ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे आज हर एक ब्लॉगर की यही परेशानी होती है की आखिर अपने ब्लॉग पर Quality कंटेंट कैसे लिखे इस लिए आज मैं आपको इस पोस्ट के अन्दर बताने वाला हूँ की आप अपने ब्लॉग पर अपने पोस्ट को किस तरह से लिख सकते है।

किसी भी एक ब्लॉग का सबसे बड़ाकरेगा और एहेम रोल होता है उसका ब्लॉग का कंटेंट बिना बढ़िया कंटेंट के उस ब्लॉग को कोई विजिट नहीं करेगा जिसे की उस ब्लॉग का डिजाईन कितना भी बढ़िया क्यों न हो उसे कोई विजिट नहीं करेगा।

इस लिए एक ब्लॉग पर आर्टिकल किस तरह से लिखना चाहिए इसके बारे मैं आपको जानना काफी जरूरी है। अगर आप एक ब्लॉगर हो या ब्लॉग्गिंग करने के बारे मैं सोच रहे हो तो आपको ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ये जानना बोहोत जरूरी है।

किसी भी ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO Friendly आर्टिकल लिखना काफी जरूरी होता है तभी आपका पोस्ट आपका ब्लॉग गूगल के सर्च इंजन मैं इंडेक्स होता है और आपका पोस्ट जल्द से जल्द गूगल पर दीखता है।

SEO Friendly आर्टिकल क्या होता है ?

SEO Friendly आर्टिकल का मतलब होता है की किसी भी पोस्ट को इस तरह से लिखा जाए जिसे गूगल और दुसरे सर्च इंजन समझ सके और आपके पोस्ट को सर्च इंजन मैं रैंकिंग मिल सके इस तरह के आर्टिकल को एसईओ फ्रेंडली आर्टिकल कहा जाता है।

SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है इसमें आपको अपने पोस्ट के अन्दर Keyword का खास ख्याल रखना होता है जिसे की आपके पोस्ट को इंडेक्स होने मैं मदत मिलती है।

ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे ?

ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए आपको कई सारे फैक्टर को फॉलो करना होगा जिसके बारे मैं अभी हम बात करने वाले है इन सभी को फॉलो करने के बाद अपने ब्लॉग के पोस्ट को बढ़िया से लिख सकते है।

1: Keyword Research

अगर ब्लॉग के पोस्ट को गूगल पर रैंक करना है तो आपको कीवर्ड रिसर्च करना पड़ेगा तभी आपका ब्लॉग गूगल के पेज पर रैंक करेगा और साथ ही आपके पोस्ट वायरल होंगे। अगर आपको नहीं पता की कीवर्ड रिसर्च क्या है किसे कहते है तो हमने पहले से अपने एक पोस्ट पर ये बताया है की कीवर्ड रिसर्च क्या है कैसे करते है

किसी भी एक ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च एक बोहोत बड़ा फैक्टर होता है इस लिए अगर आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया आर्टिकल लिख रहे हो तो उसके लिए आप एक बार अपने कीवर्ड को रिसर्च जरूर करे।

2: Write Article With Full Information 

एक आर्टिकल को पूरा फुल इनफार्मेशन के साथ लिखे जब आप एक आर्टिकल को लिखना स्टार्ट करते है तो थोडा धेर्य रखे और अच्छी तरीके से आर्टिकल को प्रेजेंट करे। कई लोग अपने ब्लॉग के आर्टिकल को पूरा कम्पलीट नहीं करते है जिसके कारण उनका ब्लॉग गूगल पर रेंक नहीं होता है।

किसी भी आर्टिकल को पूरा कम्पलीट करने के लिए आप गूगल पर पहले अपने टाइटल को सर्च करके देखे की सबसे निचे रिलेटेड सर्च मैं क्या सवाल पूछा गया है। जब आपको सारे सवाल दिख जाएंगे तब आप एक एक करके अपने ब्लॉग के पोस्ट के अन्दर वो सभी सवाल को हैडलाइन बना कर उसका जवाब भी लिखे।

जब आप एक आर्टिकल को शुरू करते है तो हमेशा कोसिस करे की उस पोस्ट से मिलते जुलते जितने भी सवाल आपके मन मैं आए आप उसे हैडिंग देकर उसका जवाब लिखे ये होता है एक कम्पलीट पोस्ट।

3: Use Correct Heading Line

जब आप अपने ब्लॉग को लिखते हो तब आपको Heading और Sub-Heading को काफी ध्यान रखना होता है इसे आपके आर्टिकल को सर्च इंजन के अल्गोरिथम को समझने मैं काफी आसान होता है।

आप सबसे पहले वाले Paragraphs को H1 हैडिंग दे सकते है इसे सभी सर्च इंजन के अल्गोरिथ्म्स को कीवर्ड पकड़ने मैं मदत मिलती है। और जब कोई उस सेंटेंस को गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन मैं लिखता है तो वो सर्च इंजन आपका ब्लॉग को सबसे उपर की और दिखता है इस लिए एक ब्लॉगर के लिए सही से हैडिंग को यूज़ करना काफी जरूरी होता है।

4: Always Keyword Bold

आप जब कभी भी अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हो तो आप उसमे कीवर्ड को तो ऐड करते है लेकिन उसे बोल्ड करना भूल जाते है आप हमेशा अपने कीवर्ड को बोल्ड जरूर करे इसे आपको SEO मैं काफी मदत होता है।

आपने देखा होगा की कई बार कई लोग अपने ब्लॉग के पोस्ट पर कंटेंट मैं किसी कीवर्ड को बोल्ड कर देते है। किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड करने से सर्च इंजन उसे टेक्स्ट को ध्यान से Crawl करता है और उसे जल्दी इंडेक्स करता है।

इस लिए कई सारे ब्लॉगर अपने आर्टिकल के पोस्ट के अन्दर कीवर्ड को बोल्ड कर देते है ताकि उनके आर्टिकल को जल्द से जल्द इंडेक्स किया जा सके।

5: Make Best URL 

हमारा ब्लॉग और हमारा यूआरएल दोनों मैच करने से ही हमारा ब्लॉग का पोस्ट अच्छी तरीके से रेंक करता है और इसे आप जितना जादा अच्छी तरीके से बनाओगे उतना जादा चांसेस बढती है की आपका पोस्ट जल्दी से रेंक हो सके। जादा तार लोग यूआरएल को उतना धान इम्पोर्टेंस नहीं देते है।

इस वजह से कई सारे लोगों का पोस्ट गूगल के 5 या 6 पेज पर चले जाते है इस लिए अगर आप चाहते है की आपका ब्लॉग जल्द से जल्द बढ़िया तरीके से गूगल पर रेंक करे तो आप अपने यूआरएल के ऊपर थोड़ा ध्यान से जरूरत पड़े तो आप दूसरों के ब्लॉग पर विजिट करके उनके पोस्ट का यूआरएल और टाइटल दोनों को कोम्पैर कर सकते है।

6: Do Internal Linking 

इंटरनल लिंकिंग एक बोहोत ही बढ़िया कांसेप्ट है जिसे की गूगल भी काफी पसंद करता है गूगल का कहना है की यूजर आपके ब्लॉग पर आते है तो उसे कुछ भी करके रोके रखे तभी आपके वेबसाइट या ब्लॉग की अच्छी पोजीशन बनती है।

इसके लिए हम सभी लोग अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के दौरान अपने किसी दुसरे पोस्ट का यूआरएल देते है और कहते है की इसे भी जरूर पढे इसे हमारे वेबसाइट के उपर यूजर देर तक रुके रहेगा और गूगल को लगेगा की आपके ब्लॉग का कंटेंट बढ़िया है इस वजह से यूजर आपके साईट को जल्दी छोड़ कर नहीं जा रहा है।

आजकल अपने ब्लॉग को रैंक कराना है तो आपको ये सभी चीजों को फॉलो करना होगा ताकि आपके ब्लॉग को अच्छी तरीके से रेंकिंग मिल सके।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे अच्छी लगी होगी इस पोस्ट पर मैं आपको सिर्फ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स ही बता रहा हूँ जो आपको वाकई मैं हेल्प करेगी आपके पोस्ट को सही तरीके से लिखने के लिए अगर आपके मन मैं इस पोस्ट से सम्बंदित कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Similar Posts

2 Comments

  1. Dear sir
    Thank you so much for sharing such a wonderful and informative blog with us. Keep sharing
    Regards
    Kumar Abhishek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *