यूटयुब का मालिक कौन है ये एक बोहोत ही इंट्रेस्टिंग सा सवाल है आज हर कोई यूटयुब का इस्तेमाल करता है। ऐसे मैं कई लोगों को ये जानने मैं काफी दिलचस्पी होती है की आखिर मैं यूटयुब की शुरुआत किसने की थी यूटयुब को कब और किसने बनाया था अगर आप भी इन सभी चीजों के बारे मैं जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।

यूटयुब आज एक बोहोत बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन चूका है तो हमें ये जानना काफी जरूरी है की आखिर इसकी शुरुआत किसने और कब की थी आज हम यूटयुब के मालिक के बारे मैं अच्छी तरीके से जानने वाले है।

क्या आपने कभी ये जानने की कोसिस भी की है की आखिर आप दिन भर जिस YouTube का इस्तेमाल करते है आखिर उसके पीछे की असल कहानी क्या है कैसे आज YouTube इतना बड़ा और पोपुलर विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म कैसे बन गया है। आजके इस पोस्ट पर हम आपको इन सबके बारे मैं विस्तार से बताने वाले है।

यूटयुब का मालिक कौन है ?

अगर आपको सीधे तौर ये जानना है कीयूटयुब का मालिक कौन है तो इसका जवाब है की यूटयुब का मालिक Google है. हो सकता है की आपने इसके बारे मैं पहले कहीं पर किसी फ्रेंड से सुना होगा लेकिन जब YouTube की शुरुआत हुई थी तब ये गूगल का नहीं था बल्कि इसे बनाने वाले कोई और लोग थे आज भले ही YouTube का मालिक गूगल जरूर है लेकिन गूगल ने यूटयुब को नहीं बनाया है।

गूगल आज यूटयुब का एक Subsidiary Company है जिसका मतलब कई सारे चीजों मैं बदलाव पालिसी एफिलिएट जैसे सभी बदलाव के कार्य ये सब्सिडियरी कंपनी करती है।

सबसे पहले YouTube को तीन लोगों ने मिल कर के बनाया था जिनका नाम (Chad Hurley, Steve Chan, Jawed Karim) है। इन्होने युटयुब को सबसे 2005 मैं बनाया था और कुछ समय के बाद ही यूटयुब इतना जादा पोपुलर होगया की साल 2006 मैं Google ने इसे पुरे 1.65 Billion Doller मैं खरीद लिया।

ये तीन लड़के उस समय मैं PayPal के कंपनी मैं जॉब करते थे और जब PayPal कंपनी को eBay ने खरीद लिया तब इन तीनों का जॉब चला गया था तभी इन्होने YouTube की शुरुआत की थी जिसे आप आप सब इस्तेमाल करते है।

यूटयुब की शुरुआत कैसे हुई थी ?

जैसा की मैंने आपको बताया ये तीन पेपाल मैं जॉब करते थे और एक दिन इनके घर पर कोई पार्टी को सेलिब्रेट किया गया था। और एक विडियो को अपने किसी दोस्त को भेजना चाहते थे लेकिन उस समय कोई साधन न होने के कारण उनका विडियो एक जगह से दुसरे जगह शेयर नहीं हो पा रहा था और ये इनके लिए एक बोहोत बड़ी प्रॉब्लम होगी थी।

इन्होने इस बात को गहराई से सोचा की इस दुनिया मैं मोबाइल फोन तो सबके हाथ पर होता है और कई लोग अपने मोबाइल पर कई सारे ऐसे विडियो को रिकॉर्ड करते होंगे लेकिन दुनिया के साथ उसे शेयर नहीं कर पाते है।

तभी इन तीनों ने मिलकर कुछ ऐसे आईडिया को निकाला जिसे की लोगों की ये प्रॉब्लम दूर हो सके ऊपर से ये सभी को इन्टरनेट वेब पेज कोडिंग सबके बारे मैं अच्छी जानकरी भी थी क्यों की ये पहले PayPal मैं जॉब करते थे।

अब उन्ही आईडिया से इन सबने एक ऐसा वेबसाइट को बनाया जहाँ पर लोग अपने विडियो को शेयर कर सकते है और दुसरे लोग उनके उस विडियो को देख भी सकते है। इन सबके बाद इन्होने एक वेबसाइट बनाया जिसका नाम YouTube.com रखा और आज ये दुनिया का सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन गयाऔर इस तरह से युटयुब की शुरुआत हुई थी।

यूटयुब का हेड ऑफिस कहाँ पर स्थित है ?

यूटयुब एक अमेरिकन कंपनी है इसके कारण इसका जो हेड ऑफिस है वो अमेरिका के San Bruno, California, United States मैं स्थित है।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी यूटयुब का मालिक कौन है और यूटयुब को किसने बनाया था यूटयुब की शुरुआत कब हुइ थी इन सबके बारे मैं अच्छीजानकरी मिल गई होगी अगर आपको कोई और जानकरी या सवाल पूछना हो तो आप हमसे कमेंट के सहारे पूछ सकते है।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *