आजके समय मैं कई सारे लोगों को ये जानना है की टैली क्या है कैसे सीखे तो आज मैं आप सभी के मन से ये सवाल एक दम से क्लियर करने वाला हूँ की आखिर ये टैली क्या है और आप इसमें कैसे काम कर सकते हो। हो सकता है की आपने ये टैली के बारे मैं पहले कभी सुना होगा या आप पहली बार सुन रहे हो तो अगर आके मन मैं टैली से रिलेटेड काफी सारे सवाल है तो आज मैं आपको टैली के बारे मैं सबकुछ डिटेल मैं बताने वाला हूँ।

आज एक बिज़नस के लिए तरह तरह के एप्प, सॉफ्टवेर डेवेलोप किये जा रहे है जिसे की एक बिज़नस को आगे चलाने मैं काफी मदत होती है। आजके समय मैं सभी चीजें लगभग Computer से जुडी हुई होती है, इस लिए आज हर काम कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है आज कई सारे छोटे दुकान पर भी आपको कंप्यूटर देखने को मिल जाएगा।

क्यों की आजके समय मैं कोई भी कॉपी बुक पेन का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है सभी लोग चाहते है की उनका सारा हिसाब किताब एक कंप्यूटर के माध्यम से किया है। तो इसी के लिए आज हर एक फ़ील्ड मैं एकाउंटिंग जैसे कामों के लिए टैली जैसे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया जाता है।

टैली क्या है-what is Tally in hindi ?

टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जिसमे आप अपने बिज़नस से जुडी सभी तरह के लेन देन कामों को आसानी से कर सकते है। टैली। ERP 9 एक विंडोज़-आधारित एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर है। सॉफ्टवेयर लेखांकन, सूची प्रबंधन, आदेश प्रबंधन, कर प्रबंधन, पेरोल, बैंकिंग और व्यवसाय की ऐसी कई आवश्यकताओं को संभालता है। यह चालान की रिकॉर्डिंग से लेकर विभिन्न एमआईएस रिपोर्ट तैयार करने तक की सभी दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं का समर्थन करता है।

जिस तरह हम अपने Office के कामों के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड एक्सेल पॉवर पॉइंट जैसे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते है, ठीक उसी तरह टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जिसमे आप निर्धारित रूप से अपने बिज़नस के काम काज से जुडी कार्य को कर सकते है।

आजके बढ़ते समय मैं सभी लोग अपने बिज़नस को थोरा ऊपर लेकर जा रहे है, अगर मैं आपसे बात करू पहले के समय की तो आपने देखा होगा लोग अपने व्यापार से जुडी सभी काम को हाथों से करते थे। लेकिन आजका समय बदल गया है सभी तरह के कार्य के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर बने हुए है।

लेखांकन कार्यक्रम जो आपको आपके व्यवसाय के संचालन से संबंधित आपके सभी खातों, बिक्री, ऋण और अन्य सभी चीजों को ट्रैक और प्रबंधित करने देता है। टैली 9 का उपयोग मुख्य रूप से भारत में किया जाता है, और आप इसे मुफ्त में टेस्ट कर सकते हैं। टैली के साथ, आप बस कुछ कीस्ट्रोक्स के साथ अपने सभी खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं।

टैली एक बोहोत ही यूज़फुल सॉफ्टवेर है जिसका उपयोग आज बड़े बड़े बिज़नस मैं किया जाता है ताकि उनका लेन देन भुक्तान एक दम अच्छी तरीके से हो और आप सभी चीजों का एक बंच बना कर यानि रिकॉर्ड बना कर टैली सॉफ्टवेर मैं रख सके।

कुछ सवालों के जवाब जो लोगों को डाउट होता है ?

टैली का फुल फॉर्म: Transactions Allowed in a Linear Line Yards.

टैली कोर्स कितने दिन का होता है: टैली का जो कोर्स होता है वो कम से कम 3 महीने का होता है. 

टैली जॉब सलेरी: टैली मैं आपको शुरूआती समय मैं 10,000 से 15,000 तक दिए जाते है ये आपके स्किल के ऊपर भी डिपेंड करता है.

टैली किसने बनाया था ?

टैली सॉल्यूशंस प्रा। लिमिटेड, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो उद्यम संसाधन योजना सॉफ्टवेयर प्रदान करती है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक भारत में है। कंपनी की रिपोर्ट है कि इसका सॉफ्टवेयर 1.8 मिलियन से अधिक ग्राहकों द्वारा उपयोग किया जाता है।

Tally सॉफ्टवेर को Shyam Sundar Goenka ने सन 1986 मैं बनाया था. श्याम सुंदर गोयनका ने पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक किया। 60 के दशक के अंत में, उन्होंने विजय बोब्बिन्स एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट नामक अपना स्वयं का कपड़ा मशीनरी व्यवसाय स्थापित करने के लिए कलकत्ता से बाहर बैंगलोर में चले गए।

टैली करने के फायदे ?

टैली कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड को बनाए रखने में मदद करती है जिसमें शुद्ध कटौती, कर, बोनस और शुद्ध भुगतान शामिल हैं। बैंकिंग क्षेत्र में प्रबंधन – बैंक टैली का उपयोग जमा पर ब्याज की गणना करने के लिए करते हैं और विभिन्न उपयोगकर्ता खातों का प्रबंधन भी करते हैं। टैली समर्थन गणना में आसानी सुनिश्चित करता है और बैंकिंग को सरल बनाता है।

टैली। ईआरपी 9 व्यवसायों को लेखांकन, इन्वेंट्री, अनुपालन, पेरोल, वित्त और अधिक के लिए अपनी गतिविधियों को मूल रूप से संयोजित करने का समर्थन करता है। व्यवसाय के मालिक कई उपयोगकर्ता लॉगिन के साथ कई कार्यों का प्रबंधन कर सकते हैं। वे अपने सभी कर्मचारियों को व्यवसाय चलाने के लिए उपयोग किए जाने वाले डेटा के आधार पर अलग-अलग पहुंच अधिकार प्रदान कर सकते हैं।

टैली कैसे सीखे ?

देखिये टैली को सीखना कोई मुस्किल काम नही है लेकिन एक एकाउंटिंग फ़ील्ड मैं कई सारे टर्म्स होते है जिनके बारे मैं अगर आप सही से नही समझते है तो आपको काफी मुस्किल हो सकती है। वैसे टैली को सीखना कोई मुस्किल काम नही है आप आसानी से किसी भी इंस्टिट्यूट मैं जा कर सिख सकते हो। आज कई सारे लोग इस कोर्स को ऑनलाइन YouTube पर भी सिखा रहे है अगर आप चाहे तो टैली कोर्स को यूटयुब पर भी बिलकुल फ्री मैं सिख सकते हो।

आप इस विडियो मैं एक दम बेसिक से सारी चीजें सिख सकते हो टैली के बारे मैं अगर आप कहीं पार्ट टाइम जॉब की तलाश मैं हो तो इसे सिकने के बाद आप किसी भी ऑफिस मैं आसानी से काम कर सकते हो।

आखरी सब्द 

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी टैली क्या है कैसे सीखे ये जानकरी काफी पसंद आई होगी अगर आपके मन मैं टैली से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप अपना सवाल हमारे इस पोस्ट के निचे कमेंट मैं पूछ सकते है। अगर आपको मेरी ये आर्टिकल अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *