आपने कभी सोचा है की बैंक हमारे पैसे को रख कर क्या करता है आखिर एक बैंक पैसा कैसे कमाता है एक बैंक की आमदमी कैसे होती किस किस तरीके से बैंक अपनी इनकम करता है। आप बैंक में रकम जमा करते हैं और उसके बदले में बैंक आपको इंटरेस्ट देता है। फिर कैसे बैंक्स अपने बिजनेस में प्रॉफिट कमाते हैं?

हम सब लोग अपने अपने पैसे को बैंकों मैं जमा करके रखा करते है और यही बैंक हमें उसी पैसे के ऊपर और जादा इंटरेस्ट भी दिया करते है। तो क्या आपने कभी यह सोच कर देखा है की ये सभी बैंक अपने लिए पैसे कैसे कमाया करती है इनका बिज़नस मॉडल क्या है किस तरह से ये पैसे कमाती है आजके इस पोस्ट पर हम इसके बारे मैं डिटेल मैं जानने वाले है।

उधारण समझिए: 

तोडा सोच कर देखिये की बैंक्स आपके पैसे के साथ करते क्या है अब ऐसा तो है नही की बैंक आपके पैसे को लेकर किसी लोकर के अन्दर रख कर उसे लॉक करके रख देते है। दरअसल बैंक आपके पैसे का इस्तेमाल करती है दूसरों को लोन देने मैं और वहीँ से बैंक की मोटा मोटी ज्यादातार इनकम या कहे कमाई होती है।

जैसे की आपने अपने एक बैंक मैं 100 रूपए जमा किये है और बैंक आपको 4% के हिसाब से इंटरेस्ट देती है और वही बैंक आपके 100 रूपए को किसी दुसरे व्यक्ति को 8% इंटरेस्ट रेट पर loan देता है। तो बची हुई जो 4% की इनकम होती है वही बैंक की कमाई या कहे इनकम होता है।

एक बैंक किसी एक तरीके से या कहे किसी एक जरिए से पैसे नहीं कमाता कई सारे चीजों से एक बैंक पैसे कमाता है जिसके बारे मैं अब हम बात करने वाले है।

1. एसएमएस चार्जेस

आजके समय मैं बैंक से आपको ना जाने कितने सारे मसेज आया करते है और यह मेसेज फ्री नहीं होते है बल्कि इसके लिए आपको पैसे देने होते है। बैंक के पास वैसे ही इतने कस्टमर होते है। हर एक बैंक के पास कई सारे कस्टमर होते है और हर एक कस्टमर को यह बैंक मेसेज भेजने के नाम पर भी चार्जेस लेते है।

2: फंड ट्रांसफर चार्ज

NEFT, RTGS, IMPS जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग ट्रांजैक्शन लिमिट सेट की जाती है। एक बार पैसे ट्रांसफर करने में IMPS में 5 से लेकर 50 रुपए तक लग सकते हैं। ये सिर्फ एक ट्रांजैक्शन की फीस होगी यानी अगर आप महीने में 5 ट्रांजैक्शन भी करते हैं तो 250 प्लस जीएसटी चार्ज लग सकते हैं।

ऐसे ही RTGS, NEFT में भी चार्ज लगाए जाते हैं। 10000 से कम कीमत वाले ट्रांजैक्शन के लिए NEFT चार्ट 25 पैसे ही लगता है। आजके समय मैं यह भी एक बोहोत बढ़िया कमाई का जरिया बैंकों के लिए बन गया है।

3: कमिसन और सर्विस चार्जेस

अब आपने कई जगह पर बैंक के सर्विस का इस्तेमाल किया होगा लेकिन आपको उस सर्विस का पैसा देना होता है जैसे की आपने बैंक से अपना एक एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड जरी करवाया और उस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है। तो इस केस मैं भी बैंक आपसे जो सर्विस चार्ज कर रहा है वो उस बैंक के लिए एक बड़ा इनकम का जरिया है।

इसके अलावा भी आप किसी दुसरे जगह से अपने बैंक मैं पैसे मंगा रहे हो तो उस केस मैं भी बैंक आपसे सर्विस चार्ज जोड़ने लगता है या कहे कुछ परसेंट कमिसन के तौर पर रखता है।

4: इन्वेस्टमेंट गोल्ड बांड्स

अब आजके समय मैं हर कोई जनता है की पैसे से पैसा कैसे बनाया जाता है तो बैंक पैसे का इस्तेमाल कई सारे बड़े बड़े कंपनी के ऊपर शेयर के फोम पर लगते है। तो गोल्ड मैं भी इन्वेस्टमेंट किया करते है और यह सब एक काफी मोटी कमाई के तरीके है क्यों की एक बैंक को इन सबके बरे मैं काफी अच्छी जानकरी होती है।

हर बैंक अपने कस्टमर के पैसे को रोटेट करके ही पैसे कमाती है क्यों की पैसे को रखे रहने से पैसे नहीं बढ़ने लगेंगे उसे कही किसी को देना होगा तभी उसके बदले आपको इंटरेस्ट मिलेगा और यह इंटरेस्ट काफी बड़े अमाउंट का होता है।

आखरी शब्द 

आशा करता हूँ की आपको बैंक पैसा कैसे कमाता है इसके बारे काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको इस विषय से सम्बंदित कोई और जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट के सहारे पुच सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *