नमस्कार आज हम इस पोस्ट पर Confidence Kaise Badhaye इस विषय के ऊपर मैं बात करने वाले है तो अगर आपने भी अपना आत्मा विस्वास खो दिया है और ये जानना चाहते हो की अपने कांफिडेंस को कैसे बढ़ाये तो आजका ये आर्टिकल आप पूरा जरूर पढ़े। हम सभी किसी न किसी बात से हमेशा परेशान रहते है।

हम सभी अपने आपको दुसरे से कम समझने लगते है और अपना कॉन्फिडेंस खो बैठते है इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आप सभी को ये बताने वाला हूँ की आप अपने अन्दर कॉन्फिडेंस को कैसे बिल्ड कर सकते है। आजके समय मैं अपने अन्दर कॉन्फिडेंस का होना बोहोत जादा जरूरी है क्यों की इसके सहारे आप दुनिया का हर एक काम आसानी से कर सकते है।

आज हम सभी अपने लाइफ मैं जो कुछ भी करते है सीखते है उसके बाद भी हमें अपने आपके ऊपर इतना भरोषा नहीं होता है की हम ये काम कर सकते है। इसके पीछे भी आपका कॉन्फिडेंस छुपा हुआ होता है अब सबसे पहले हम थोड़े डिटेल मैं समझते है की कॉन्फिडेंस होता क्या है।

Confidence क्या होता है ?

कॉन्फिडेंस एक विस्वास है जो आपको अपने काबिलियत के ऊपर होता है। कॉन्फिडेंस यानि आत्मा-बिस्वास हमारे सफलता की वो सीडी है जिसके दम पर हम अपने जीवन के कोई भी कामयाबी को हासिल कर सकते है। कॉन्फिडेंस हमारे जीवन मैं हमारे अन्दर होना बोहोत जादा जरूरी है बिना इस कॉन्फिडेंस के हम कोई भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते है।

कॉन्फिडेंस आपके चेहरे पर और आपके बोलने के तरीके पर साफ़ साफ़ दीखता है ये कॉन्फिडेंस आपके पुराने एक्सपीरियंस और आपके काबिलियत से मिल करके बनता है। अगर एक बार कॉन्फिडेंस आपके पास आजाए तो फिर आप किसी को दिन मैं रात भी कहोगे तो वो आपके ऊपर विस्वास करेगा क्यों की आपके अन्दर वो कॉन्फिडेंस है।

अगर आपके अन्दर कैसी भी तरह का स्किल हो जिसे आपसे बेहतर कोई नही कर सकता है लेकिन अगर आपके अन्दर कॉन्फिडेंस नहीं होगा तो आप भले ही उस चीज़ मैं कितने भी अच्छे क्यों न हो आपको वो सफलता वो कामयाबी नहीं मिल सकती है। इस लिए आपके अन्दर आपका खुदका आत्मा-विस्वास का होना काफी जरूरी है।

Confidence कैसे बढ़ाये ?

अब अगर आपको कोई कुछ काम करने के लिए पूछता है और अगर आपको वो काम नहीं आता है उसके बाद भी अगर आप उसे बढ़ा चड़ा कर बोलते हो तो इसे Over Confidence कहा जाता है। इस लिए आपको कॉन्फिडेंस और ओवर कॉन्फिडेंस के बिच का अंतर जानना काफी जरूरी है।

1: चीजें को सही तरीके से सीखे 

आपने देखा होगा की कई बार आपने पढाई करने के बाद भी आप अपने स्कूल या कॉलेज मैं उस चीज़ का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाते है और ऐसा इस लिए होता है क्यों की आपने चीजें को सही तरीके से नहीं सिखा है। अगर आप किसी कंप्यूटर क्लास मैं कोई कंप्यूटर का कोर्स करते हो तो वहां पर सिर्फ टाइम की बर्बादी ना करे बल्कि सही समय मैं चीजें को सीखे।

अगर आपने उस चीज़ को सही तरीके से पढ़ा होगा सही तरीके से कॉन्सेपट को समझा होगा तो आपको उस फ़ील्ड से रिलेटेड काफी सारी जानकारी होने लगेगी और आपको उस काम से रिलेटेड कॉन्फिडेंस भी होने लगेगा इस लिए ये सबसे जरूरी है की जब आप किसी काम को सीखते हो तो उस काम को पुरे मन और ध्यान लगाके सीखे।

2: किसी भी काम का एक्सपीरियंस ले 

अगर आपके पास उस काम को करने का तजुर्बा रहेगा तभी तो आप उस काम को बिना डरे बिना घबराए कर सकते है। अगर आपको वो काम आता ही नहीं होगा तो आप उस काम को कैसे कर सकते है। अगर आप एक ही काम को कई बार कर लेते हो तो आपको उस काम के ऊपर काफी अच्छी पकड़ बन जाती है और आप उस काम पर माहिर बन जाते है।

अगर आपके अन्दर एक्सपीरियंस नहीं है तो इसका एक कारण उस काम से सम्बंदित जानकरियां हो सकता है। आपको कभी भी कोई काम करना हो तो उस काम को इतना बेहतरीन तरीके से करो की कल को कोई आपसे उस काम से सम्बंदित सवाल पूछे तो अप बिना डरे कॉंफिडेंट से उसका जवाब दे सके।

3: निरंतर रहें

आप अपने जीवन मैं जिस भी काम को करना चाहते है उसे पुरे मन लगन से करे और अपना कोसिस करना कभी न छोड़े कई लोग ऐसे होते है जिनका काम एक बार मैं नहीं होता है तो वो प्रयास करना छोर देते है। आपको अपने काम को तब तक करना होगा जब तक आप उस काम मैं एक्सपर्ट न बन जाओ।

किसी भी काम को धेर्य रख कर करे जिसे की आपको जानकरी मिलती रहे और आप चीजों को बेहतरीन तरीके से समझ मैं आ सके इस लिए आपको निरंतर रहना बोहोत जरूरी है।

4: जनकारी इकटठी करे 

आप जिस भी काम को कर रहे है उसके बारे मैं सिर्फ पढाई तक सिमित ना रहे बल्कि उसे जुडी और भी तरह तरह की बातें आप किसी अलग सोर्स से इकटठी करे जैसे की आजकल इन्टरनेट का जमाना है। आप अपने फ़ील्ड से जुडी इनफार्मेशन को गूगल यूटयुब फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर जानकरी हासिल कर सकते हो।

जब आप अपने अन्दर ज्ञान का भण्डार लाते हो तो आपके अन्दर आटोमेटिक कॉन्फिडेंस आजाता है और आप कहीं भी किसी के भी सामने आसानी से बोल सकते है लोगों को सही चीज़ के बारे मैं समझा सकते है। इस लिए ये बोहोत जरूरी है की आप जिस भी फ़ील्ड से जुड़े है उस फ़ील्ड से रिलेटेड जानकरी कलेक्ट जरूर करे।

5: डरने के वजाए हिमत से काम ले 

अगर आप किसी तरह की पढाई कर रहे हो और आप अपने एग्जाम के वजह से डर जाते हो तो आप कभी भी कॉंफिडेंट से अपने उस एग्जाम को नहीं दे पाओगे आप हमेशा डरते रहोगे इस लिए आपको अपने कमजोरी को हिमत मैं बदलना पड़ेगा। अगर मैं आपको अपनी एक स्टोरी बताऊँ तो आप काफी अच्छे से समझ पाएंगे।

एक समय था जब मैं इंग्लिश बोलने से डरता था सिर्फ अपने मन मैं हमेशा सोचता रहता था की मैं कब इंग्लिश बोलना सिख पाउँगा लेकिन मैं मोबाइल मैं इंग्लिश के विडियो देखता रहता था। और मैं सोचता था की मेरे दोस्त क्या कहेंगे जब मन सही तरीके से इंग्लिश बोल नहीं पाउँगा लेकिन फिर मैंने विडियो देख कर इंग्लिश बलने की प्रैक्टिस शुरू किया।

जब मैं अपने दोस्तों के सामने अटक अटक कर इंग्लिश बोल रहा था तब मेरे दोस्त मुझ पर हँसते थे की क्या इंग्लिश झाड़ रहा है और उसी डर को जब मैंने खत्म कर दिया और अपने दोस्त के सामने खुल कर बोलना शुरू किया फिर धीरे धीरे वही डर मेरे हिमत मैं बदलने लगा और मेरे अन्दर से एक कॉन्फिडेंस आगया और आज मैं बिना डरे इंग्लिश बोल पाता हूँ।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी Confidence Kaise Badhaye अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं अभी भी कोई सवाल या किसी तरह का सुझाव हो तो आप कमेंट के मध्यम से हमसे पूछ सकते है। आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाटसैप पर शेयर कर कर सकते है।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *