अगर आपने भी ब्लॉग्गिंग के बारे मैं कहीं से सुना है और आप भी सोच रहे है की 2021 main blogging kaise shuru kare तो आजके इस आर्टिकल पर मैं आपसे ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करे इसके बारे मैं पूरी जानकरी देने वाला हूँ। अगर आप ब्लॉग्गिंग करने मैं इंटरेस्ट हो या आपको ब्लॉग्गिंग करना अच्छा लगता है तो ये आर्टिकल आपको काफी मदत करने वाला है।

अभी के समय मैं ब्लॉग्गिंग एक बोहोत ही बढ़िया आप्शन बन गया है जिसे की आप अपने घर पर बैठे बैठे काफी सारा पैसा कमा सकते है। इस वजह से आज कई लोग ऑनलाइन आते है और ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो मैं आपको इस पोस्ट पर सबकुछ बताने वाला हूँ जिसे की आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने मैं कोई परेशानी नहीं आएगी।

अगर आपको ब्लॉग्गिंग करना है तो पहले तो आपको ब्लॉग्गिंग क्या है कैसे काम करता है इन सभी चीजों के बारे मैं बेसिक जानकरी रखनी होगी और अगर आपको ये जानना है की ब्लॉग्गिंग क्या है तो मैंने पहले से इसके ऊपर एक आर्टिकल लिख कर रखा हुआ है आप चाहे तो उस पोस्ट को पढ़ सकते है।

2021 Main Blogging Kaise Shuru Kare ?

ब्लॉग्गिंग एक बिज़नस है जो आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप उसे कैसे यूज़ करते हो आप उसके ऊपर कितना मेहनत करते है आप जितना जादा मेहनत करोगे अपने ब्लॉग पर आप उतना जादा पैसा कमा सकते है। अब मैं आपको बताने वाला हूँ की आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए किन किन चीजों का इस्तेमाल करना होगा।

  1. Domain
  2. Hosting
  3. Computer
  4. Internet Connection

अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे मैं पहली बार सुन रहे है तो आपको इन सभी चीजों के बारे मैं भी कोई आईडिया नहीं होगा इस लिए मैं आपको इन सभी के बारे एक एक करके समझाने वाला हूँ की आखिर ये सभी क्या है और कैसे काम करते है।

Domain क्या होता है ?

डोमेन का मतलब होता है की आपके वेबसाइट का युआरएल क्या होगा जैसे की अभी आप इस पोस्ट को जिस डोमेन पर पढ़ रहे है उस डोमेन का नाम है acchijankari.com तो ये एक तरह का डोमेन होता है। तो अगर आप भी अपना एक ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते हो तो आपको भी एक डोमेन खरीदना पड़ेगा।

अगर आपको एक डोमेन खरीदना है और आपको नही पता की डोमेन कैसे खरीदते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे मैंने आपको डोमेन कैसे ख़रीदे इसके बारे मैं पुरे डिटेल मैं बताया है।

Hosting क्या होता है ?

होस्टिंग एक तरह का स्पेस होता है जिसपर आपका वेबसाइट स्टोर होता है जैसे की आप अपने वेबसाइट पर जो भी कंटेंट विडियो इमेज अपलोड करते है तो वो सभी चीज़ आपके वेब होस्टिंग मैं के अन्दर स्टोर होता है। आपको ये दोनों खास तौर पर खरीदन पड़ता है तभी आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है।

अगर आपको वेब होस्टिंग के बारे मैं जादा जानना है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे मैंने आपको बताया है की वेब होस्टिंग क्या होता है कैसे काम करता है।

Computer की जरूरत होती है ?

ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक कंप्यूटर की खास तौर से जरूरत होती है क्यों की कंप्यूटर मैं आपको सबकुछ पेर्फक्ट दीखता है आपको वेबसाइट ब्लॉग को डिजाईन करने मैं भी कोई परशानी नहीं आती है। आपको स्क्रीन साइज़ काफी बेहतर मिलता है जिसमे आपको सब बढ़िया तरीके से दीखता है।

यही अगर आप मोबाइल पर करना चाहोगे तो आपको कई तरह के प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है जैसे की आपको मोबाइल से ब्लॉग करना अन्दर से वो फील नहीं आएगा जितना आपको कंप्यूटर के सामने बैठ कर आएगा। तो आपको ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए एक कंप्यूटर की भी काफी जरूरी होता है।

Internet कनेक्शन चाहिये ?

अब आपको सिर्फ एक और चीज़ की जरूरत है और वो है एक बढ़िया फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन की जिसे की आप अपना सारा ऑनलाइन काम बिना किसी परेशानी के कर सके। जब आपके पास यह सभी सुविधा उपलब्द हो जाते है तो आप आसानी से ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है।

अब जब आप ये सभी चीजें लेते हो उसके बाद आपको एक ब्लॉग बनाना है उसके बाद आप जिस भी टॉपिक के ऊपर रूचि रखते है आप उसपर एक ब्लॉग को स्टार्ट करके डेली आर्टिकल लिख सकते है।

ब्लॉग का टॉपिक कैसे डीसाइड करे ?

आप जिस चीज़ के बारे मैं जादा जानते है आपको जिस चीज़ के ऊपर लिखना पसंद है आप उसी टॉपिक के ऊपर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है और रोजाना आर्टिकल लिख सकते है।

अगर आपको खाना कैसे बनाये इस टॉपिक के ऊपर लिखना पसंद है तो आप अपना ब्लॉग इस टॉपिक के उपर स्टार्ट कर सकते है। अगर आपको टेक्निकल, हेल्थ, एजुकेशन, इन्टरनेट जिसपर भी लिखने मैं रूचि है आप उसपर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है।

अगर आपको किसी भी एक टॉपिक के ऊपर मैं कोई जादा जानकरी नहीं है तो आप डेली लाइफ से जुडी बातें न्यूज़ सुनकर उसे अपने ब्लॉग पर डाल सकते है। इसे आपको जादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और आपको आसानी से गूगल पर रेंकिंग भी मिल जायगी जो आपको काफी सारे रास्ते मैं मदत करता है।

आखरी सब्द 

2021 main blogging kaise shuru kare आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी अच्छी लगी होगी अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करने के बारे मैं सोच रहे है और आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कोई समस्या या जानकरी चाहिये तो आप हमारे पोस्ट के निचे कमेंट बॉक्स मैं कमेंट करके पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *