क्या आप भी इन्टरनेट पर ये सर्च करते हो की कंप्यूटर वायरस रिमूव कैसे करे और आपको कोई अच्छा आर्टिकल देखने को नही मिलता जिसे की आप अपने कंप्यूटर के वायरस को रिमूव कर सके तो आजका ये आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिनका कंप्यूटर काफी जादा स्लो होगया है और उनके कंप्यूटर पर वायरस आ गया है।

जब हमारे कंप्यूटर मैं वायरस आ जाता है तो हमारा कंप्यूटर काफी स्लो हो जाता है जब भी हमारा कंप्यूटर स्लो होने लगता है तब हमें अपने कंप्यूटर से वायरस को हटाना काफी जरूरी होता है। अगर हम सही तरीके से अपने कंप्यूटर मैं से वायरस को नही निकलते है तो हमारा कंप्यूटर धीरे धीरे खाराप होना स्टार्ट हो जाएगा।

हम जब कभी भी इन्टरनेट से किसी तरह के फाइल्स को डाउनलोड करते है तो उसके अन्दर कई सारे वायरस छुपे हुए होते है। इस लिए इन्टरनेट से किसी भी तरह के फाइल्स को डाउनलोड करते समय काफी ध्यान देना होता है की कोई गलत फाइल डाउनलोड होने पर आप का कंप्यूटर काफी हैंग होने लगता है।

सबसे पहले हम ये जानने वाले है की आखिर हमारे कंप्यूटर मैं वायरस कहाँ कहाँ से आता है, क्यों की ये जानना बोहोत जरूरी की वायरस हमारे कंप्यूटर मैं किस तरीके से इंटर करता है। ताकि आगे से हम उस तरीके के काम को करने से पहले सभी तरीके की सुरक्षित तरीके को अपना सके।

कंप्यूटर पर वायरस कहाँ से आता है ?

किसी भी कंप्यूटर पर वायरस आने के कई सारे तरीके होते है जैसे की अगर आप अपने कंप्यूटर मैं अलग अलग कार्य कर रहे है तो उन सभी तरीकों से वायरस आने की संभावना होती है।

Mobile: अगर आप अपने मोबाइल को या अपने किसी भी दोस्त के मोबाइल को हमेशा अपने कंप्यूटर लैपटॉप से कनेक्ट करते है तो ये एक मुख्या रास्ता है जहाँ से आपके कंप्यूटर मैं वायरस आता है।

Download File: अगर आप अपने कंप्यूटर मैं लगातार तरह तरह के सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करते हो और उसे उसके ऑफिसियल वेबसाईट से इनस्टॉल नही करते हो तो ऐसे मैं भी आपके कंप्यूटर मैं वायरस आता है। क्यों सभी फाइल्स के अन्दर कितने तरह के कोडिंग किये गए होते है और वो सभी इनस्टॉल होने के बाद आपके प्रोग्राम मैं रन होने लगते है।

कई सारे लोग क्या करते है की उन्हें जब भी कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होता है तब वो सीधे गूगल पर सर्च करते है, और उन्हें जो भी डाउनलोड लिंक दीखता है वो उसी पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेते है। लेकिन हमेशा किसी भी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करते समय उसे उसके ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिये वरना आपके कंप्यूटर मैं वायरस आ सकता है।

Micro Sd Card: अगर आप डिफरेंट माइक्रो चिप को अपने कंप्यूटर मैं इन्सर्ट करते है तो उसे अन्दर के सभी वायरस आपके कंप्यूटर मैं ट्रान्सफर होजाता है।

Pen drive: अगर आप किसी भी तरह का डेटा अपने किसी पेन ड्राइव के जरिये लैपटॉप कंप्यूटर मैं लेते हो तो इस तरह से भी उस पेन ड्राइव का सारा वायरस आपके कंप्यूटर पर आता है।

Floppy Disk: बूट सेक्टर वायरस आमतौर पर संक्रमित फ्लॉपी डिस्क से फैलते हैं। अतीत में, ये आमतौर पर बूट करने योग्य डिस्क होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। एक फ्लॉपी डिस्क को बूट सेक्टर वायरस को संचारित करने के लिए बूट करने योग्य होने की आवश्यकता नहीं होती है। किसी भी डिस्क से संक्रमण हो सकता है यदि वह ड्राइव में है जब कंप्यूटर बूट हो जाता है या बंद हो जाता है।

कंप्यूटर वायरस रिमूव कैसे करे ?

वैसे तो एक कंप्यूटर लैपटॉप से वायरस हटाने के कई सारे तरीके है जिसमे से कुछ फ्री है और कुछ पेड भी है तो इस पोस्ट पर मैं आपको दोनों तरीकों के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसे की अप अपने कंप्यूटर लैपटॉप से सारे वायरस को रिमूव कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर मैं फ्री सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप उसे रन करके अपने कंप्यूटर के सभी वायरस को क्लीन कर सकते है चलिए स्टेप बाई स्टेप जान लेते है।

Step. 1

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मैं Malwarebytes सॉफ्टवेर को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है, आप चाहे तो यहाँ से लिंक पर Click करके डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

Step. 2

अब जब आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेते हो तब आप सिंपल इस सॉफ्टवेर को ओपन करे और आपके समने Scan Now करके एक ऑप्शन दिखेगा आप सिंपल अपने कंप्यूटर को स्कैन कर सकते है।

Antivirus

अगर आप अपने कंप्यूटर मैं वायरस को रोकना चाहते हो आप चाहते हो की आप इन्टरनेट से कोई भी फाइल्स डाउनलोड करे तो उसके साथ वायरस आपके कंप्यूटर पर ना आए तो उसके लिए आप अपने कंप्यूटर मैं किसी भी कंपनी का Paid Antivirus यूज़ कर सकते हो जिसे की आगे से आपके कंप्यूटर मैं सभी फाइल्स आटोमेटिक स्कैन होकर डाउनलोड होने लगेंगे।

आप अपने आसपास के किसी कंप्यूटर कंप्यूटर शॉप पर विजिट करके अपने कंप्यूटर मैं कोई एंटीवायरस को डाल सकते है, जिसे की आपका कंप्यूटर हमेशा के लिए वायरस से दूर रहेगा।

इस तरह के पेड एंटीवायरस काफी काम के होते है जो हमेशा आपके कंप्यूटर को Protection करते है, किसी भी फाइल को पहले इस एंटीवायरस के मध्यम से स्कैन किया जाता है, उसके बाद वो फाइल आपके कंप्यूटर मैं डाउनलोड होता है। इस तरह से आप एक पेड मेथड की मदत से अपने कंप्यूटर को वायरस से बचा सकते है।

आखरी सब्द 

तो इस पोस्ट पर मैंने आपको बताया की कंप्यूटर वायरस रिमूव कैसे करे उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये जानकरी काफी अच्छी लगी होगी और आपके लिए हेल्प फुल भी रही होगी। अगर आपको किसी बात की परेशानी आ रही है तो आप अपना सवाल हमारे साथ पूछ सकते है। और आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे ताकि आपके कारण और भी लोगों को कंप्यूटर वायरस रिमूव करने के बारे मैं जानकरी मिल सके।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *