ब्लॉग्गिंग क्यों करे क्या आपने भी कभी सोचा की आखिर आपको ब्लॉग्गिंग क्यों करना चाहिए आजके समय मैं ब्लॉग्गिंग करके क्या हासिल होने वाला है। इस पोस्ट के अन्दर मैं आपको ब्लॉग्गिंग के अन्दर की बातें बताने वाला हूँ जिसे जानने के बाद आप भी ब्लॉग्गिंग करने मैं काफी जादा इंटरेस्ट लेने लगेंगे।

अक्सर हम सभी अपने जॉब करके खुस रहते है कोई दस हज़ार मैं खुस है तो कोई बीस हज़ार खुस है लेकिन ब्लॉग्गिंग इन सबसे कही बड़ा है अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे मैं पूरी तरीके से अच्ची जानकारी नहीं है तो आप YouTube पर इसके रिलेटेड विडियो देख सकते है और बेहतर तरीके से समझ सकते है।

इस टॉपिक से रिलेटेड कई सारे यूजर के मन मैं कई सारे सवाल आते है की ब्लॉग्गिंग क्यों करना चाहिए ब्लॉग्गिंग से क्या हो सकता है तो इन सबके बारे मैं आज मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ।

ब्लॉग्गिंग क्यों करें ?

इन्टरनेट के आजाने से कई लोगों को कई सारे फ़ील्ड मैं काफी मदत हो रही है आज ब्लॉग्गिंग भी उन्ही का एक हिस्सा है आज किसी को भी कहीं पर भी कोई Information चाहिए होता है तब वो इन्टरनेट पर जा कर सर्च करता है और उसे उसका जवाब मिलता है।

अगर आपके अन्दर कोई ऐसी स्किल है जिसे लोगों का फायदा हो सकता है तो मैं आपको कहना चाहूँगा की आपको भी ब्लॉग्गिंग जरूर करना चाहिए ये एक बोहोत ही अच्छा काम है।

आप एक ब्लॉग के जरिए अपने बातों को लोगों तक पोहोंचा सकते है जिसे की लोगों की मदत हो सकती है और लोग आपको याद करेंगे हमेश आपके बारे मैं अच्छी अच्छी बातें करेंगे इस लिए अगर आपके अन्दर कोई ऐसा स्किल है तो प्लीज उसे इस्तेमाल करे ताकि लोग आपसे सिख कर अपने आप मैं कुछ कर सके।

ब्लॉग शुरू करने से क्या फायदा होगा ?

अगर आप अपना एक ब्लॉग शुरू करते है और उसमे अच्छी अच्छी आर्टिकल लिखते है जिसके वजह से लोग आपके ब्लॉग पर आने लगेंगे साथ ही उनको जब आपके ब्लॉग से काफी कुछ सिखने को मिलेगा तब आपको अपने अन्दर से काफी खुसी मिलेगी। और जब लोग आपके लिखे गए पोस्ट के ऊपर अच्छी कमेंट करेंगे तब आपको दिल से काफी खुसी मिलेगी।

1: Popularity 

जब आपका ब्लॉग लोगों के लिए यूज़फुल होने लगेगा तब आपकी भी पॉपुलैरिटी बढती चली जाएगी लोग गूगल पर और दुसरे सर्च इंजन मैं आपके बारे मैं सर्च किया जायेगा और इस तरह आपका काफी नाम भी बन सकता है। आज एक ब्लॉग्गिंग करने के साथ साथ अगर आपका परफॉरमेंस अच्छा होता है तो आप न्यूज़ चैनल मैं भी काम कर सकते है।

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो काफी जादा पोपुलर बना सकता है इस लिए अगर अप ब्लॉग लिखते है तो अपने ऊपर गर्व करके इस काम को करे क्यों की ये एक बड़ा ही रेस्पोंसिब्लिटी का काम है।

2: Extra Money

इसमें कोई सिकायत नहीं है की ब्लॉग्गिंग मैं आपको अपने जॉब से जादा पैसे आने के चांसेस है आज इंडिया मैं कई सारे ऐसे ब्लॉगर है जो सिर्फ महीने के लाखो मैं पैसे कमाते है। इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये हो जाता है की इसमें आपको कोई एक तरीका नहीं है पैसे कमाने के बल्कि अप अपने ब्लॉग से कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

अगर आप सोच रहे है की ब्लॉग से जादा पैसा नहीं आ सकता है तो आप बिलकुल गलत है आप अपने ब्लॉग का सही तरीके से इस्तेमाल करके इतना पैसा कमा सकते है की आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

3: Power

अगर आपका एक ब्लॉग होता है और उसमे महीने के मिलियन मैं ट्रैफिक यानि की यूजर आने लगेंगे तो आपका ब्लॉग कोई छोटा मोटा ब्लॉग नहीं रहेगा वो एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जहाँ पर हर महीने के लाखो कस्टमर आते है। और जहाँ कस्टमर आते है आप वहां पर जो भी चीज़ शेयर करेंगे तो वो काफी जल्दी Viral होने लगेगा।

आप जब चाहे किसी सोशल इस्सू के ऊपर अपने ऑडियंस बता सकते है आपके पास एक ऐसा यूजर बेस बन जायेगा जिससे की आप बड़ी आसानी सही कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है और ये एक तरह से आपके लिए पॉवर का काम करने वाला है।

4: Freedom

आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए कोई परेशान नहीं करेगा बल्कि आप अपने मन इच्छा जब मन तब काम कर सकते है आपको पूरी तरीके से फ्रीडम मिलती है। अगर आप किसी दुसरे फ़ील्ड मैं काम करते है तब आपको उतना फ्रीडम नहीं मिलता है लेकिन इस काम मैं आपको ब्लॉग्गिंग मैं काफी जादा फ्रीडम मिलता है।

आप जब चाहे जहाँ चाहे घुमने जा सकते है अपने फैमिली को लेकर घूम सकते है लेकिन जॉब मैं आपको ऐसे फसिल्टी नही मिलती है आपको हमेशा काम मैं प्रेजेंट रहना पड़ता है।

ब्लॉग अपने आप मैं एक काफी रेपुटेड चीज़ है जिसकी मदत से आप लाखों लोगों को जानकार बना रहे है लोग आपके ब्लॉग को पढ़ कर नए नए चीजों को जान पा रहे है सिख पा रहे है इस लिए आपको ब्लॉग्गिंग को देखने का नजरिया बदलना होगा।

आखरी सब्द 

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकरी अच्छी लगी होगी अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे मैं कुछ और जानकरी चाहिये तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *