क्या आपने कभी सोचा है QR Code क्या होता है, QR Code कैसे काम करता है, QR Code हम कैसे बना सकते है आज कल के बढ़ते Technology के साथ हमारे सभी काम बोहोत आसान होते जा रहे है। ये एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जो आज काफी सरे चेत्र मैं अलग अलग तरीके से लोगों के काम मैं आ रहा है।

आपने QR Code को कभी न कभी किसी न किसी Mall, Restaurant, Shop, Petrol Pump, etc पर जरूर देखा होगा तो क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये कोड क्यों लगाया जाता है।

इस कोड से क्या होता है क्यों सभी जगह लोग इस कोड को लगाते है मैं जनता हूँ की आपके मन मैं कई सारे सवाल है की QR Code क्या है आज अप आगे इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए QR Code से रिलेटेड सभी जानकारी मिल जाएगी।

QR Codes एक Square Shape की तरह दीखता है जो आजकल आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा तो आइए अब हम सबसे पहले डिटेल मैं समझने वाले है की आखिर एक QR कोड होता क्या है।

QR Code क्या होता है ?

सबसे पहले हम ये जानते है की QR Code का फुल फोम क्या होता है “Quick Response Code” ये एक Metrix barcode की तरह होता है। इस कोड को सबसे पहले Japan मैं बनाया गया था या फिर आप यूँ केह सकते है की इसको सबसे पहले जापान ने Develop किया था।

ये कोड बोहोत ही एडवांस तकनीक है जिसकी मदत से आप कई सारे बड़े बड़े Files, Document, etc चीजों को आप इस कोड के पीछे आसानी से छुपा सकते है।

QR Code एक Square Shape की तरह दिखता है इस कोड के पीछे आप कई सारे इम्पोर्टेन्ट Photos, Files, Books, Document जैसे चीजों को छुपा सकते हो।

इस कोड के अन्दर कई सारे डेटा को Store किया जा सकता है, आगे से आपको कहीं पर भी QR Code देखने को मिलेगा तो आप समझ जाइए की इसके अन्दर बोहोत सारे Information को स्टोर करके रखा गया है।

QR Code को कैसे Scan कर सकते है ?

Quick Response Code इस कोड को हम हमारे आँखों से देख कर नही पता लगा सकते है की इस कोड के पीछे क्या Information स्टोर करके रखा गया है।

इसके लिए आपको किसी Scanner की जरूरत पड़ेगी, तो Playstore के अन्दर काफी सारे स्कैनर एप्लीकेशन मौजूद है जिसे आप डाउनलोड करके एक QR कोड के पीछे क्या Information स्टोर है वो देख सकते है।

  • QR & Barcode Scanner
  • Free QR Code Scanner 

इन सभी एप्लीकेशन को यूज़ करना बिलकुल फ्री है, इस एप्लीकेशन को इस तरह से डेवेलोप किया जाता है की एक QR कोड के पीछे के Information को आसानी से रीड कर पाए।

QR Code काम कैसे करता है ?

QR Code का काम करने का तरीका बिलकुल अलग है क्यों की ये ऑफलाइन के समय भी काम करता है, ऐसा नही है की इन्टरनेट रहने के दौरान ही ये सिर्फ काम करता है।

आपने Paytm पर भी QR Code को देखा होगा तो इस कोड को आप जैसे ही स्कैन करते है, आपके सामने Payment Page ओपन हो जाता है। तो यहाँ पर भी इस कोड के पीछे उस इंसान का पेमेंट का Information को स्टोर किया गया होता है।

आपको किसी का नंबर डालने की जरूरत नहीं है आपको बस उसका QR कोड को स्कैन करना है और आप पेमेंट कर पाएंगे तो देखा जाए तो QR कोड हमारे समय को भी बचाता है।

Example: अब मान लीजिए की आप अपने दुकान के लिए कोई Guideline जारी करना चाहते है, अब वो कोई Text या Website के फॉर्मेट मैं हो सकता है तो ऐसे मैं आप उस टेक्स्ट को या उस वेबसाइट को अपने दुकान के बहार लगा सकते हो।

तो यूजर आपके दुकान के बहार उस टेक्स्ट को पढेंगे या वेबसाइट को अपने मोबाइल मैं टाइप करेंगे तो ऐसे मैं उनका काफी समय जायेगा यहाँ पर आप एक QR Code बना सकते हो और सभी Information को उस कोड पीछे स्टोर करके रख सकते हो।

ऐसे मैं यूजर सिर्फ अपने मोबाइल के स्कैनर से उस कोड को स्कैन करके उसके पीछे जो भी Information स्टोर है वो जान सकते है। और आपने जो भी Guideline रखा है उसे देख पाएंगे।

QR Code कैसे बनाते है ?

ऑनलाइन आपको इन्टरनेट पर कई सारे Tools मिल जाएंगे जिसकी मदत से आप एक QR कोड को बना सकते है। मैं आपको एक वेबसाइट की मदत से QR बनाना सिखाऊंगा आप बस स्टेप्स को फॉलो करे आप भी अपना खुद का कोड बना सकते है।

Step 1:

सबसे पहले आपको गूगल पर आना है और qrcode-monky.com सर्च करना है अब आपके सामने ये वेबसाइट ओपन हो जायेगा जैसा की अभी आप निचे दिए गए इमेज मैं देख सकते हो।

Step 2:

  1. सबसे पहले आप ऊपर देख सकते है आपको जो भी Category का Information अपने QR कोड मैं ऐड करना है आप यहाँ से वो केटेगरी चूस कर सकते है.
  2. अब आप अपने QR कोड मैं Color, Logo देना चाहते है तो वो भी दे सकते है.
  3. अब आप सबकुछ सेट करने के बाद Create QR Code पर क्लिक  करें.
  4. अब आप यहाँ से अपने कोड को डाउनलोड कर सकते है.

अपने QR कोड को डाउनलोड करने के बाद आप इसका Print निकल कर लगा सकते है जहाँ पर भी आप इसे यूज़ करना चाहते है वहां पर यूज़ कर सकते है।

इस तरह से बोहोत आसानी से एक QR कोड बना सकते है और अपने कामों को और भी आसन बना सकते है। ये वेबसाइट बिलकुल फ्री है आप जितना चाहे उतना QR कोड यहाँ से बना सकते है।

अगर आप चाहते है की कोई आपका कोड स्कैन करे और आपका वेबसाइट ओपन हो जाए तो आप अपने QR कोड मैं अपने वेबसाइट का URL ऐड कर सकते है।

आप सिर्फ यूआरएल ही नही आप बोहोत कुछ अपने कोड के अन्दर ऐड कर सकते है, आप जो भी चीज़ अपने ऑडियंस को दिखाना चाहते है आप उस चीज़ को अपने कोड मैं Incrept कर सकते है।

QR Code के फायदे क्या क्या है ?

जैसा की मैंने आपको बताया की एक QR कोड मैं आप encrypted तरीके से Text, Pages, Information जैसे कई सारे चीजों को ऐड कर सकते है। और उसे कहीं भी किसी के साथ भी शेयर कर सकते है उसे Decrypted फोम मैं देख सकते है।

QR Code को आप अपने बिज़नस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको अपने बिज़नस के लिए कोई Instruction, Guideline, Rules जरी करना है तो इसके लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

  • लोग आपसे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से जुड़ सकते है.
  • आप अपने सभी कामों को Digitally Promote कर सकते है.
  • ये आपका काफी जादा समय को बचाता है.
  • किसी QR कोड को स्कैन करना लोगों को भी काफी पसंद आता है.
  • QR कोड को आप किसी भी चीज़ के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Note: अगर आपको किसी भी Shop पर कोई भी QR कोड देखने को मिले तो आप ये समझ लेना की इसके अन्दर जादा से जादा Information को स्टोर किया गया है। आप चाहे तो उस कोड को अपने स्कैनर से स्कैन करके देख सकते है की आखिर उस कोड के अन्दर कोन्सी Information को रखा गया है।

अगर आप अपने Mobile phone मैं सिंपल कैमरा को ओपन करके किसी भी QR कोड को स्कैन करते हो तो वो काम नहीं करेगा आपके पास कोई स्कैनर का होना बोहोत जरूरी है।

क्यों की ये सभी QR कोड के डिजाईन encrypted फोर्मेट मैं होते है जिससे हम जैसे लोगों को समझ नहीं आएगी उसे Decrypt करने के लिए एक स्कैनर की जरूरत होती है।

आखरी सब्द

QR Code एक अच्छी Technology है जिसका यूज़ आप अपना खुदका दिमाग लगा करके कर सकते हो। अब मुझे आप सब से यही उम्मीद है की आपको QR Code Kya Hota Hai QR Code Kaise Banate है ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको अभी भी कोई सवाल पूछना हो तो आप हमारे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी QR कोड क्या होता है इसके बारे मैं अच्छी जानकारी मिल सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *