क्या आप भी एक इन्टरनेट यूजर हो और आप जानना चाहते हो अमेजिंग यूज़फुल वेबसाइट इन हिंदी के बारे मैं तो आजके इस पोस्ट मैं आप सभी से इसी के बारे मैं बात करने वाला हूँ। अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल रोजाना अपने डेली लाइफ मैं करते है तो ये पोस्ट आप सभी के लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है।

अगर आप हमेशा इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हो या आपका काम ही होता है इन्टरनेट के जरिये तो आज आप इस पोस्ट को पढने के बाद कहोगे की ये पोस्ट वाकई मैं आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा। अगर आप स्कूल या कॉलेज मैं पढाई कर रहे है तो आपके लिए ये इन्टरनेट की यूज़फुल वेबसाइट के बारे मैं जानना होगा।

आजके समय मैं इन्टरनेट पर हजारों ऐसे वेबसाइट है जिसके बारे मैं हमें पता नही है और इनमे से कई सारे वेबसाइट हमारे काम की है जिसके बारे हम जैसे सभी इन्टरनेट यूजर को जानना जरूरी है। अगर आप ऑफिसियल काम करते हो या आपका जादा तार काम हमेशा इन्टरनेट पर होता है तो ऐसे मैं आपके लिए ये सभी के सभी वेबसाइट बोहोत काम की हो सकती है।

अगर आपको कभी किसी Emergency मैं कंप्यूटर ना मिले तो आप अपने कंप्यूटर के काम को अपने स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से भी आसानी से कर सकते हो तो अगर आपको ये जानने मैं इंटरेस्ट है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आइए मैं आपको एक एक करके वेबसाइट के नाम बताता हूँ और साथ ही हर एक वेबसाइट के बारे जानते है।

Amazing Useful Website In Hindi 2020 ?

इन्टरनेट के अन्दर लाखो करोडो ऐसे वेबसाइट है जिसके बारे मैं हमें कोई आईडिया तक नही है और कई सारे ऐसे वेबसाइट है जो हमारे लाइफ काफी काम की हो सकती है। तो उसी के बारे मैं आज मैं आप सभी से बात करने वाला हूँ तो चलिए कुछ अमेजिंग यूज़फुल वेबसाईट के बारे मैं जान लेते है।

1: Thetypingcat.com

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नही है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है जिसे की आपकी टाइपिंग स्पीड काफी जादा बड जाएगी इसमें आप अपनी टाइपिंग की स्पीड को बढ़ा सकते हो साथ ही आप इनमे कोर्स को भी खरीद सकते हो और आप चाहे तो फ्री मैं भी अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हो।

2: Remove.bg

ये एक तरह का ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने किसी भी फोटो इमेज का बैकग्राउंड बोहोत ही आसानी से हटा सकते है, अगर आप किसी फोटो का बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हो तो ऐसे मैं आपको कई सारे अलग अलग एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर की जरूरत होती है लेकिन इस वेबसाइट पर आप अपने फोटो को डालते ही आपका बैकग्राउंड एक मिनुत मैं क्लियर हो जाता है।

3: Pixabay.com

Pixabay.com फोटो, इलस्ट्रेशन, वेक्टर ग्राफिक्स, फिल्म फुटेज और म्यूजिक साझा करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय, कॉपीलेफ्ट और फ्री-टू-यूज वेबसाइट है। अगर आप अपने विडियो के लिए कोई भी फ्री मैं फोटो इमेज का इस्तेमाल करना चाहते है तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

4: Draw.io

ये वेबसाइट खास करके स्टूडेंट या प्रेजेंटेशन वाले लोग के लिए है जो अपना प्रोजेक्ट ऑनलाइन किसी कंप्यूटर या मोबाइल पर बना कर दिखाना चाहते है। इस वेबसाइट पर विजिट करके आप अलग अलग डायग्राम बना कर अपने क्लाइंट को या अपने स्कूल के प्रोजेक्ट को काफी बेहतर तरीके से दिखा सकते है आप इस वेबसाइट को एक बार Try जरूर करे जिसे की आपको काफी कुछ समझ आ सके।

5: W3schools.com

अगर आपको Programming सिखने मैं इंटरेस्ट है तो आप इस वेबसाइट पर विजिट करके काफी सारे छोटे बड़े मीडियम एडवांस तरीके के पोग्रम्मिंग को सिख सकते है वो भी बिलकुल फ्री मैं। आप अभी प्रोग्रामिंग सिख रहे हो नए हो तो ये वेबसाइट आपकी काफी मदत कर सकती है एक प्रोग्रामिंग को सिखने मैं तो ये वेबसाइट को भी आप जरूर Try कर सकते हो।

6: Dictation.io

इस वेबसाइट की मदत से आपको लिखने की परेशानी खत्म हो जाएगी और आप सिर्फ अपने वौइस् के माध्यम से अपने किसी भी बड़े बड़े टेक्स्ट को आसानी से लिख सकते हो। अगर आपको कभी भी बोहोत जादा कुछ लिखना हो और आपको लिखने का मन ना करे तो ऐसे मैं आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

इस वेबसाइट की मदत सिर्फ आपको एक स्टार्ट के बटन पर क्लिक करके आप जो कुछ भी रीड करोगे तो ये वेबसाइट आटोमेटिक आपके लिए टेक्स्ट मैं कन्वर्ट करदेगा और इस लिए ये वेबसाइट काफी जादा काम की है।

7: Resumemaker.online

अगर आप किसी जॉब के लिए अपना खुदका या किसी फ्रेंड का रिज्यूम बनाना चाहते हो तो ऐसे मैं आपको किसी साइबर कैफ़े मैं जाना पढता है जहाँ पर बैठ कर आप अपने लिए एक रिज्यूम बनाते हो। लेकिन कैसे हो अगर आपका सारा काम बस एक चुटकी मैं हो जाए तो ऐसा ही करके ये एक वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने लिए एक अच्छा सा रिज्यूम बना सकते हो।

आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है और बस अपने आपसे रिलेटेड कुछ Information को डालना होता है, और बस कुछ ही मिनट मैं आपका रिज्यूम बन कर तयार हो जाता है।

8: Omegle.com

अगर आप कोई ऐसा वेबसाइट ढूँढ रहे है जिसमे आप विदेसी लड़कियों से विडियो चैट कर सके तो ये वेबसाइट आपके लिए बिलकुल परफैक्ट हो सकता है। ये वेबसाइट एक काफी अच्छा वेबसाइट है जहाँ पर आप दुनिया भर के किसी भी लड़की से विडियो चैट कर सकते है और आप चाहे तो उनसे दोस्ती भी कर सकते हो।

अगर आप अपनी इंग्लिश सुधार करना चाहते है तो ये वेबसाइट आपकी काफी मदत कर सकती है, तो आप एक बार इस वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करे और मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये वेबसाइट काफी अच्छी लगेगी।

आखरी सब्द

इन वेबसाइट के बारे मैं जानने के बाद आप इस वेबसाइट पर जरूर विजिट करे ताकि आपको प्रैक्टिकल सभी चीजें अच्छे से समझ मैं आ सके अब मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकरी Amazing Useful Website In Hindi 2020 के बारे मैं जान कर काफी अच्छा लगा होगा अगर आपके मन मैं इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *