इंग्लिश भासा आजके समय मैं हमारे भारत मैं बोहोत जादा पोपुलर है |अगर आपको इंग्लिश सीखना है तो मेहनत तो करना होगा बिना मेहनत के और सबर के आप इंग्लिश भासा को नहीं सिख सकते है. आज मैं आपको उन सभी तरीके के बारे मैं बताने वाला हूँ जिससे Follow करके मैंने इंग्लिश बोलना सिखा था. तो अगर आप भी इंग्लिश भासा को सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और उन सारे बताये गए टिप्स को फॉलो करें. मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप रेगुलर फॉलो करके अपने इंग्लिश को सुधार सकते है|

इंग्लिश सिखने के फायदे

अगर आप इंग्लिश बोलना सिख जाते हो तो ऐसे मैं आपको लोग एक अलग नज़र से देखने लगेंगे. आप बिना डरे बिना घबराय लोगों को अपनी बात कह सकते हो किसी भी बड़े बड़े लोगों से आप बात कर सकते हो. आपको अपने आप मैं एक अलग से Confidence आजाएगी जिससे आपके घर वाले आपके ऊपर गर्व करेंगे. अगर आपकी इंग्लिश बेहतरीन होगई ना तो लोग आपकी काफी जादा इज़त करेंगे आप किसी से भी खुल के कुछ भी कह सकते है. रेलवे स्टेशन , बैंक , ऑफिस , सभी जगह पर आपको एक अलग सी पहचान मिल जाएगी. अब हम स्टेप्स के साथ सिख लेते है की आखिर इंग्लिश बोलना कैसे सिख सकते है.

स्टेप:1 (Google Translate)

अगर आपको इंग्लिश सीखना है तो सबसे पहले आपको वर्ड्स सीखना होगा. अगर आपको किसी हिंदी वर्ड का इंग्लिश नाम ही नहीं पता रहेगा तो आप इंग्लिश कैसे सिख पाओगे. तो इस् लिए मैं आपको सबसे पहले गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करने के लिए कह रहा हूँ. जिससे आप अपने रेगुलर काम मैं उपयोग कर सकते है.

गूगल ट्रांसलेट गूगल का ही एक product है जिसकी मदत से आप आप अपने खुद के भासा से किसी और भासा मैं वर्ड को ट्रांसलेट करके समझ सकते है. तो आप अपने browser मैं गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करके आप नए प्रकार का वर्ड सीखे.उसके बात आप लम्बे लम्बे वर्ड को हिंदी मैं तयार करे और उससे गूगल ट्मैंरांसलेट डाल कर हमेशा सीखे समझे और जरूरत पड़ने पर किसी कॉपी पर हमेशा 10 वर्ड को लिख करके याद करे जिससे की आप हमेशा कुछ नए नए वर्ड सिख सको.

स्टेप:2 (English Environment)

आपके आसपास की environment काफी जादा मदत करती है. आपको कुछ भी सिखाने के लिए अगर आप एक अच्छे मोहोल मैं रहोगे तो आप एक अच्छे इंसान बन पाओगे वैसे ही अगर आपको इंग्लिश सीखना है. तो आपको आपके आसपास के मोहोल को एक दम इंग्लिश मोहोल बनाना होगा आप चाहे तो हमेशा इंग्लिश मूवी देख सकते हो. आप हमेशा अपने दोस्तों से इंग्लिश मैं बात करने की कोसिस करना भले ही आपको इंग्लिश नहीं आती है. लेकिन आप उस sentence को बोलने की कोसिस जरूर करनी होगी.

अगर आप बेशरम की तरह इंग्लिश सिखने की कोसिस करोगे तो ही आप इंग्लिश सिख पाओगे. और अगर आप इंग्लिश मैं बात करने मैं शरमाओगे तो ऐसे मैं आप इंग्लिश कभी नहीं सिख पाओगे. क्यों की आपने जो भी सिखा है उससे practical करने के लिए आपको लोगों के साथ उस भासा मैं बात करना होगा. ऐसे मैं आपके मन मैं से एक डर जो है वो ख़त्म हो जायेगा.

इंग्लिश environment के लिए आप इंग्लिश वाले पिक्चर देख सकते है या आप चाहे तो इंग्लिश गाना सुन सकते है या फिर आप फेसबुक मैं हमेशा इंग्लिश मैं लोगों से बात कर सकते है. आप इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हो इंग्लिश बुक पढ़ सकते है. और जिस वर्ड का मतलब समझ मैं ना आए तो उससे गूगल ट्रांसलेट के जरिये समझ ले ऐसे मे आपके आसपास हमेशा से एक इंग्लिश का मोहोल बना रहेगा और आपको सिखने मैं काफी आसानी होगी.

स्टेप:3 (video Chat)

विडियो चैट एक सबसे बढ़िया तरीका है जिससे की आप अलग अलग देश के लोगों के साथ इंग्लिश मैं बात कर सकते है. अगर आपको नहीं पता की video चैट कैसे करते है. तो मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे मैं बताना चाहूँगा जिससे की आप अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर सकते है. Cambly , Lamour , Omegle ये सभी एप्प का उपयोग कर के आप किसी भी देश मैं video चैट के साथ इंग्लिश मैं बात कर सकते है.

मैंने भी जब इंग्लिश सीखना स्टार्ट किया था तब मैंने भी इन सभी एप्लीकेशन का उपयोग किया था अपने इंग्लिश को और अच्छे से सिखने के लिए मैं दरअसल ये देखना चाहता था की मैं किसी इंग्लिश लोगों से कैसे बात कर रहा हूँ. और मैं आज भी Omagle मैं इंग्लिश सिख रहा हूँ मेरे अन्दर आज भी सिखने की चाहत है.

तो video चैट के मदत से आप बोहोत ही आसानी तरीके से इंग्लिश सुनना और इंग्लिश बोलना सिख जाओगे. आप हमेशा जब भी घर पर फ्री बैठोगे तब इस omagle का उपयोग करना आप एक दम आसानी से इंग्लिश सिख जाओगे.

स्टेप: 4 (Communication)

अगर आप इंग्लिश सीखते वक़्त अपने इंग्लिश को हमेशा अपने डेली लाइफ मैं implement करते हो. तो आपकी इंग्लिश बोहोत अच्छी हो जाएगी क्यों की ऐसे मैं आपके दोस्त और आपके भाई बहन आपको support करेंगे और आपके हर छोटे बड़े गलती पर आपको समझा सकते है और आपको भी कुछ नया सिखने को मिलेगा.

तो इंग्लिश सीखते समाये आपको अपने communication को हमेशा बरक़रार रखना होगा. कभी भी आपको निरास नहीं होना है आपको जिस जगह से जो सिखने को मिले उससे गूगल ट्रांसलेट मैं सर्च करके उस्म हिंदी मतलब समझे. ऐसे करते करते आपकी इंग्लिश बेहतर होती जाएगी.

स्टेप: 5 (Face English)

आपको हमेशा इंग्लिश सिखने की चाहत रहनी चाहिए हमेशा इंग्लिश में कहने का प्रयास करे. जो कुछ आप हिंदी में बोलते हो उससे अपने Mind मैं इंग्लिश मैं सोचे. कभी भी आपको ये नहीं सोचना है आपके मन मैं की ये आपसे नहीं होगा आप हमेशा पॉजिटिव सोचे और लोगों के साथ communication बनाये रखे.

आपको इंग्लिश फेस करने से डरना नहीं है आपको कोई कुछ पूछे तो उससे भी घर पर जा कर इंग्लिश मैं त्रंसलते करे ताकि आपको उस का जवाप इंग्लिश मैं पता चले. हमेशा इंग्लिश मैं ही सोचा करिए और हमेशा नए नए वर्ड को गूगल ट्रांसलेट मैं ट्रांसलेट करके उस्सका हिंदी वर्ड पता करे.

किसी भी हिंदी वर्ड का पता चलने पर उससे एक santance बनाये हिंदी मैं और उससे इंग्लिश मैं ट्रांसलेट करे. आपको गूगल का इस्तेमाल करना होगा तभी आप इंग्लिश बोलना सीखोगे.

Last Word

इंग्लिश सीखना कोई पहाड़ तोड़ने जैसा काम नहीं है. अगर आप मन ध्यान लगा के कोई चीज़ को सीखोगे तो आप बड़ी ही आसानी से कुछ भी सिख सकते हो. बस आपके पास सिखने की चाहत होनी चाहिए अगर मैं खुद की बात करू तो मैंने बोहोत मेहनत किया और कई लोग मुझ पर हँसते थे की तेरे से नहीं होगा पर मैंने अपने सिखने की चाह को कभी रुकने नहीं दिया और हमेशा सीखता रहा और सब कुछ समझता रहा और आज मेरे दोस्त मुझ से कहते है कितना अच्छा इंग्लिश बोलता हूँ मैं.

अगर आप भी चाहते है की किसी और को भी ये पोस्ट पढ़ कर सीखना समझना चाहिये थो इस पोस्ट को अपने उन् दोस्तों के साथ शेयर जरू करे जो समझते है की आप से कुछ नही होगा. धन्यवाद

Similar Posts

2 Comments

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

    1. Thank You Ramprasad ji and yes your blog is too good and keep visit regular and get more information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *