कंप्यूटर आजके समय मैं सबसे जादा उपयोग होने वाला Device है. कंप्यूटर कई तरीके से इंसान के काम आ रहे है ऐसे मैं आज कई छेत्रों मैं कंप्यूटर की जरूरत बढती जा रही है. तो ऐसे मैं कंप्यूटर की जरूरत बढ़ रही है तो कंप्यूटर को ऑपरेट करने वाले की भी जरूरत बढ़ रही है. तो कोन सा Best कंप्यूटर कौर्स रहेगा आपके लिए 10th और 12th के बाद ये जानना आपके लिए काफी जरूरी है. तो इस पोस्ट मैं हम जानेंगे की 10th & 12th के बाद Best Computer Courses कैसे करे.

देखिये अगर हम बात करे कंप्यूटर की तो कंप्यूटर के अन्दर बोहोत सारे अलग अलग Software होते है जिसे हमें सीखना होता है. तो आज मैं आपसे बात करने वाला हूँ की आपको कोनसा कंप्यूटर कौर्स सीखना चाहिये 10th और 12th क्लास के बाद. तो अगर आपको सीखना है जानना है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े ओर ध्यान से पढ़े ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ सके.

मार्केट मैं काफी सारे कंप्यूटर कोर्स Available है जिन्हें सिखने से कोई फायदा नहीं होने वाला है पर इस पोस्ट मैं आपको मैं बताने वाला हूँ जिन कौर्स के बारे मैं उन कौर्स को करने के बाद आपके सामने कई सारे जॉब के Opportunity होने वाले है. जिनसे आप एक अच्छा करियर बना सकते है.

कुछ मामले मैं कंप्यूटर कौर्स की समय 3-6 महीने की होती है या उससे भी कम की होती है. जिस कंप्यूटर कोर्स को Complete करने के बाद डिप्लोमा के स्टूडेंट को सम्मान के साथ सम्मानित किया जाता है तो चलिए जान लेते है उन सभी कंप्यूटर कौर्स के बारे मैं.

1: Data Entry Operator

ये सबसे Basic कंप्यूटर कौर्स है 12th क्लास के बाद डाटा entry ऑपरेटर. डाटा entry ऑपरेटर को हम एक कंप्यूटर ऑपरेटर के भी नाम से जानते है. यह IT कौर्स एक सबसे आसन कंप्यूटर कौर्स है यह कौर्स उन् सभी स्टूडेंट के लिए है जिनको कंप्यूटर के बारे मैं Advanced knowladge नहीं है.

इस कंप्यूटर कौर्स का Duration 6 महिना हो सकता है. पर अलग अलग Institute की अपनी अपनी Duration होती है. अगर आपको एक डाटा entry ऑपरेटर बनना है तो आपको कंप्यूटर की Word , Excel , Power Point , E-mail और Typing Speed इत्यादि की Basic जानकारी होनी चाहिये. इस लाइन मैं भी कई सारे जॉब्स निकलते है जिन जॉब्स को आप आसानी से कर सकते है.

  • Data Entry Operator (Full Time)
  • Data Entry Operator As (Part Time/online)

2: Microsoft Office Pack

Microsoft office सबसे जादा उपयोग होने वाला कंप्यूटर सॉफ्टवेर है जिससे हर एक कंप्यूटर यूजर को जानना और सीखना पड़ता है. Ms word , Ms excel , Ms power point , Ms access , Ms paint इत्यादि ये सभी Microsoft के software है. जिनका उपयोग हर एक ऑफिस , हॉस्पिटल , कंपनी इत्यादि मैं होता है. इस कौर्स को 10th या 12th के स्टूडेंट आराम से कर सकते है.

अगर आप Microsoft ऑफिस package सीखना चाहते है तो बड़ी ही आसानी से इन कौर्स को सिख सकते है जिनको सिखने के बाद आपके सामने काफी सरे जॉब्स available रहेंगे.  इस कौर्स का Duration लगभग 3-6 महिने का होता है.

3: Animation & VFX Advance

एनीमेशन और VFX यह एक Graphic Designing का ही हिस्सा है यह कौर्स आज हमारे इंडिया मैं काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. आज 12th के बाद काफी सारे स्टूडेंट इन कंप्यूटर कोर्स को करना पसंद कर रहे है. आने वाले समय मैं इन कौसे के काफी demand होने वाली है.

हम थोडा इस कौसे के बारे मैं बात करते है आजकल आपने काफी सारे Hollywood मूवी देखा होगा जिससे बड़े बड़े रोबोट या फिर कहे कई सारे कार्टून को बना करके एक मूवी तयार किया जाता है. तो ये सब एक एनीमेशन VFX और विसुअल इफेक्काट्स का कमल होता है जिस कौर्स मैं आपको advance software की मदत से एक एनीमेशन करना सिखाया जाता है.

इंडिया मैं बड़े बड़े सेहर मैं ये डिप्लोमा और B.Sc कौर्स के समय ऑफर दिया जाता है. इस कौर्स को करने का Duration 6 महीने से लेकर 2 साल के बिच हो सकता है. अगर आप interested हो तो इस कौर्स को कर सकते हो ये एक काफी अच्छा करियर ऑप्शन है.

4: Web Developer & Web Designing

अगर आप एक अच्छा और बेहतर करियर की तलाश कर रहे है या सोच रहे है तो ये web डिजाइनिंग का कौर्स आपके लिए एक दम सही रहने वाला है. इस कौर्स को सिखने या कहे करने  के बाद आप एक वेबसाइट को developed करना सिख जाओगे आप एक web designer कहलाओगे. इस कौर्स मैं बोहोत बड़ा स्कोप है जिससे आप एक professional web developer के नाम से जाने जाओगे.

अब हम जान लेते है इस कौर्स के बारे मै देखिये अगर आप इस कौर्स को करते हो तो आप मैं एक creativity Skill और technical एबिलिटी होनी चाहिये जिससे की आप एक web developer बन सके. इस कौर्स को करने के बाद आप एक वेबसाइट को Design कर पाओगे और आप किसी बड़ी कंपनी मैं आराम से महीने का 15000-30000 तक की सैलरी कमा सकते हो.

इस कंप्यूटर कौर्स का Duration 1 साल तक का हो सकता है Depending ऑफ़ institute आपके एक्स्पेरिंस के बेस पर आपकी सैलरी बढती जायेगी.

  • Independent web designer
  • Web Designer (with govt sector/semi govt)

5: Android Developer

एक android developer को software developer के भी नाम से जानते है. मोबाइल फोन आज के समय मैं सबसे जरूरी पार्ट बन चूका है हमारे जीवन का जिससे हम अपने जीवन का सब काम बड़ी ही आसानी से कर पाते है. जिससे हम बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से खरीद पाते है.

आजके समय पर हम हर कुछ मोबाइल से कर पा रहे जैसे खाना ऑनलाइन माँगा पा रहे है किसी शॉप पर पैसा देना है वो भी हम अपने मोबाइल से कर पा रहे है. electric bill , mobile recharge , Train ticket , Flight ticket इत्यादि हम अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कर पा रहे है. ये सब आज Possible हो पा रहा है एंड्राइड developer के मदत से.

तो एंड्राइड developer का काम होता है की नए नए application बना कर सेल करना और किसी कम्पनी के लिए अलग से एक एंड्राइड का एप्प design करके देना. ये इंडस्ट्रीज आज सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज है अगर आप एक एंड्राइड developer बन जाते हो तो आप एक एक application design करने का 50,000 से लेकर 1,00,000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा पाओगे.

ये कौर्स करना थोरा मुस्किल है. क्यों की एक एंड्राइड developer का बोहोत demand होता है. इससे सिखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप एक एंड्राइड developer बन सकते है ये एक professional IT कौर्स है.

  • Independent Android developer
  • Entrepreneur
  • Android User Interface
  • Beta App Tester

6: Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग इन्टरनेट कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक device के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. जिसके जरिये कोई भी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग के जरिये बोहोत ही कम समय मैं अपने प्रोडक्ट्स को अपने Target कस्टमर तक पोहोच सकती है जिससे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है.

ये भी एक तरह का कौर्स बन चुका है जिस मैं आपको यह सिखाया जाता है की Digital मार्केटिंग कैसे करते है. आपको इसमें सिखाया जाता है E-mail marketing , Affiliate Marketing , web analytic इत्यादि से सम्बंदित मार्केटिंग सिख कर एक entrepreneur की तरह काम कर सके.

यह कौर्स भी आप 12th के बाद बड़ी ही आसानी से कर सकते है. आप चाहे तो best institute के बारे मैं गूगल की मदत ले सकते है. ये कौर्स उन् लोगों के लिए काफी जादा महत्व रहेगा जो खुद का एक product मार्किट मैं लौंच करना चाहते है और खुद का Brand बनाना चाहते है. ये सबसे बड़ा करियर ऑप्शन है.

7: Computer Hardware/Maintenance

अगर आपको बचपन से कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक जैसी चीजों के बारे मैं सीखना समझना पसंद है तो फिर आपके लिए ये कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स एक दम सही रहेगा. क्यों की इस कौर्स मैं आप कंप्यूटर के हर एक पार्ट्स को बारीकी से सीखोगे समझोगे जिसके दौरान आप एक Computer Hardware Maintenance एक्सपर्ट बन जाओगे.

इस कोर्स को करने पर आपको एक Computer Hardware , computer Re-paring , External Computer Components , Operating System/OS , Mouse , CPU , Printer इत्यादि जैसे चीजों के बारे मैं जाने को मिलेगा.    आप इस कोर्स को करने के बाद एक खुद का IT Store की Shop खोल सकते है. या फिर आप किसी भी कंपनी मैं कंप्यूटर इंजिनियर के तौर पर जॉब भी कर सकते हो. इस कोर्स को आप 10th या 12th के बाद भी कर सकते है.

  • Computer Engineer
  • Computer Technician
  • Computer Executive

  आखरी सब्द

तो ये था सबसे demand वाले कंप्यूटर कोर्स के बरे मैं की आप कोनसा कौर्स कर के क्या कर सकते हो क्या सिख सकते हो. तो मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्प फुल रहा होगा. और अगर आपको इस पोस्ट से Related कोई सवाल हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का सहारा ले और हमसे पूछे आपको इस पोस्ट की कोन सी बातें समझ नहीं आई हम आपको एक छोटे बच्चे की तरह सिखायेंगे समझाएँगे. धन्य वाद .

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *