क्या आप भी जानना चाहते है की ब्लॉग के लिए टॉपिक कहाँ से लाए हर एक ब्लॉगर की यही परेशानी होती है की वो अपने ब्लॉग के लिए हमेशा नए नए टॉपिक्स कहाँ से लाए। इस लिए इस पोस्ट पर मैं आपको ब्लॉग के लिए नए नए आईडिया कहाँ से ला सकते है इसके बारे मैं अच्छी तरीके से जानकारी देने वाला हूँ।

अगर मैं बात करूँ ब्लॉग के लिए टॉपिक ढूँढने की तो ये थोडा सा मुस्किल काम तो जरूर है क्यों की ब्लॉग पर हम कुछ भी ऐसे नहीं लिख सकते है। सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर बढ़ी Quality Content लिखना चाहते है ताकि उनके Viewer Reader उनके ब्लॉग को पसंद करे और उनका ब्लॉग काफी जादा पोपुलर हो सके।

हर एक ब्लॉगर को इस समस्या का सामना करना पड़ता है चाहे वो कोई नया ब्लॉगर हो या कोई पुराना ब्लॉगर हर किसी के दिमाग मैं बस एक ही सवाल चलता है की आखिर आज किसी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग आर्टिकल लिखे। आइए जान लेते है की आप इस परेशानी से कैसे निकल सकते है और अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक फाइंड कर सकते है।

ब्लॉग के लिए टॉपिक कहाँ से लाए ?

देखिए ब्लॉग के लिए टॉपिक फाइंड करना कोई मुस्किल काम नहीं है लेकिन अगर आप एक नए ब्लॉगर हो आपने अभी इस ब्लॉग्गिंग के इंडस्ट्रीज मैं अपना कदम रखा है तो आपको थोड़ी परेशनी हो सकती है। जो भी पुराने ब्लॉगर होते है उनको इस बात का आईडिया होता है की वो अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक या आईडिया कहाँ से ला सकते है।

इस पोस्ट पर मैं आपको इसी आईडिया के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसे की आपको आगे चल कर ब्लॉग के लिए टॉपिक कहाँ से लाए इसे रिलेटेड कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

1: News Information

ये एक बोहोत बढ़िया तरीका है अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल, टॉपिक्स, आइडियाज फाइंड करने का अगर आपके मन मैं ब्लॉग के लिए टॉपिक नहीं मिल रहे है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

आप विस्वास करिए जब आप न्यूज़ देखते है तो वाकई मैं आपको कई सारे ऐसे आईडिया मिलते है जिसपर आप अपना ब्लॉग अपना कंटेंट लिख सकते है। जब मैंने भी पहली बार ब्लॉग्गिंग की शरुआत की थी तब मुझे भी इस प्रॉब्लम का सामना करना पडा था और मैंने भी इसी तरीके से न्यूज़ को देखना शुरू किया और फिर मेरे सामने कई सारे टॉपिक आने लगे।

एक न्यूज़ चैनल देखने से आपको इधर उधर की हजारों बातें सुनने को मिलती है ओर इसी से आपका दिमाग खुलने लगता है जादा चीजों को सोचने लगता है जिसके कारण आपको कभी भी टॉपिक की कमी नहीं होती है।

2: Follow YouTube Videos 

आजके समय मैं YouTube के अन्दर पूरा ज्ञान का भण्डार है। बस आपको अपने प्रॉब्लम को सर्च करना है और आपको अपने टॉपिक या अपने सवालों से सम्बंदित हजारों विडियो मिल जाएंगे और ये भी एक ब्लॉग के लिए टॉपिक फाइंड करने का सबसे बढ़िया तरीका है।

मैं आज भी कई बार अपने टॉपिक को फाइंड करने के लिए यूटयुब का इस्तेमाल करता हूँ और मुझे वहां पर कई सारे ऐसे टॉपिक मिल जाते है जिसे की मैं अपने ब्लॉग पर लिख सकता हूँ।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग के हिसाब से वैसे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते है और उनके आईडिया को सुन कर देख कर उसे समझ कर अपने ब्लॉग के कंटेंट को लिख सकते है।

3: Google Trends

जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा की मैं किस चीज़ के बारे मैं बात करने वाला हूँ Google Trends गूगल की ही एक ऐसा फ्री सर्विस है जिसका यूज़ करके आप सभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे मैं जान सकते है।

गूगल ट्रेंड्स की मदत से आप उन सभी पोपुलर ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे मैं जान सकते है जिसे की इन्टरनेट पर सबसे जादा सर्च किया जा रहा है जो अभी काफी Trending मैं चल रहा है।

Google Trends मैं आपको Related Searches, Related Quary, Best Keyword मिल जाएंगे जिसे की आपको एक आईडिया लग जाएगा की आपको किस टॉपिक के ऊपर अपने पोस्ट को लिखना है और साथ ही किस कीवर्ड का भी इस्तेमाल करना है।

4: Read Other Blogs

अगर आपको अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने की प्रॉब्लम हो रही है आप सोच रहे है की आखिर आपको किस टॉपिक के ऊपर अपना ब्लॉग लिखना चाहिये तो इसका सबसे आसान और बढ़िया तरीके है की आप दूसरों के ब्लॉग को रीड करे।

ये हर एक ब्लॉगर आजके समय मैं करते है सभी ब्लॉगर अपने Competitor के ब्लॉग को पढ़ते है और उनके पोस्ट को Analyze करते है की उनके कॉमपिटिटर किस बारे मैं अपना ब्लॉग लिख रहे है।

आप भी इसी तरह की Strategy को फॉलो कर सकते है ये एक काफी बढ़िया तरीका है ब्लॉग के लिए टॉपिक को ढूँढने के लिए सच बात बताऊँ तो आज इस चीज़ का उपयोग मैं भी करता हूँ।

5: Ask Your Reader Viewer

आप अपने व्यूअर को पूछ सकते है की उनको किस चीज़ के ऊपर जानकरी चाहिए इसे आपको आर्टिकल लिखने मैं और काफी अच्छा भी लगेगा क्यों की आपको अपने अन्दर से Responsibility निभाने का फील आएगा।

इस केस मैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपको बस अपने ऑडियंस का खास ख्याल रखना है जो वो आपसे डिमांड करते है आपको उनको वो प्रोवाइड करना होगा।

6: Look At Your Environment

अगर आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए टॉपिक नहीं मिल रहे है तो आप अपने आसपास की सभी तरह के एनवायरनमेंट को Explore कर सकते है। इसे आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा काफी सारे नए आईडिया समझने को मिलेंगे जिसे आप अपने ब्लॉग पर लिख सकते है।

मुझे आज भी याद है जब मैंने भी ब्लॉग्गिंग को शुरू किया था तभी मुझे भी ब्लॉग के लिए टॉपिक नहीं मिलते थे पर जब मैं अपने दोस्तों के साथ या अपने परिवार के साथ कहीं जाता था तब वहां से मुझे कई सारे नए चीज़ों को जाने सिखने समझने को मिलता था। इस लिए मेरी Recommendation आप सभी से यही रहेगी की आप भी इस चीज़ का उपयोग जरूर करे।

आखरी सब्द 

एक ब्लॉगर के लिए उसका आर्टिकल पोस्ट कंटेंट ही सबकुछ होता है इस लिए इसे लिखने मैं कोई कंजूसी नहीं करना है। आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट ब्लॉग के लिए टॉपिक कहाँ से लाये ये जानकरी अच्छी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं इस पोस्ट को लेकर या इस विषय से सम्बंदित कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के सहारे पूछ सकते है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *