कंप्यूटर वायरस क्या होता है कंप्यूटर से वायरस कैसे हटाते है क्या आप भी जानना चाहते हो इन सभी चीजों के बारे मैं क्या आपका भी कंप्यूटर काफी जादा हेंग करता है। अगर आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमल करते हो और आपका कंप्यूटर लैपटॉप काफी जादा हैंग करता है तो आजका ये आर्टिकल आप ही के लिए है।

हम सभी यूजर जो भी कंप्यूटर का उपयोग करते है हमें कंप्यूटर वायरस के बारे मैं कुछ भी आईडिया नही होता है की आखिर ये वायरस क्या होता है इसे कैसे अपने कंप्यूटर लैपटॉप से रिमूव करते है। तो अगर आप भी एक कंप्यूटर यूजर हो और आप चाहते हो की आपके कंप्यूटर लैपटॉप मैं वायरस कभी ना आये तो आज आप आगे इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

अगर आपके कंप्यूटर पर वायरस आजाता है और आप उस वायरस को इसी तरह छोड़ देते हो तो आपका कंप्यूटर या लैपटॉप का डेटा पूरी तरीके से करपट हो सकता है। इस लिए आपको ये समझना काफी जरूरी है की आखिर कंप्यूटर का वायरस क्या होता है इसे कैसे अपना कंप्यूटर से हटाया जाता है।

कंप्यूटर वायरस क्या होता है-What Is Computer Virus In Hindi ?

अधिक तकनीकी शब्दों में, कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का दुर्भावनापूर्ण कोड या प्रोग्राम होता है, जो कंप्यूटर को संचालित करने के तरीके को बदलने के लिए लिखा जाता है और इसे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। एक वायरस अपने कोड को निष्पादित करने के लिए मैक्रोज़ का समर्थन करने वाले एक वैध कार्यक्रम या दस्तावेज़ में खुद को सम्मिलित या संलग्न करके संचालित होता है।

कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का मैलवेयर है, जो प्रोग्राम और एप्लिकेशन में बदलाव करके अपने वायरस कोड को खुद से गुणा करने के लिए सम्मिलित करता है। दुर्भावनापूर्ण कोड की प्रतिकृति के माध्यम से कंप्यूटर संक्रमित हो जाता है। सिस्टम को अलग-अलग तरीकों से संक्रमित करने के लिए कंप्यूटर वायरस अलग-अलग रूपों में आते हैं

कंप्यूटर पर वायरस आता कहाँ से है ?

एक कंप्यूटर के अन्दर कई सारे तरीके से वायरस आ सकता है, वायरस तब अन्य डिस्क ड्राइव और मशीनों में फैल जाते हैं जब संक्रमित फाइलें वेबसाइट, ईमेल अटैचमेंट, साझा ड्राइव या जब भौतिक मीडिया पर फ़ाइलों में की जाती हैं, जैसे कि यूएसबी ड्राइव या शुरुआती दिनों में फ्लॉपी डिस्क से डाउनलोड की जाती हैं।

  • Opening attachments or links from unknown or spoofed emails.
  • Downloading software from malicious sites.
  • Online Ads
  • Social media
  • Unpatched software

इन सभी तरीकों से हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के अन्दर वायरस आ जाते है, जिसके बारे मैं हमे पता नहीं होता है और हम उस वायरस को बिना रिमूव किए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है।

कंप्यूटर पर वायरस आने से क्या होता है ?

कंप्यूटर वायरस प्रोग्राम को नुकसान पहुँचाते है, फ़ाइलों को हटाने, या हार्ड ड्राइव में चेंजेस करके आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोग्राम किए जाते हैं। यहां तक कि कम हानिकारक कंप्यूटर वायरस आपके सिस्टम के प्रदर्शन को बाधित कर सकते हैं, कंप्यूटर मेमोरी को स्टॉप कर सकते हैं और लगातार कंप्यूटर क्रैश का कारण बन सकते हैं।

अगर जल्दी इस तरह के वायरस को आपके कंप्यूटर और लैपटॉप से नही हटाया गया तो इस तरह के वायरस आपके कंप्यूटर के सभी हार्ड ड्राइव जैसे पार्ट्स को Destroy करना स्टार्ट कर देते है। और आपके कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेर को क्रेस करना शुरू कर देते है जिसे की आपके कंप्यूटर को काफी जादा खतरा होता है।

कैसे पता कर सकते है कंप्यूटर मैं वायरस है ?

अगर आपको डाउट है की आपके कंप्यूटर मैं वायरस है तो आप कैसे पता कर सकते है, देखिये वैसे तो ये एक डिकोड फॉर्मेट मैं होता कोई टीएक्सटी फॉर्मेट मैं होता है जिसे पता लगाना काफी मुस्किल है।और भी कई सारे तरीके है जिसे आप ये पता लगा सकते है की आपके कंप्यूटर मैं वायरस है।

  • Unexpected pop-up windows. Unexpected onscreen ads are a typical sign of a virus infection.
  • Slow start up and slow performance.
  • Suspicious hard drive activity.
  • Lack of storage space.
  • Missing files.
  • Crashes and error messages.
  • Email is hijacked.

अगर आपको इस तरह के कोई भी एक्टिविटी आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप मैं देखने को मिलती है तो अप समझ जाइये की हो सकता है। आपके कंप्यूटर मैं वायरस आया हो, क्यों की वायरस के दौरान आपका कंप्यूटर पहले के मुकाबले काफी Slow Performance के हिसाब से काम करने लगेगा।

कंप्यूटर से वायरस कैसे हटाये ?

देखिये यहाँ पर मैं आपको कुछ टिप्स देने वाला हूँ जिसे आपको कंप्यूटर मैं वायरस को हटाने मैं काफी हेल्प मिलेगा और अगर आप ये चीज़ को करते हो तो आपके कंप्यूटर मैं आगे से कभी भी वायरस नहीं आ सकता है।

1. आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप मैं किसी भी Paid Antivirus को इस्तेमाल करना है जैसे की Mcafee, Quick Heals, ये दोनों काफी पोपुलर एंटीवायरस है जिसको आप अपने कंप्यूटर मैं डलवा सकते हो।

2. आपको इन सभी एंटीवायरस को हमेशा हर साल अपडेट करना होगा जिसके लिए आपको हर साल कुछ पैसे देने होते है और अपने एंटीवायरस को अपडेट करवाना होता है।

आपको इन्टरनेट पर कई सारे ऐसे सॉफ्टवेर मिल जायेंगे जिन्हें इनस्टॉल करके आप Scanning कर सकते हो, और आपको लगेगा की ये काम कर रहा है। लेकिन ये सभी बेकार होते है और इस लिए मैं आपका समय को बर्बाद नहीं करना चाहता हूँ और आपको Recommend कर रहा हूँ की आप Paid एंटीवायरस का यूज़ करे।

3. आप जिस भी कंप्यूटर शॉप पर जा कर अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अन्दर एंटीवायरस को डलवा सकते है। बस आपको शॉप मैं पैसे देने होते है और आपको एंटीवायरस डाल दिया जाएगा।

आपको कभी भी ऐसे सॉफ्टवेर को किसी 3rd पार्टी के लिंक से डाउनलोड नै करना किसी भी एप को फालतू के परमिशन नहीं देना है वरना आपका सिस्टम आपके कण्ट्रोल मैं नहीं रहेगा।

आप किसी भी मोबाइल को अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट ना करे वरना उस मोबाइल का वायरस आपके कंप्यूटर पर चला आएगा किसी माइक्रो चिप को भी अपने कंप्यूटर मैं कनेक्ट न करे वरना उसमें से सारा वायरस आपके कंप्यूटर पर ट्रान्सफर हो सकता है।

आखरी सब्द 

उम्मीद करता हूँ आपको कंप्यूटर वायरस के बारे मैं सभी तरह की जानकरी मिल गई होगी इस पोस्ट पर मैंने आपको बताया की आखिर  कंप्यूटर वायरस क्या होता है कंप्यूटर से वायरस कैसे हटाते है अगर आपके मन मैं अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पुच सकते है।

अगर आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सअप पर शेयर जरूर करे ताकि आपके कारण कई लोगों को इसकी जानकारी मिल सके की कंप्यूटर वायरस क्या होता है।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *