आज एफिलिएट मारकेट का कितना जादा प्रचार किया जा रहा है आप सभी लोग यूटयुब ब्लॉग पर तो देख ही रहे हो। इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आपको एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कैसे कमाए इसके बारे मैं पूरी जानकरी देने वाला हूँ और साथ ही आपको ये भी बताने वाला हूँ की क्या एफिलिएट मारकेटिंग से इतना पैसा कमाना पॉसिबल है।

सबसे पहले तो मैं आपको ये बताना चाहूँगा की अगर आपको एफिलिएट मारकेटिंग क्या होता है कैसे काम करता है आप इसे पैसे कैसे कमाते हो इसके बारे मैं सही से पता नहीं है तो इसके बारे मैं हमने एक पोस्ट लिख रखा है आप उसे अच्छे से पढले अच्छे से समझले ताकि आपको आगे कोई समस्या ना आसके।

एफिलिएट मारकेटिंग कैसे करते है ?

अगर आपके पास कोई भी ऑडियंस बेस एक प्लेटफार्म है जैसे की ब्लॉग या यूटयुब चैनल या कोई खुद का एंड्राइड एप्लीकेशन तो इन सभी प्लेटफार्म पर आप एफिलिएट मारकेटिंग कर सकते है। क्यों की जबतक आपके पास कोई ऑडियंस बेस प्लेटफार्म नहीं रहेगा तबतक आप एफिलिएट मारकेटिंग नहीं कर सकते है।

एफिलिएट मारकेटिंग करने के लिए आपको अपना एक ब्लॉग वेबसाइट यूटयुब चैनल बनाना जरूरी ताकि आप उन एफिलिएट प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म पर शेयर कर सके।

एफिलिएट मारकेटिंग करने के लिए आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम या किसी एफिलिएट कंपनी को ज्वाइन करना होता है। जब आप उन एफिलिएट कंपनी को ज्वाइन करते हो तब आप वहां से कुछ प्रोडक्ट के लिंक को जेनेरेट करके अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूटयुब के चैनल पर प्रमोट कर सकते है।

एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कमाना आसान है ?

अगर आप सोच रहे है की एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कैसे कमा सकते है तो अभी मैं आपके साथ वो सभी ट्रिक शेयर करने वाला हूँ जिसे की आप आसानी से एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कमा सकते है। अगर आप ऑनलाइन इनकम के बारे मैं जानते हो तो आपके लिए ये लाखो रूपए कोई बड़ी बात नहीं है।

अगर आप ऑनलाइन इनकम के बारे मैं जादा कुछ नहीं जानते है तो आपके लिए लाखो रूपए इन्टरनेट से कमाना काफी बड़ा लग सकता है लेकिन ये सब कोई बड़ी बात नहीं है। क्यों की इन्टरनेट से जादा तार पैसा हमें अमेरिकन करेंसी मैं मिलता है इस वजह से हमें लाखो रूपए कोई बड़ी बात नहीं होती है।

एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कैसे कमाए ?

एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कमाने के लिए आपको अपने आपको वैसे अपडेट भी रखना पड़ेगा यहाँ तो मैं आपको कुछ स्टेप्स बता दूंगा की आप कैसे किस तरह से लाखो रूपए एफिलिएट से कमा सकते है लेकिन आपको और भी कई सारे Strategy को सीखना पड़ेगा तभी आप लाखो रूपए महीने भर मैं कमा सकते है।

Step: 1

सबसे पहले आप अपना एक केटेगरी सेलेक्ट करे की आपको किस केटेगरी का प्रोडक्ट प्रमोट करना है। अब आप अपना एक यूटयुब या ब्लॉग बनाए उसी टॉपिक से रिलेटेड जिस टॉपिक से रिलेटेड आप प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है।

Step: 2

अब आपको अपने ब्लॉग या यूटयुब पर मेहनत करना है आपको रेगुलर अपने टॉपिक से रिलेटेड विडियो या ब्लॉग आर्टिकल लिखना होगा और धीरे धीरे आपको अपने प्लेटफार्म पर ऑडियंस को बढ़ाना है।

जब आपके प्लेटफार्म पर ऑडियंस आना स्टार्ट हो जाए तो आप उनसे जुड़ने के लिए किसी टूल का इस्तेमाल करके उनसे जुड़ सकते है जैसे WhatsApp, Instagram, Facebook इन सबके सहारे आप उनसे जुड़ सकते है।

Step: 3

जब आपके साथ लोग जुड़ने लगेंगे तो आप उन लोगों को प्रोडक्ट के लिंक शेयर करके उसके फायदे के बारे मैं बता कर अपनी सेल को बढ़ा सकते है।

Step: 4

आप सिर्फ हाई कमिशन वाले प्रोडक्ट को टारगेट करे जिसे की आपको प्रॉफिट जादा से जादा मिल सके तभी आप आसानी से महीने लाखो रूपए कमा सकते है।

आपको अपने प्रोडक्ट के लिंक को जरूरत मंद के इंसानों तक पोहोंचाना है और जब आपके लिंक से लोग जादा जादा आर्डर करने लगेंगे तब आपको महीने के आराम से लाखो रूपए आने शुरू हो जायेंगे।

सबसे बेस्ट 5 एफिलिएट प्रोग्रम ?

अभी मैं आपको कुछ सबसे ट्रस्ट और सबसे जादा कमिशन देने वाले एफिलिएट प्रोग्राम के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसपर जा कर आप अपना अकाउंट बना कर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।

  • Amazon Associates.
  • Awin Affiliate
  • CJ Affiliate
  • ShareASale
  • Clickbank

अगर आप इन सभी एफिलिएट के साथ जुड़ कर प्रोडक्ट को प्रमोट करते है तो आपको एकदम हाई कमिशन मिलता है और आप 200$ के सेल मैं 160$ का कमिशन बना सकते है।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी एफिलिएट मारकेटिंग से लाखो रूपए कैसे कमाए अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट के सहारे पुच सकते है। आपको ये जानकरी कैसी लगी कमेंट मैं अपना रे जरूर बताये और इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *