नमस्कार आजके इस पोस्ट मे मैं आपको PDF क्या होता है और PDF कैसे बनाते है इसके बारे मैं पूरी तरीके से अच्छी जानकरी देने वाला हूँ जिसे सिखने समझने के बाद आप एक पीडीऍफ़ बना सकते है।

आजके समय मैं सभी चीजें डिजिटल होती जा रही है। इन्टरनेट की वजह से आज कई सारे कामों को आसानी के साथ किया जा रहा है। इन्टरनेट आज हम सबके लिए काफी उपयोग्कारी साबित हो रहा है।

आज हमें किसी को पैसे भेजना होता है तो हम IMPS UPI के जरिए तुरंत किसी के भी बैंक अकाउंट मैं पैसे भेज देते है ये सबकुछ आज हम बस इन्टरनेट की मदत से कर पाते है।

आजसे पहले हम अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपने किसी बैग मैं कैर्री करते थे, और लेकर जाया करते थे लेकिन आजके Technology से आप अपने डॉक्यूमेंट को बिना किसी बैग मैं कैर्री करे बिना भी लेजा सकते है।

ये सब PDF के कारण मुमकिन अब मैं आपको डिटेल मैं बताता हूँ की एक पीडीऍफ़ क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे है और आप एक पीडीऍफ़ कैसे बना सकते है।

PDF क्या है ?

पीडीऍफ़ एक Portable फोर्मेट मैं होता है जिसके अन्दर आप कई सारे इनफार्मेशन को स्टोर करके रख सकते हो। और अगर आपको वो डेटा या इनफार्मेशन किसी दुसरे के साथ भी शेयर करना है तो आप उस पीडीऍफ़ फाइल को उसेक साथ शेयर कर सकते है।

PDF इसका फुल फॉर्म होता है Portable Document Format इसको Adobe Incorporate ने 1993 मैं बनाया था और ये एक American Multinational Software Company है।

इस कंपनी ने इस तरह से पीडीऍफ़ को बनाया था की कोई भी अपने किसी Text Files, Image File या किसी अन्य फाइल्स को आसानी से किसी एक जगह से दुसरे जगह लेजा सकते है।

इसकी सबसे जादा खास्यत की बात ये है की आप इसके जरिये किसी भी फाइल को आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हो और इसे आप अपने मोबाइल कंप्यूटर टेबलेट जैसे सभी इन्टरनेट उपयोगकरी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हो।

Example: अगर आपको अपने कंप्यूटर पर कोई वर्ड फाइल बना कर किसी को भेजना है तो वो भी आप पीडीऍफ़ के जरिए किसी को भी उसके मेल पर भेज सकते हो।

पीडीऍफ़ को लोग जादा तार अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल करते है। जैसे Product Detail, Legal Document, Official Paper, E-commerce के लिए पीडीऍफ़ का जादा तार यूज़ करते है।

आज एक पीडीऍफ़ फाइल अलग अलग क्षेत्र मैं इस्तेमाल किया जाता है और ये एक काफी यूज़फुल Technique है जिसकी मदत से आप अपने किसी भी फाइल्स को आसानी से रीड कर सकते हो।

PDF के फायदे क्या क्या है ?

पीडीऍफ़ एक बोहोत ही एडवांस तकनीक है जिसे हम सबको इस्तेमाल करना चाहिये और जाने अनजाने मैं हम सभी इसका इस्तेमाल भी करते है। पीडीऍफ़ के कई सारे फायदे है जिसे आपको जानना चाहिये आइये कुछ फायदे के बारे मैं हम जानते है।

  • अगर आपको अपने exam के पेपर या रिजल्ट को सही सलामत रखना है तो आप अपने कोई भी डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल मैं Convert कर के सकते हो।
  • आपको अपने घर के कोई इम्पोर्टेन्ट पेपर को अच्छे से सम्हाल कर रखना है तो आप उसे भी एक पीडीऍफ़ मैं Convert करके सेफ रख सकते हो।
  • अगर आप अपने किसी फाइल को पीडीऍफ़ मैं रखे हो तो उसे आप किसी भी जगह लेकर जा सकते हो किसी को भी ऑनलाइन भेज सकते हो।
  • पीडीऍफ़ मैं आप हर वो डॉक्यूमेंट फाइल इमेज को स्टोर कर के रख सकते हो जिसे आपको आने वाले समय मैं जरूरत है। और आप आसानी से इसे देख सकते हो।
  • आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट, कंपनी मैं अपने Resume, Bio-Data भेज सकते हो।
  • अगर आप अपने कोई इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट को घर पर भूल जाते हो और आपको वो डॉक्यूमेंट Argent किसी जगह पर चाहिये तो आप किसी को कह कर वो डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ के तौर पर अपने मोबाइल माँगा सकते है।

ऐसा नहीं है की मैंने आपको जितना बताया उतना ही फायदा है आप इसे अपने काम के अनुसार जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते है। पीडीऍफ़ काफी अच्छी तकनीक है जिसके बारे मैं हम सबको जानकरी रखना बोहोत जरूरी है।

Online PDF कैसे बनाते है ?

अब सबसे पहले आपको ये समझ लेना चाहिये की आपको ऑनलाइन पीडीऍफ़ क्रिएट करने की क्या जरूरत है। अब कई बारे ऐसा होता है की आप किसी ऐसे कंप्यूटर सिस्टम पर बैठे होते है जिसमे की कोई भी पीडीऍफ़ क्रिएटर सॉफ्टवेर नहीं है। और आपको पीडीऍफ़ बना कर किसी को Emergency भेजना है।

ऐसे समय मैं आपको इस तरह के ऑनलाइन पीडीऍफ़ क्रिएटर टूल की जरूरत पड़ती है जिसे की आप अपने पीडीऍफ़ को क्रिएट करके किसी को भी भेज सकते है। चाहिये अब हम स्टेप बाई स्टेप ये जान लेते है की आप ऑनलाइन पीडीऍफ़ कैसे बना सकते है

Step 1: 

सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है Online2pdf.com और अब आपको सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Step 2:

अब आपको Select Files लिखे हुए बटन पर क्लिक करना है और अपने जो भी फाइल को पीडीऍफ़ मैं Convert करना है उस फाइल को सेलेक्ट करना है।

Step 3:

अब आप अपने किसी भी फाइल्स या डॉक्यूमेंट को एक पीडीऍफ़ फाइल मैं Convert कर सकते हो। आपको निचे एक Preferences का आप्शन दिख रहा होगा।

अगर आप अपने पीडीऍफ़ फाइल मैं एक्स्ट्रा फीचर चाहते है जैसे की Password Protect, Layout, Header Footer, Compression तो आप अपने पीडीऍफ़ फाइल मैं ये सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Step 4: 

अब जब आप अपने फाइल को पूरी तरह से इस वेबसाइट पर कन्वर्ट कर लेते है सारे कामो करने बाद आप निचे Convert लिखे हुए आप्शन पर क्लिक करे और आपका पीडीऍफ़ डाउनलोड हो कर आपके फोने या कंप्यूटर पर आजाएगा।

इस तरह से अपने कोई भी कीसी भी तरह के फाइल को पीडीऍफ़ फोर्मेट मैं क्रिएट कर सकते हो। यहाँ पर आपने देखा की ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाते है अब हम जानते है की आप ऑफलाइन पीडीऍफ़ फाइल कैसे बना सकते है।

Offline PDF कैसे बनाते है ?

ऑफलाइन पीडीऍफ़ बनाना सबसे आसान है अगर आप किसी कंप्यूटर सिस्टम पर बैठे है तो आपके लिए पीडीऍफ़ बनाना काफी आसान है, लेकिन अगर आप मोबाइल फ़ोन पर इसे बना रहे है तो इसके लिए आपको Play Store से पीडीऍफ़ क्रिएटर नाम के एप्लीकेशन को दोव्नोअद करना होगा तभी आप अपने मोबाइल पर पीडीऍफ़ बना सकते है।

यहाँ पर मैं आपको कंप्यूटर पर किसी भी इमेज फाइल डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ मैं कैसे Convert करे इसके बारे मैं बताना चाहता हूँ तो आइए ऑफलाइन मैं पीडीऍफ़ कैसे बनाते है इसके बारे मैं जान लेते है।

  1. सबसे पहले आप अपने उस फाइल या इमेज को अपने कीसी भी Word, Excel सॉफ्टवेर मैं ओपन करना है.
  2. अब आप जिस तरह से किसी भी फाइलस को सेव करते हो उसी तरह सेव करे.
  3. अब आपको सेव करते समय ध्यान रखना है.
  4. आपको फाइल को सेव करते समय Save as type पर PDF पर क्लिक करना है.

आपको किसी भी फाइल्स को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट मैं सेव करना है तो आपको Save as type पर पीडीऍफ़ सेलेक्ट करके अपने उस फाइल को सेव करना है।

अब आपको पता चल गया होगा की ऑनलाइन पीडीऍफ़ कैसे बनाते है, और ऑफलाइन पीडीऍफ़ कैसे बनाते है, आप अपने डेली कामों के लिए भी पीडीऍफ़ का इस्तेमाल कर सकते है।

पीडीऍफ़ एक डेटा को स्टोर करके रखने के लिए बोहोत ही अच्छा तकनीक है जिसे आप कैन भी बस अपने मोबाइल कंप्यूटर के जरिये आसानी से एक्सेस कर सकते है।

आखरी सब्द

अब आप सबसे उम्मीद करता हूँ की आपको PDF Kya Hai PDF Kaise Banaye इसके बारे मैं संपूर्ण जानकरी मिल गई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंदित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी PDF क्या है इसके बारे मैं जानकरी मिल सके।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *