आरटीओ क्या होता है What is RTO क्या आप भी जानना चाहते हो की एक आर.टी.ओ ऑफिसर क्या होता है इसका क्या काम होता है और आप एक आर.टी.ओ ऑफिसर कैसे बन सकते है। आजके इस आर्टिकल पर हम आर टी ओ के बारे सभी तरह की जानकरी जानने वाले है अगर आप भी आर.टी.ओ के बारे मैं जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

अगर आप बाइक कार स्कूटर ऐसे किसी वाहन का इस्तेमाल करते है तो आपने भी RTO का नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा आपके भी मन मैं ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर आरटीओ क्या होता है। तो चलिए आज हम आर टी ओ से जुडी सभी तरह की जानकरियां जानने वाले है।

What is RTO-आरटीओ क्या होता है ?

हम सभी चाहते है की हम भी एक Government ऑफिसर बने और लोग हमारी भी इजत करे क्यों की हर एक गोवमेंट ऑफिसर को लोग काफी जादा रेस्पेक्ट देकर बात करते है।

RTO का फुल फोम होता है (Regional Transport Office) और ये एक Organization होता है जो Government द्वारा maintaining किया जाता है। RTO का दूसरा नाम भी है जिसे लोग RTA के नाम से भी जानते है जिसका फुल फोम होता है Regional Transport Authority तो आप कभी Confuse मत होना की इन दोनों मैं क्या अंतर होता है।

RTO एक इंडियन गोवमेंट ब्यूरो है जो पुरे भारत मैं विकल और वहानों की रजिस्ट्रेशन करता है और ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी करता है। ये पुरे भारत मैं सभी स्टेट के सभी बड़े सिटी मैं स्थित होता है और आप अपने गाड़ी से सम्बंदित सभी काम इस RTO ऑफिस से करा सकते है।

RTO ऑफिसर का काम क्या होता है ?

RTO अधिकारी का काम क्या है? क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय वाहनों के पंजीकरण और ड्राइवरों के लाइसेंस के मुद्दे के लिए जिम्मेदार भारत सरकार का संगठन है। इसके अलावा, RTO अधिकारी मोटर बीमा के लिए जाँच करता है और वाहनों को परिवहन के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान करता है।

RTO ऑफिसर का सबसे पहला काम जो होता है वो होता है की आपने देखा होगा की जब भी आप कोई नया गाड़ी खरीदते है तो हमें उस गाड़ी से रिलेटेड कई सारे डॉक्यूमेंट बनाना पड़ता है। जैसे की इन्सुरांस, ड्राइविंग लाइसेंस, पोल्लुसन, विकल रजिस्ट्रेशन Etc तो ये सभी डॉक्यूमेंट एक RTO के जाच करने के बाद ही कियाजारी किया जाता है।

RTO ऑफिसर कैसे बने ?

अब हम ये जानने वाले है की एक RTO ऑफिसर बनने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाइये और इसके लिए आपको किस तरह के योग्यता की जरूरत है।

Eligibility Criteria

  • Indian Citizen
  • 10th Pass With Any Subject
  • Graduation From Any Recognized University
  • Girls & Boy Both Can Apply

Age Limit

  • Minimum 21
  • Maximum 30
  • OBC- 3 Year Relaxation
  • ST, SC Member 5 Year Extra Relaxation

आरटीओ बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

  • आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए आवेदक को 10 वीं पास होना चाहिए।
  • यदि आप उच्च पद प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
  • आरटीओ अधिकारी के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आरटीओ ऑफिसर के लिए आयु सीमा लगभग 21 से 30 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी उम्मीदवार के लिए 3 साल की तलाश होती है और Sc / St के लिए आवेदकों को 5 साल की चुनने होती है।

आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा आरटीओ के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। आरटीओ अधिकारी परीक्षा में पास होने के लिए आपको 2 परीक्षाए देनी होती है और उसके बाद इंटरव्यू देना होता है जो आपको पास करना होता है। और इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप एक आरटीओ ऑफिसर बन सकते है।

RTO बनने के लिए शारीरिक परीक्षण

एसएससी द्वारा आयोजित आरटीओ परीक्षा। इस परीक्षा के भौतिक मानदंड के अनुसार आपकी ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए, और छाती 81 सेमी (सामान्य) 86 सेंटीमीटर (विस्तार)

लिखित परीक्षा के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है। इसमें फिजिकल टेस्ट पास करना होता है। किसी भी नौकरी में पद के अनुरूप फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट का का मानक निर्धारित किया जाता है। जिससे अभयर्थी की शारीरिक क्षमता की जाँच संभव हो सकेगी।

RTO की सैलरी कितनी होती है 

एक आरटीओ ऑफिसर की सैलरी उसके एक्सपीरियंस के हिसाब से मिलती है और एक मिनिमम एक सैलरी की अगर हम बात करे तो 15600, 55000 तक सैलरी होता है। जैसे जैसे आपकी काम की अनुभव बढती है आपको सैलरी भी बढती चली जात है।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप इसे अपने फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *