नमस्कार आजके इस पोस्ट पर मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की यूटयुब लाइव स्ट्रीम क्या है यूटयुब लाइव स्ट्रीम कैसे करते है अगर आपको यूटयुब लाइव स्ट्रीम के बारे मैं कोई भी जानकरी नहीं है तो इस पोस्ट को आज आप पूरा जरूर पड़े ताकि आपको यूटयुब लाइव स्ट्रीम के बारे मैं पूरी जानकरी मिल सके।

हम सभी जानते है की यूटयुब कितना जादा पोपुलर विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है इस लिए आए दिन यूटयुब पर काफी सारे एक्स्ट्रा फीचर को लाया जाता है। YouTube Live Stream भी यूटयुब का एक फीचर है जिसे आज लाखो करोडो लोग इस्तेमाल करते है और अपने चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम करते है।

यूटयुब लाइव स्ट्रीम क्या है ?

YouTube लाइव वास्तविक समय में अपने समुदाय तक पहुंचने के लिए रचनाकारों के लिए एक आसान तरीका है। चाहे कोई घटना हो, कक्षा को पढ़ाना या कार्यशाला की मेजबानी करना, YouTube में ऐसे उपकरण हैं जो लाइव स्ट्रीम प्रबंधित करने और वास्तविक समय में दर्शकों के साथ बातचीत करने में सहायता करेंगे।

आप यूटयुब लाइव स्ट्रीमिंग निर्माता वेब कैमरा, मोबाइल या एनकोडर स्ट्रीमिंग या किसी भी अन्य कैमरा के माध्यम से YouTube पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

अगर आप अपने यूटयुब चैनल के माध्यम से अपने सब्सक्राइबर के साथ जुड़ना चाहते हो तो इस केस मैं आप अपने चैनल के जरिये लाइव स्ट्रीम करके अपने सब्सक्राइबर के साथ लाइव जुड़ सकते है।

नॉर्मली आप विडियो डालते हो और आपके सब्सक्राइबर आपके विडियो देखते है लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह पर होते हो जहाँ पर आपके पास समय नहीं होता है की आप विडियो बना सके तो ऐसे मैं आप अपने चैनल मैं लाइव स्ट्रीम करके अपने ऑडियंस को बता सकते है जो कुछ भी बताना चाहते है।

यूटयुब लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए जरूरी चीजें ?

अगर आप अपने चैनल के जरिए यूटयुब पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बोहोत जरूरी तभी आप अपने चैनल के द्वारा लाइव स्ट्रीम कर सकते है।

  • आपको अपने यूटयुब के चैनल पर कम से कम एक हज़ार सब्सक्राइबर रखना होगा तभी आप अपने चैनल के जरिये युटयुब लाइव स्ट्रीम कर सकते है।
  • इसके अलावा भी आपका चैनल का ओनरशिप Verified होना चाहिए तभी जा कर आप अपने चैनल से लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।

इन बातों का खास ध्यान दे की अगर आप अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते है तो आपको इन दोनों कंडीशन को पूरा करना होगा अब चलिए स्टेप्स देख लेते है की आप अपने चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम कैसे कर सकते है।

यूटयुब लाइव स्ट्रीम कैसे करते है ?

मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों मैं लाइव स्ट्रीम कैसे करते है इसके बारे मैं बताने वाला हूँ क्यों की आम तौर पर लोग हर जगह अपने कंप्यूटर को लेकर नहीं जा सकते है लेकिन मोबाइल आपके साथ हर वक़्त मौजूद होता है। अब कई लोग कंप्यूटर से भी लाइव आना चाहते है इस लिए कंप्यूटर पर भी लाइव कैसे करते है वो भी जानना जरूरी है।

मोबाइल से लाइव स्ट्रीम कैसे करते है ?

अगर आप अपने मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ यूटयूब के एप्लीकेशन मैं जाना है और आप आसानी से लाइव स्ट्रीम कर सकते है।

स्टेप :1

सबसे पहले आपको अपने यूटयुब के एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और ऊपर के साइड मैं आपको एक विडियो कैमरा का आइकॉन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इस आइकॉन पर क्लिक करेंगे तब आपको Live करके ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना होगा अब आपको कुछ एक्सेस मांगेगा आपको परमिशन को allow करदेना है। ये एक्सेस आपका कैमरा और माइक्रो फोन का एक्सेस मांगता है जिसे की सभी चीजें ओपन हो सके।

अब सारी चीजें होगई इसके बाद आपको टाइटल डालने को कहा जाएगा और आप चाहे तो डेसक्रिपसन भी एड कर सकते है और आप अपने चैनल से लाइव हो जाएंगे फिर आपके सब्सक्राइबर आपके ऑडियंस आपको लाइव देख पाएंगे।

लैपटॉप से लाइव स्ट्रीम कैसे करे ?

अब कई सारे लोग इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है की Laptop se live stream kaise kare अब मैं आपको लैपटॉप से लाइव स्ट्रीम करने के बारे मैं बताने वाला हूँ।

स्टेप :1

सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र मैं YouTube के वेबसाइट को ओपन करे उसके बाद आपको ऊपर की साइड एक विडियो कैमरा का आइकॉन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।

अब आपको Go Live का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है और फिर अपना माइक्रोफोन और कैमरा का परमिशन देना है उसके बाद आप फिर से टाइटल डेसक्रिपसन डालना है और आप लाइव आसानी से जा सकते है। इस तरह से आप अपने यूटयुब चैनल के जरिये लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी यूटयुब लाइव स्ट्रीम क्या है यूटयुब लाइव स्ट्रीम कैसे करते है काफी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं इस विषय को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के सहारे पुछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *