क्या आपको भी जानना है की गूगल एडसेंस क्या है, गूगल एडसेंस कैसे काम करता है, गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है, दोस्तों आजके इस पोस्ट पर हम इसी टॉपिक के बारे मैं कम्पलीट जानकारी लेने वाले है। अगर आपको भी गूगल एडसेंस से जुडी जानकारी चाहिए तो आज आप इस पोस्ट को काफी ध्यान से पढ़े ताकि आपको सभी अच्छी जानकरी मिल सके।

आप मैं से कई लोगों ने इस गूगल एडसेंस का नाम पहले सुना ही होगा, जब कभी भी इन्टरनेट से पैसा कमाने की बात आती है तो उसमे से आपको गूगल एडसेंस का नाम जरूर सुनने को मिलेगा क्यों की ये एक सबसे Trusted प्रोग्राम है। जिसके जरिए आप ऑनलाइन इन्टरनेट पर पैसे कमा सकते है।

अगर अप इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आए हो तो आप गूगल एडसेंस का उपयोग करके इन्टरनेट से पैसे कमा सकते हो। चलिए अब हम सबसे पहले गूगल एडसेंस के बारे मैं पुरे विस्तार से समझते है।

आज इन्टरनेट पर जादा तार लोग जिस मेथड का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे है वो है गूगल एडसेंस कई सारे यूजर आज ऑनलाइन इन्टरनेट पर गूगल एडसेंस पर काम करके पैसे कमा रहे है। अगर आपके पास भी एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसे भी आप गूगल एडसेंस से कनेक्ट करके पैसे कमा सकते है।

Google Adsense क्या है ?

देखिये Google का एक खुद का प्रोग्राम चलता है जिसे Google Adsense के नाम से जानते है, इसमें आपको वेबसाइट या ब्लॉग के अन्दर एड्स लगाना होता है। और आपको उन एड्स के जरिए पैसे मिलते है, अगर आपके पास आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप अपने लिए एक गूगल एडसेंस का अकाउंट बना सकते है।

आप गूगल एड्सेंस का अकाउंट बनाने के बाद अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अप्रूवल लेते हो और जब आपको गूगल एडसेंस की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है उसके बाद आप अपने वेबसाइट पर एड्स लगा सकते हो। जब आपके वेबसाइट पर एड्स दिखने लगते है तब आपके वेबसाइट पर कोई भी यूजर उन एड्स पर क्लिक करते है तो आपको पैसे मिलते है।

गूगल एडसेंस एक बोहोत ही फ़ास्ट और बेहतर तरीका है इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, आज लगभग हर वेबसाइट या ब्लॉगर गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके पैसा कमाते है।

जब आप एक गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाते हो तो आप एक Publisher बन जाते हो, और गूगल आपको पूरा एक Penal बना कर दे देता है जहाँ से आप अपने वेबसाइट के अन्दर अपने एड्स को लगा सकते है। और आपके वेबसाइट पर जो भी विसिटर या यूजर आकर उस एड्स को क्लिक करते है तो आपको उसके लिए पैसे मिलते है।

Google Adsense का अकाउंट कैसे बनाए ?

गूगल एडसेंस अकाउंट बनाना बोहोत जादा सिंपल बोहोत जादा आसान है, अभी मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने वाला हूँ जिसे फॉलो करने के बाद आप भी अपने लिए एक एडसेंस का अकाउंट बना सकते है।

Step 1:

  1. सबसे पहले आपको गूगल मैं Google Adsense सर्च करना है.
  2. अब आपको सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है.
  3. अब आपको Sing up now लिखे हुए बटन पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको अपने वेबसाइट का Url देना है.
  5. उसके बाद अब आपको अपना Email-Id देना है.
  6. अब आपसे पूछा जाएगा की आप एडसेंस से जुडी सभी Notification चाहते है आपको Yes पर क्लिक करना है.
  7. अब आप Save And Continue पर क्लिक करे.

Step 2:

  1. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा आपको उसमे अपना Country डालना है.
  2. अब आपको गूगल एडसेंस का Terms & Condition दिखेगा आपको उनके चेक बॉक्स को टिक मार्क करना है.
  3. अब आपको Create Account का एक बटन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है.
  4. अब आपका एक गूगल एडसेंस का अकाउंट बन जाएगा.

अब आप जैसे ही एडसेंस के अन्दर लॉग इन हो जाओगे आपको अपना घर का Proper Address भरना होगा जिसे की आपके घर पर गूगल एडसेंस की तरफ से एक पिन भेजा जाता है।

आपको अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से अपना एड्रेस को भरना होगा ताकि फ्यूचर मैं आपको पिन वेरिफिकेशन से रिलेटेड कभी कोई प्रॉब्लम नहीं हो।

अब आपके सामने गूगल एडसेंस का एक कोड नज़र आएगा आपको उस कोड को अपने वेबसाइट या ब्लॉग के HTML के Head सेक्शन मैं डालना होता है। इसे गूगल आपके वेबसाइट को रिव्यु करता है और आपको अप्रूवल देता है।

Google Adsense काम कैसे करता है ?

जब आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की तरफ से एड्स दिखाया जाता है, तब गूगल आपके वेबसाइट को पूरी तरीके से मोनिटर करता है। और आपके वेबसाइट पर जो भी विसिटर आता है उसे भी गूगल ट्रैक करता है, इन सबके बाद अगर आपके वेबसाइट पर कोई भी गलत काम होता है तो गूगल आपके एडसेंस अकाउंट Suspend कर देता है।

आपको कभी भी अपने वेबसाइट ब्लॉग पर खुद के एड्स के ऊपर क्लिक नहीं करना है और आप कभी किसी को एड्स के ऊपर क्लिक करने के लिए फ़ोर्स भी नहीं कर सकते है गूगल ये सभी को Invalid Click मानता है।

अगर आप एक एडसेंस का अकाउंट बनाते हो तो आप एक Publisher बन जाते हो, आपके वेबसाइट पर गूगल द्वारा एड्स दिखाए जाते है और जब भी कोइ यूजर उन एड्स पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे आपके एड्सेसं अकाउंट मैं जमा कर दिए जाते है।

गूगल आपसे रजिस्ट्रेशन के समय मैं आपका बैंक अकाउंट की डिटेल मांगता है, और जब आपके एडसेंस अकाउंट मैं 100 डोलर हो जाते है तब गूगल आपके बैंक अकाउंट मैं पैसे भेज देता है इस तरह से ये सभी प्रोसेस काम करता है।

गूगल एडसेंस दुनिया भर मैं सबसे जादा Trusted एड नेटवर्क है, आज कई लोग इसकी मदत से लाखो रूपए सिर्फ अपने ब्लॉग से कमा रहे है आपके पास एक काफी अच्छा Opportunity है जिसे आप पैसे कमा सकते है।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाते है ? 

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई प्लेटफार्म होना जरूरी है जैसे की आपका कोई ब्लॉग वेबसाइट तभी आप एडसेंस अकाउंट बना सकते है और उसे पैसे कमा सकते है।

आपको एडसेंस के पालिसी को ध्यान मैं रख कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बनना होता है, तभी आपको गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिलता है और आप अपने वेबसाइट पर एड्स लगा सकते हो।

जब आपका ब्लॉग वेबसाइट गूगल एडसेंस के पालिसी को फॉलो करके बनाया गया होता है तब आपको गूगल एडसेंस से बोहोत आसानी से अप्रूवल मिल जाता है।

आखरी सब्द

अब मुझे आप सभी से उम्मीद है की आपको गूगल एडसेंस क्या है इसे पैसे कैसे कमाए ये जानकारी काफी अच्छी लगी होगी अगर आपको गूगल एडसेंस से जुडी कोई भो परेशनी या सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पुछ सकते है। आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर दूसरों के साथ जरूर शेयर करे जिसे की उनको भी गूगल एडसेंस के बारे मैं जानकारी मिल सके।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *