व्हाटसेप न्यू प्राइवेसी पालिसी क्या है आज हम व्हाटसेप की और से आने वाली एक बोहोत ही इम्पोर्टेन्ट पालिसी के बारे मैं जानने वाले है तो अगर आपको इसकी जानकरी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आज व्हाटसेप हम सभी के लिए बोहोत जरूरी होगया है बिना व्हाटसेप के हम एक मिनट भी नहीं रह सकते है।

आज हम सभी व्हाटसेप को इतना जादा पसंद करते है की हम इसके एडिक्टेड हो गये है। और हो भी क्यों न पुरे इन्टरनेट पर अगर कोई सबसे तेज़ मेसेज भेजने वाला एप है तो वो सिर्फ व्हाटसेप है।

व्हाटसेप अपने प्राइवेसी पालिसी के अन्दर कुछ बदलाव कर रहा है जिसे की यूजर को जानना काफी जरूरी है। अगर आप यूरोपीय छेत्र से बहरा रहते हो तो आपके ऊपर भी ये नियम लागू होते है। अगर आपको अपने व्हाटसेप को आगे भी जारी रखना है तो आपको इनके इस पालिसी को मंजूरी देना होगा तभी आप आगे व्हाटसेप को इस्तेमाल कर पायेंगे।

व्हाटसेप न्यू प्राइवेसी पालिसी क्या है ?

8 February 2021 से व्हाटसेप अपने न्यू प्राइवेसी पालिसी को लागु कर रही है जिसके according व्हाटसेप पर आप जो कुछ भी चीज़े शेयर करेंगे वो सबी डेटा को व्हाटसेप दुसरे कंपनियों के साथ शेयर करेगा जैसे की फेसबुक इन्स्टाग्राम इन सभी के साथ आपका डेटा को शेयर किया जाएगा।

इस प्राइवेसी पालिसी के अन्दर व्हाटसेप आपसे कई सारी चीजों का एक्सेस लेगा और आपके इनफार्मेशन को अपने डेटा बेस मैं स्टोर करके रखे ताकि कल कोई कंपनी आपके डेटा को खरीदना चाहे तो उसे आपका डेटा बेच सके और पैसे कमा सके।

व्हाटसेप न्यू प्राइवेसी पालिसी क्यों लाया गया है ?

आजके समय मैं सभी प्लेटफार्म पर आपको एड्स दिखाए जाते है और व्हाटसेप फेसबुक इन्स्टाग्राम ये सभी कंपनी का मालिक एक इंसान है और वो है Mark Zuckerberg इनका ये सभी प्लेटफार्म है। और ये प्लेटफार्म अपने Advertisement सिस्टम को और जादा बढ़िया करना चाहते है जिसके लिए उनको यूजर का Information चाहिए।

इस वजह से व्हाटसेप एक नया प्राइवेसी पालिसी लाया है जिसे की लोगों के चैटिंग को ट्रेस करके उनको उसी से रिलेटेड सर्विसेस या एड्स देखने को मिलेंगे इस वजह से व्हाटसेप सबके लिए प्राइवेसी पालिसी को ला रहा है।

व्हाटसेप न्यू प्राइवेसी पालिसी कैसे काम करेगा ?

आपने देखा होगा की जब आप गूगल पर कोई चीज़ सर्च करते हो और उसके बाद आप YouTube के एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपको उसी चीज़ से मिलता जुलता एड्स दिखाया जाता है।

अब फेसबुक भी ठीक ऐसा ही करने जा रहा है जब आप अपने व्हाटसेप पर किसी से चैट करते हो और किसी Particular चीज़ के बारे मैं बात करते हो और उसके बाद फेसबुक या इन्स्टाग्राम को ओपन करते हो तो आपको उसी चीज़ से रिलेटेड कोई न कोई एड्स दिखाया जाएगा और इसे फेसबुक कंपनी पैसे कमाएगा।

इस लिए आपको कुछ परमिशन का एक्सेस माँगा जाएगा जिसे की व्हाटसेप पर आप जो कुछ भी बात करोगे तो उसे चीज़ से मिलता जुलता आपको एड्स देखने को मिलेगा आपके फेसबुक या इन्स्टाग्राम पर और इस तरह से ये व्हाटसेप का प्राइवेसी पालिसी काम करेगा।

व्हाटसेप न्यू प्राइवेसी पालिसी से कोई प्रॉब्लम है ?

अगर मैं आपको बताना चाहूँ तो ये कंपनी काफी समय पहले से ही हमारा डेटा को अपने सर्वर पर अपने डेटाबेस पर स्टोर करके रखते थे वैसे तो अब हमारा प्राइवेसी हमारा हाथ मैं नहीं रहता है।

बस एक बात का डर होता है की ये कंपनी हमारे जैसे यूजर के डेटा को कभी भी किसी दुसरे कंपनी को बेच सकती है जिसे की हमारा काफी सारा इनफार्मेशन पब्लिक मैं लीक हो सकता है।

इन सभी कंपनी के अन्दर Artificial Intelligence मशीन लर्निंग सिस्टम काम करता है जो आपके हर एक डेटा को काफी बारीकी से देखता है और उसके हिसाब से ही आपको एड्स दीखता है।

व्हाटसेप मैं ही बदलाव क्यों किये गए है ?

इस बदलाव के कारण फेसबुक और इन्स्टाग्राम को व्हाटसेप डिटेल भेजेगा की किस इंसान को क्या चीज़ की जरूरत है और उस इंसान के मोबाइल पर उसी तरह के एड्स दिखेंगे जिसकी उनको जरूरत है।

और जब उनका प्लेटफार्म काफी जादा इम्प्रूव होने लगेगा तो उनके प्लेटफार्म पर जादा से जादा एडवरटाइजर भी आएंगे जिसे की इनके कंपनी को काफी फायदा होगा हर कंपनी के पास आजके समय मैं सबसे बड़ा हतियार है यूजर का इनफार्मेशन डेटा तो इस लिए व्हाटसेप ने ये कदम उठाया है।

आजके समय मैं डेटा को बेचा जाता है ताकि लोगों को उनके मन इछा सामान ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दिखाया जाए और यूजर जब उन सभी प्रोडक्ट को खरीदंगे तो उनको फायदा होगा।

अगर आप किसी से व्हाटसेप पर बात करते हो की आपको Adidas का जूता चाहिए और कुछ देर बाद या शाम को या कभी भी अपने मोबाइल पर इन्स्टाग्राम या फेसबुक को ओपन करते है तो आपको सिर्फ नए नए ब्रांड का जूता दिखाया जाएगा ताकि आप उसे ख़रीदे और कंपनी को इसका फायदे होगा।

आप समझ रहे है कितना बड़ा मार्किट प्लेस बन चूका है आज हमारा डेटा हमारे ही मोबाइल से चुरा कर हमें हमारे जरूरत के सामान के हिसाब से दिखाया जा रहा है।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी व्हाटसेप न्यू प्राइवेसी पालिसी क्या है 2021 अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं कोई भी दूसरा सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *