लिखना होगा साइड मैं सभी चीजें एक दम सही से और ध्यान से भरे ताकि आपका सारा इनफार्मेशन सही हो और आपका कूरियर जल्दी से बिना कीसी प्रॉब्लम के पोहोंच सके।

Step 3: आपको सभी डिटेल काफी ध्यान से भरना होगा जैसे ( Name, Address, Mobile Number, State, Pin code etc) और कई तरह की डिटेल आपको अपने जरूरत के हिसाब से भरनी होती है.

Step 4: अब आपको लिफाफे को काउंटर के कर्मचारियों को सौंप देंना है। वह वजन करके के आपको उसका जो भी किराया लगता है उसके अनुसार दर की गणना करेगा।

Step 5: अब आपको काउंटर के कर्मचारि एक Shipment Attach लगा कर देगा जिसे आपको काफी संभाल कर रखना होगा क्यों की इसी से आपकी पहचान होगी।

आपका कूरियर अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगा। ट्रैकिंग नंबर के साथ, आप अपने शिपमेंट की प्रगति की निगरानी हर तरह से कर सकते हैं। इसके अलावा, एंड्रॉइड सॉफ़्टवेयर वाले स्मार्टफ़ोन “पोस्ट इन्फो” स्थापित कर सकते हैं जो स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पोस्ट या किसी भी डाक सेवाओं के डाक शुल्क की गणना करने में मदद करता है।

Speed Post को ट्रैक कैसे करें ?

अब ऊपर मैंने आपको बताया की आप स्पीड पोस्ट कैसे कर सकते हो अब हम ये जानते है की आप अपने स्पीड पोस्ट की रिपोर्ट को कैसे ट्रैक कर सकते है। दरअसल आजकल कई लोगों के एटीएम (ATM) कार्ड भी स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे जाते है और ऐसे मैं कई लोग जब अपने बैंक जाते है तो उनको वहां पर एक ट्रैकिंग आईडी दे दिया जाता है।

अब कई सारे यूजर को ये नहीं पता होता है की आखिर ये ट्रैकिंग आईडी का उनको करना क्या है किस वेबसाइट पेज पर जा कर उनको उनके एटीएम कार्ड का डिटेल देखने को मिल सकता है।

  1. सबसे पहले आपको Indiapost.gov.in पर जाना होगा.
  2. अब आपको राईट साइड मैं एक Consignment Number पूछ जाएगा उसपर आपको अपना Tracking code डालना होगा.
  3. आपको साइड मैं निचे की और Captcha को भी भरना होगा.

अब आप अपने स्पीड पोस्ट से जुडी सबी जानकरी इस वेब पेज पर आसानी से देख सकते है और ये इनफार्मेशन आपको पूरी तरीके से एक्यूरेट देखने को मिलता है। क्यों की ये कोई 3rd पार्टी की वेबसाइट नहीं है बल्कि ये स्पीड पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट है।

आखरी सब्द

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरी दी गई जानकरी स्पीड पोस्ट क्या है कैसे करते है इसकी जानकरी आप सभी लोगों को काफी अच्छी लगी होगी अब आप सभी को स्पीड पोस्ट से सम्बंदित कभी कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आपके मन मैं अभी भी स्पीड पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव हो तो हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *