हमारे दुनिया मैं कई ऐसे लोग है जो काफी गरीब होते है लेकिन वहीँ पर कई ऐसे भी लोग है जो इतने अमीर होते है की उनका पूरा कमाई किसी देश की जीडीपी बन जाती है। आज मैं आपको इस पोस्ट मैं दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसे जानने के बाद आपको भी एक प्रेरणा मिलेगी और अपने जीवन मैं आप भी किसी अच्छे मुकाम पर पोहोंच पाएंगे।

कोई भी कंपनी या कोई भी इंसान अमीर कैसे बनता है अगर वो कोई ऐसा प्रोडक्ट बनाता है जो सभी लोगों की प्रॉब्लम को दूर करे तो वो व्यक्ति आसानी से अमीर बनता है। और ऐसे ही कई सारे कंपनियां है जो कई सारे ऐसे प्रोडक्ट बनाते है जो वाकई मैं कई सारे लोगों की मुसीबत को दूर करता है इस लिए आज वो सभी लोग और उनकी कंपनी काफी अमीर है।

दुनिया मैं हर कोई कुछ न कुछ कर के बड़ा इंसान बनना चाहता है लेकिन उसके लिए उसे प्रॉपर जानकरी और समझदारी के साथ चलना होगा आज जितने भी लोग इस धरती पर बिलिनीयर है वो सभी अपने लाइफ मैं काफी सारे मुश्किलों से लड़ कर कामयाब इंसान बने है। आइए जानते है की हमारे इस पुरे धरती मैं कोन 10 सबसे अमीर लोग है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों ?

आज दुनिया मैं जितने भी अमीर लोग है वो सभी आज अपने मेहनत और अपनी सही सूझ बुझ के कारण दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट मैं शामिल है। इस लिए अगर आप अपने जीवन मैं एक कामयाब इंसान या अमीर इंसान बनना चाहते है तो मेहनत करने से पीछे बिलकुल भी न हटे मेहनत जरूर करे सफलता जरूर मिलेगी।

1: Elon Musk

  • Age: 49
  • Residence: Austin, Texas
  • Co-founder and CEO: Tesla
  • Net Worth: $197 billion
  • Other Assets: Space Exploration Technologies ($18.7 billion private asset)

अभी बर्तमान समय मैं एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है कई बार हमें एलोन मस्क और जेफ़ बेजोस के बिच मैं उतार चड़ाव देखने को मिलती रहती है। क्यों की कई बार दुनिया के सबसे अमीर इंसान के लिस्ट मैं जेफ़ बेजोस आजाते है तो कई बारे एलोन मस्क आ जाते है इस लिए हमेशा इन दोनों की Net Income ऊपर निचे होती रहती है।

आज हम सभी एलोन मस्क के द्वारा दी गई सबसे बड़ी ऑनलाइन भुगतान प्रणाली PayPal का इस्तेमाल करते है यह भी एलोन मस्क की ही कम्पनी है। एलोन मस्क हमेशा अपने नय इनोवेशन की वजह से जाने जाते है और यही वजह है की आज उनको पूरी दुनिया सबसे अमीर इंसान के नाम से भी जानते है।

2: Jeff Bezos

  • Age: 57
  • Residence: Seattle, Wash
  • Founder and CEO: Amazon
  • Net Worth: $182 billion
  • Other Assets: Blue Origin ($7.15 billion private asset) and $9.55 billion in cash

जेफ़ बेजोस आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों को लिस्ट मैं इनका स्थान दुसरे नंबर पर है कई बार जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट मैं सबसे ऊपर चले जाते है कभी एलोन मस्क चले जाते है। इनके कंपनी के बारे कोन नहीं जानता है हर कोई इनके कंपनी को यूज़ करता है।

जेफ बेजोस ने Amazon.com की शुरुआत 1994 मैं की थी और उस समय इनका सिर्फ बुक का स्टोर हुआ करता था उस समय अमेज़न मैं सिर्फ ऑनलाइन बुक्स बेचे और ख़रीदे जाते थे। लेकिन समय के साथ इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल हर देश करने लगा और आज इसमें आप अपने जरूरत के हर सामान को ऑनलाइन खरीद सकते है आज ये दुनिया की सबसे बड़ी Ecommerce वेबसाइट बन गई है।

3: Bill Gates

  • Age: 65
  • Residence: Medina, Wash
  • Co-Founder: Microsoft Corp
  • Net Worth: $132 billion
  • Other Assets: Cornerstone Building Brands equity ($11.3 billion public asset), Republic Services equity $10.2 billion public asset etc.

अगर आप कंप्यूटर इस्तेमाल करते है तो आपने बिल गेट्स का नाम तो जरूर सुना होगा कंप्यूटर की दुनिया मैं बिल गेट्स का एक सबसे बड़ा भूमिका है जिसके कारण आज हम सब कंप्यूटर को इस्तेमाल कर पाते है। हर एक कंप्यूटर के अन्दर Microsoft का प्रोडक्ट होता है और पूरी दुनिया आज इनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते है।

बिल गेट्स का जन्म 28 October 1955 मैं अमेरिका के Seattle, Washington सहर मैं हुआ था और यहीं से इनका सफ़र शुरू होकर आज दुनिया तीसरे सबसे अमीर इंसान के लिस्ट मैं इनका स्थान है।  1975 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भाग लेने के दौरान, बिल गेट्स अपने बचपन के दोस्त पॉल एलन के साथ मिल कर माइक्रो कंप्यूटर के लिए नए सॉफ्टवेयर बनाने लगे थे तभी से इनका सफ़र शुरू हुआ था।

4: Bernard Arnault

  • Age: 71
  • Residence: Paris, France
  • CEO and Chairman: LVMH
  • Net Worth: $109 billion
  • Other Assets: Moelis & Company equity ($18.9 billion public asset), Hermès equity $2.12 billion public asset etc.

फ्रेंस राष्ट्रीय बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लक्जरी सामान कंपनी LVMH के अध्यक्ष और सीईओ हैं। यह व्यवसाय पृथ्वी पर सबसे बड़े ब्रांडों में से कुछ का मालिक है, जिसमें लुई विट्टन, हेनेसी, मार्क जैकब्स, सेपोरा और कई अन्य शामिल हैं। आजके समय मैं बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 5 March 1949 को Roubaix, France मैं हुआ था 1987 में LVMH में निवेश करें और दो साल बाद बहुमत शेयरधारक, बोर्ड के अध्यक्ष और कंपनी के सीईओ बने।

5: Mark Zuckerberg

  • Age: 36
  • Residence: Palo Alto, California
  • Co-founder, CEO, and Chairman: Facebook
  • Net Worth: $95.6 billion
  • Other Assets: $2.88 billion in cash and $225 million in real estate

आज मार्क ज़ुक्करबर्ग को कोन नहीं जानता है जाने अनजाने मैं आज हम सभी इनके सर्विसेस या इनके बनाए गए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते है। अगर आज आप फेसबुक, व्हाटसैप, या इन्स्टाग्राम इन सभी मैं से किसी एक भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है मतलब आप भी मार्क ज़ुक्करबर्ग के बनाए गए प्रोडक्ट को यूज़ कर रहे है।

मार्क ज़ुक्करबर्ग आज दुनिया के सबसे अमीर इंसानों के लिस्ट मैं पांचवे नंबर पर आते है इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते है की इनके प्रोडक्ट को दुनिया भर मैं कितना जादा इस्तेमाल करा जाता है। मार्क का जन्म 14 May 1984 को White Plains, New York, United States मैं हुआ था और आज ये Palo Alto, California मैं रहते है।

6: Warren Buffett

  • Age: 90
  • Residence: Omaha, Neb
  • CEO: Berkshire Hathaway
  • Net Worth: $88.3 billion
  • Other Assets: $1 billion in cash

वारेन बफेट को इतिहास का सबसे सक्सेसफुल इन्वेस्टर माना जाता है यह इंसान इतना जादा टैलेंटेड है की इसके बारे मैं क्या बात करना जिस कंपनी मैं ये अपना पैसा इन्वेस्ट कर देते है तो उस कंपनी का ग्राफ बड़ी तेज़ी से ऊपर की तरफ चला जाता है। वारेन बफेट ने 1944 मैं सिर्फ 14 साल की उम्र मैं ही अपने कमाई का पहला टेक्स रीटर्न दाखिल करा दिया था।

वारेन बफेट का जन्म 30 August 1930 को Omaha, Nebraska United state मैं हुआ था और आज ये इतने बड़े इन्वेस्टर बन चुके है की यह इंसान दुनिया के सबसे अमीर इंसान के लिस्ट मैं छटे नंबर पर आते है।

7: Zhong Shanshan

  • Age: 66
  • Residence: Hangzhou, China
  • Founder, Chairman, Executive Director, and General Manager: Nongfu Spring
  • Net Worth: $84.7 billion
  • Other Assets: Beijing Wantai Pharmacy Enterprise equity ($13.7 billion public asset) and $1.30 billion in cash

झोंग शानशान एक चाइना के अरबपति व्यापारी हैं। वह नोंगफू स्प्रिंग बेवरेज कंपनी के संस्थापक और चेयरपर्सन हैं, और बीजिंग वीकाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज के बहुमत के मालिक हैं। झोंग शानशान का जन्म December 1954 Zhuji, Shaoxing, China सहर मैं हुआ था और आज यह दुनिया के सबसे अमीर इंसान के लिस्ट मैं सातवे स्थान मैं है।

झोंग शानशान आज चाइना के अन्दर पानी कोफ़ी खाद की सप्लाई और भी कई तरह के अलग अलग कामों के ऊपर बिज़नस कर रही है और चाइना मैं इनके प्रोडक्ट काफी तेज़ी से बिक रहे है

8: Larry Page

  • Age: 47
  • Residence: Palo Alto, California
  • Co-founder and Board Member: Alphabet
  • Net Worth: $81.7 billion
  • Other Assets: $12.5 billion in cash

इस सूची के कई तकनीकी अरबपतियों की तरह, लैरी पेज की प्रसिद्धि के दावे ने कॉलेज के छात्रावास के कमरे में इसकी शुरुआत की। आज दुनिया के 70 % लोग इस सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है और हो सकता है की अभी आप भी इस पोस्ट को इन्ही सर्च इंजन मैं ही पढ़ रहे होंगे जिसका नाम गूगल है

आज गूगल कितना बड़ा सर्च इंजन बन गया है इसका अंदाजा तो आप इसके पॉपुलैरिटी से ही लगा सकते है। गूगल को शुरुआत करने वाले लेरी पेज आज दुनिया के आठवे सबसे अमीर इंसान है।

9: Sergey Brin

  • Age: 47
  • Residence: Los Altos
  • Co-founder and Board Member: Alphabet
  • Net Worth: $79.1 billion
  • Other Assets: $12.6 billion in cash

सर्गेई मिखायलोविच ब्रिन एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और इंटरनेट उद्यमी हैं। लैरी पेज के साथ मिलकर उन्होंने Google की सह-स्थापना की। 3 दिसंबर, 2019 को भूमिका से हटने तक ब्रिन Google की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के अध्यक्ष थे। सर्गेईब्रिन और लेरी पेज ने मिलकर आज इतने बडी कंपनी को बनाया है

इसी के साथ आज दुनिया के नवे नंबर पर सर्गेईब्रिन का नाम आता है और साथ ही आज ये Alphabet के सीइओ भी है जो काफी बड़ी टेक्नोलॉजी की कंपनी है

10: Larry Ellison

  • Age: 76
  • Residence: Woodside, California
  • Co-founder, CTO, and Chairman: Oracle
  • Net Worth: $79.1 billion
  • Other Assets: Tesla equity ($12.5 billion public asset) and $14.3 billion in cash

लेर्री एल्लिसों का जन्म अमेरिका के न्यू यौर्क सहर मैं हुआ था और इन्होने एक बोहोत कमाल का सॉफ्टवेर Oracle Corporation की शुरुआत की जिसके कारण आज ये दुनिया के दसवे सबसे अमीर व्यक्ति है। 1966 में शिकागो विश्वविद्यालय से बाहर होने के बाद, लैरी एलिसन कैलिफोर्निया चले गए और वर्षों तक कई कंपनियों के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में काम किया।

ओरेकल डेटाबेस, एंटरप्राइज़ ग्रिड कंप्यूटिंग के लिए डिज़ाइन किया गया पहला डेटाबेस है, जो सूचना और अनुप्रयोगों के प्रबंधन के लिए सबसे अधिक लचीला और प्रभावी तरीका है। एंटरप्राइज ग्रिड कंप्यूटिंग उद्योग-मानक, मॉड्यूलर भंडारण और सर्वर के बड़े पूल बनाता है। और इस वजह से इसे सबसे जादा कंपनियों मैं इस्तेमाल किया जाता है।

आखरी सब्द

आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग की यह जानकरी कैसी लगी हमें कमेंट मैं जरूर बताए अगर आपके मन मैं कोई भी किसी भी तरह का सवाल हो तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे और अपना अनुभव भी हमारे साथ जरूर शेयर करे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *