आजके समय मैं अगर आपको यूटूयुब से पैसा कमाना है तो आपको 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा और साथ ही आपके चेनल पर 1000 सब्सक्राइबर भी होना जरूरी है तभी आपका चैनल पैसा कमाने के लिए तयार हो सकता है|

लेकिन चार हज़ार घंटे का वाच टाइम को लेकर काफी लोगों के मन मैं कई तरह के सवाल होते है जिसके बारे मैं उनको कोई जवाब नहीं मिल पाता है|

इस पोस्ट मे मैं आपको चार हज़ार घंटे से जुडी सभी तरह की जानकारी देने की कोसिस करूंगा जिससे की आपको सबकुछ अच्छे से समझ आ सकते|

अब मैं आपको चार हज़ार घंटे से जुडी कुछ जरूरी बातें बता रहा हूँ जिससे आपको अच्छे से सुनना है ओर समझना है ताकि आपको आगे चल कर किसी भी तरह का कोई परेशानी न आए|

1# Point

सबसे पहले हम बात करते है की कई लोग क्या करते है की किसी की भी विडियो को उठा कर अपने चैनल पर डाल देते है और उनका चैनल पर जब चार हज़ार घंटे का watch टाइम पूरा होता है|

तब उनका यूटूयुब चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाता है क्यों की यूटूयुब की यही पालिसी है की आपके चैनल पर आपका ही वौइस् Voice होना चाहिये और आपका ही फेस होना चाहिये तभी आपका चैनल मोनेटाइज हो पायेगा|

2# Point

अब मैं आपको जो बातें बताने वाला हूँ उसे आप जरा ध्यान से समझे क्यों की येही वो confusion है जहाँ पर कई सारे लोगों को परेशानी आती है और वो युटूयुब की पालिसी को अच्छे नहीं समझ पाते है|

जब कोई नया यूटूयुब क्रिएटर आता है तो उससे चार हज़ार घंटे का वाच टाइम और एक हज़ार सब्सक्राइबर पुरे करने होते है पिछले 365 दिनों मै यानि पिछले एक साल मैं आपको ये कॉनडिसन को पूरा करना होता है|

लेकिन यहाँ पर कई लोगों के मन मैं कई तरह के सवाल आते है की हमारा चैनल तो 2 साल पहले बना था क्या हमारा चैनल मोनेटाइज हो सकता है|

यहाँ पर मैं आपको एक बात क्लियर कर देना चाहूँगा की आपका चैनल कभी भी बनाया गया हो उससे फर्क नहीं पड़ता है| आपको बस पिछले एक सालों मैं 4 हज़ार घंटे का वाच टाइम और 1 हज़ार सब्सक्राइबर को पूरा करना होता है|

आपको ये नहीं देखना है की मैंने तो चैनल 5 साल पहले बनाया था क्या मैं चैनल को मोनेटाइज कर सकता हूँ आपको बस अपने चैनल मैं विडियो डालना है और मोनेटाइज से पहले ये सभी कांडिसन पुरे करने होते है|

3# Point

अब मैं आपको बताने वाला हूँ की अगर आप अपने चैनल मैं लाइव स्ट्रीम Live Stream करते हो तो क्या उसका वाच टाइम आपके साथ जुड़ेगा या नहीं जुड़ेगा तो यहाँ पर मैं सबसे पहले एक बात क्लियर कर देना चाहता हूँ|

अगर आप लाइव स्ट्रीम करते हो और उसमे अपना फेस नहीं लाते हो तो ऐसे मैं आपका मोनेटाइज को लेकर प्रॉब्लम आ सकता है क्यों अगर आप फालतू के लाइव स्टीम करते हो जिससे की लोगों की किसी भी तरह से मदत नहीं होती है|

तो ऐसे मैं आपको वाच टाइम तो मिल जायेगा लेकिन जब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए जायेंगे तब आपको किसी तरह का प्रॉब्लम देखने को मिल सकता है|

क्यों की मोनेटाइज मैं policy है की आपका ओरिजनल कंटेंट होना बोहोत जरूरी है तभी आपका चैनल यहाँ पर मोनेटाइज हो सकता अगर आप किसी तरह का गलत काम करते हो तो आपका चैनल रिजेक्ट भी हो सकता है|

आखरी सब्द 

तो ये थी कुछ जरूरी बातें जो आपको जानना काफी जरूरी है लगभग सभी नए यूटूयुब क्रिएटर को इसके बारे मैं पता नहीं होता है और वो गलती कर बैठते है| तो अगर आपका किसी तरह का सवाल है मोनेटाइज से सम्बंदित तो हमें निचे कमेंट बॉक्स मैं कमेंट करें|

 

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *