ब्लॉग्गिंग कैसे स्टार्ट करे आपने भी ब्लॉग्गिंग का नाम पहले कभी सुना है या फिर पहली बार सुन रहे है खैर अगर आपने Blogging का नाम पहले कभी नहीं सुना है तो इस पोस्ट पर मैं आपको ब्लॉग्गिंग क्या है, ब्लॉग्गिंग कैसे स्टार्ट करे और भी ब्लॉग से जुडी सभी जानकरी इस पोस्ट पर देने वाला हूँ। इस लिए अगर आप इन सभी जानकारियों के बारे मैं जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े।

ब्लॉग्गिंग आजके समय मैं काफी जादा वायरल होने वाला सोशल प्लेटफार्म है इस लिए जो भी नए लोग इसके बारे मैं सुन रहे है जान रहे है उनको इसके बारे मैं पूरी तरीके से जानकरी हासिल करना बोहोत जरूरी है। अगर आप ब्लोगिंग के बारे सारी जानकरी हासिल करना चाहते है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप एकदम सही प्लेटफार्म पर है।

ब्लॉग ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग क्या है ?

एक ब्लॉग वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रकाशित एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट होता है जिसपर हम सब अपना कंटेंट को लिखते है रोजाना हम अपने मन की बात को दुनिया भर मैं शेयर करते है। ब्लॉगर का मतलब होता है की जो इन्सान अपने ब्लॉग पर कंटेंट रोजाना लिखता है उसे ही ब्लॉगर कहते है।

अगर कोई आपके पूछता है की आप क्या करते हो तो आप उसे बता सकते हो I’m a Blogger वो इन्सान इतने मैं ही समझ जायेगा की आप क्या काम करते है। ब्लॉग एक जगह होता है जो की ऑनलाइन के माध्यम से चलता है और उसे हम इस्तेमाल करके अपना जानकरी इनफार्मेशन को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते है।

अगर इसे भी आसन सब्दों मैं समझाने की कोसिस करूँ तो बस इतना ही कहना चाहूँगा किसी भी विषय पर आधारित ज्ञान या जानकारी को लिखकर इन्टरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचना ही Blogging कहलाता है।

ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कैसे करे ?

अब आशा करता हूँ की आपको उपर के पॉइंट को पढ़ कर ब्लॉग्गिंग क्या होता है इतना सबकुछ तो समझ मैं आगया होगा फिर भी अगर आपको कोई और समस्या आये तो हमें पूछा करे अब जानते है की बोग्गिंग स्टार्ट कैसे करे

ब्लॉग्गिंग में सफल होना थोड़ा सा मेहनत का कार्य है और इसमें बहुत धैर्य की जरूरत होती है क्योकि आपको अनेको नयी चीजों को सीखने की जरूरत होती है जिसमे समय लगता है।

ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक आईडिया होना चाहिये जिसके ऊपर आप कंटेंट को लिखोगे और जिस कंटेंट को आप ऑनलाइन सबके साथ शेयर करना चाहते है। आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए किसी क्रन्तिकारी विषय की जरूरत नहीं है लेकिन ब्लॉग किसी एक विषय पर होना आवश्यक है ताकि लोग उसे ऑनलाइन सर्च करके उसके बारे जानने की कोसिस करे।

Step 1: सबसे पहले किसी अच्छे से विषय को चुने

अगर आपको ब्लोग्ग्गिंग स्टार्ट करना है तो सबसे पहले आपको अपने स्किल के हिसाब से कंटेंट ढूँढना होगा आपको जिस बी टॉपिक के ऊपर लोगों को कुछ सिखाना है उसके ऊपर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है। विषय का चुनाव करते समय आपको ध्यान देना होता है की आपका विषय अच्छा है, कितना उपयोगी है और कितना अद्वितीय है।

अगर आप किसी ऐसे विषय के ऊपर लिखते हो जो की काफी जादा सर्च किया जाता है काफी जादा लोग उस विषय के बारे मैं जानना चाहते है तो आपका ब्लॉग काफी जल्दी गूगल पर सबसे पहले पोजीशन पर दिखाएगा और तभी आपके ब्लॉग की पोपुलारिर्ट बढ़ेगी और आप एक सक्सेस ब्लॉगर बन पाओगे।

Step 2: ब्लॉग का सही एड्रेस बनाए

ब्लॉग का सही एड्रेस का मतलब की आप जिस भी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग लिखने वाले हो उसी से मिलता जुलता ब्लॉग का नाम रखे ताकि गूगल के अन्दर आपका ब्लॉग जल्द से जल्द रैंकिंग हो सके। कई सारे लोग ये गलती करते है की उनका ब्लॉग किसी और टॉपिक पर होता है और वो एड्रेस कुछ और बनाते है लेकिन आपको ये गलती नही करना है।

यह Step बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम Blog के नाम का चुनाव करने वाले है जिसे हम Domain Name भी बोलते है। ब्लॉग का एड्रेस को डोमेन के नाम से ही जाना जाता है।

Step 3: ब्लॉग के लिए सही प्लेटफार्म चुने 

अगर आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर रहे हो तो आपके लिए एक प्लेटफार्म का चुनाव करना काफी जरूरी है ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म से मेरा मतलब है की एक ऐसा सोर्स जहाँ से आप अपना ब्लॉग को मैनेज करोगे उसे ही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कहा जाता है। टेक्निकली इसका नाम ( Content management system ) होता है।

आपको कई सारे ब्लॉग्गिंग के प्लेटफार्म मिल जायेंगे जैसे की wordpress, blogger, joomla, Squarespace और भी कई सारे प्लेटफार्म आपको मिल जाएंगे जिसे की आप अपना ब्लॉग को मैनेज कर सकते है।

Step 4: ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग ख़रीदे 

ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदना बोहोत जरूरी है डोमेन का मतलब होता है आपका ब्लॉग का एड्रेस जैसे की अभी आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे है वो पढ़ रहे है Acchijankri.com पर तो ये एक तरह का एड्रेस बोल सकते है लेकिन टेक्निकली इसे डोमेन नेम कहा जाता है।

उसी तरह होस्टिंग क्या होता है जिस तरह हम अपने मोबाइल पर विडियो ऑडियो फोटो रखने के लिए स्पेस रखते है ठीक उसी तरह यह होस्टिंग भी काम करता है। आप जो भी कंटेंट ऑनलाइन शेयर करते हो वो सभी किसी न किसी स्टोर मैं या सर्वर होस्टिंग के अंदर सेव होता है जिसे हम और आप होस्टिंग के नाम से भी जानते है।

Step 5: ब्लॉग से पैसे कमाना स्टार्ट करे

आपको रेगुलर अपने ब्लॉग पर कंटेंट या कहे आर्टिकल लिखना होगा ताकि गूगल आपके ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल देदे और आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सके। इस लिए सिर्फ ब्लॉग को बना लेने से कोई बड़ा काम नही होता है उसे मन ध्यान देकर हमेशा उसके ऊपर रेगुलर आर्टिकल लिखना पड़ता है।

हमेशा ब्लॉग पर एक्टिव रहने से आपका ब्लॉग रनिंग मैं रहता है और एक सही इम्पैक्ट भी पड़ता है इस लिए ब्लॉग पर हमेशा काम करते रहना चाहिए ताकि इनकम हमेशा होती रहे।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ब्लॉग्गिंग कैसे स्टार्ट करे उसके बारे मैं अच्छी जानकरी मिल गई होगी अगर आपको ब्लॉग के बारे कुछ भी और जानना हो तो आप कमेंट मैं हमसे पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *