क्या आप भी इन्टरनेट पर गूगल एडसेंस मैं सीपीसी इनक्रीस कैसे करे इसके बारे मैं सर्च कर रहे हो अगर हाँ तो आजका ये आर्टिकल आप के लिए है। अगर आप भी अपना एडसेंस का इनकम को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपना सीपिसी को देखना होगा तभी आप अपने एड्सेंस से जादा इनकम कर सकते है।

गूगल एडसेंस से जादा इनकम करने के लिए ये जरूरी है की आपका CPC हाई रहे तभी आप अपने एडसेंस से जादा पैसे कमा सकते है, तो इस पोस्ट पर मैं आप सभी से इसी बारे मैं बात करने वाला हूँ की आप अपने सीपिसी को कैसे बढ़ा सकते हो।

अगर आपके पास गूगल एडसेंस अकाउंट नहीं है तो मैंने अपने एक पोस्ट मैं बताया है की आप अपना एडसेंस अकाउंट को अप्रूवल कैसे करा सकते है। अगर आप हमारे उस पोस्ट को पढना चाहते हो तो आप पढ़ सकते हो Google AdSense Approval Tips इस पोस्ट पर मैंने आपको बताया है की आप अपने ब्लॉग के लिए एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले सकते है।

कई सारे यूजर जिनके पास एडसेंस अकाउंट होने के बाद भी वो अच्छी कमाई नहीं कर पाते है, और इसका सबसे बड़ा रीज़न है की उनको जो सीपिसी मिलता है वो काफी कम होता है बाकी सभी ब्लॉगर के मुकाबले तो आज अप इस पोस्ट को काफी अच्छे से ध्यान से पढ़े इसमें मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने एडसेंस के सीपिसी बढ़ा सकते हो।

अगर आप एक नए एडसेंस यूजर हो तो आपको शायद ये नही पता होगा की आखिर मैं ये CPC क्या होता है, तो आइए सबसे पहले हम सीपिसी क्या होता है वो जान लेते है।

CPC क्या है ?

मूल्य-प्रति-क्लिक (CPC) आपके भुगतान-प्रति-क्लिक (PPC) विपणन अभियानों में प्रत्येक क्लिक के लिए आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली वास्तविक कीमत को दर्शाता है। अगर आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का एड्स लगा है, तो इसका per ads का जो रेट होता है वो गूगल ही निर्दारित करता है।

अगर आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल एड्स फ्रेंडली है, मतलब आपने जो अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखा है, उसी से रिलेटेड गूगल के पास एड्स होंगे तो गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट पर वो एड्स चलाएगा क्यों की आपका पोस्ट भी उसे मैच कर रहा है। और गूगल ये समझता है की आपके पोस्ट पर जादा से जादा क्लिक भी हो सकते है उस समय आपको CPC काफी जादा मिलता है।

Example: अगर मैंने अपने ब्लॉग पोस्ट पर एक पोस्ट लिखा है की इंग्लिश बोलना कैसे सीखे और गूगल के पास उसी से रिलेटेड कोई एप या वेबसाइट का कोई एड्स होगा तो गूगल क्या करेगा वो एड्स मेरे उस पोस्ट के ऊपर चलेगा और जादा से जादा लोग क्लीक भी करेंगे जिसे की जिसे की हमें सीपिसी अच्छा मिलेगा।

गूगल एडसेंस मैं सीपीसी इनक्रीस कैसे करे ?

अब मैंने आपको कुछ बेसिक बातें बता दिया की सीपिसी क्या होता है अब मैं आपको बताने वाला हूँ की आप कैसे अपने एडसेंस के CPC को बढ़ा सकते हो तो चलिए जानते है।

1: एडसेंस के एस.इ.ओ पर फोकस करे 

आपको अपने एडसेंस के बेसिक चीजों को समझना होगा तभी आपको कुछ अच्छा और High Level का CPC मिलेगा तो इसके लिए आप अपने वेबपेज के सभी इम्पोर्टेन्ट पजेस मैं Meta Tag, Description, Title अच्छे लगाना होगा तभी आपका एडसेंस आपके पोस्ट के Highlight पॉइंट को रीड करके Suitable एड्स देगा।

एडसेंस सिर्फ और सिर्फ आपके क्वालिटी पेजेस को फोकोस करता है, इस लिए आपको अपने पेजेस की क्वालिटी को काफी हद तक सुधर कर रखना होगा तभी आप अच्छा इनकम कर सकते है।

2: टारगेट कीवर्ड लिखे 

अब अगर आप अपने ब्लॉग को इंडिया मैं टारगेट करते हो तो आपको कुछ ऐसे कीवर्ड के ऊपर लिखना होगा जिसे की काफी जादा सर्च किया जाता हो और हमेशा उसके ऊपर काफी ट्रैफिक आता हो। इसे होगा क्या की आपके ब्लॉग पर आपके कंटेंट से रिलेटेड एड्स चलेंगे और ऐसा मैं आपको सी.पि.सी भी काफी अच्छा मिलेगा।

अगर आप अपने पोस्ट मैं सिर्फ ब्लॉग, ब्लॉग्गिंग, होस्टिंग, डोमेन इन्ही चीजों के ऊपर आर्टिकल लिखते हो तो आपको काफी अच्छा एड्स का रेवेनयु मिलेगा और CPC भी काफी हाई रहेगा। और भी कई तरह के कीवर्ड होते है ये बस एक उद्धरण के लिए आपको बता रहा हूँ आप किसी टारगेट कीवर्ड के ऊपर अपना पोस्ट लिखे।

3: टारगेट कंट्री 

ये भी काफी जादा मेटर करता है, आपके cpc के ऊपर अगर आपके ब्लॉग का ट्रैफिक जादा तार इंडिया के बहार से आता आता है तो आपका जो सीपिसी मिलता है वो काफी बढ़िया मिलता है। लेकिन वहीँ अगर आपका ट्रैफिक इंडिया से आता है तो आपको बहार के मुकाबले जो सीपिसी मिलता है वो काफी कम मिलता है।

CPC की तुलना मैं अमेरिका से आपको जहाँ पर क्लिक करने के $2 से लेकर $3 तक मिलते है, तो वहीँ आपको इंडिया से किसी भी एड्स के ऊपर क्लिक करने के कम से कम cpc मिलता है। तो इस लिए आप जो कंटेंट लिखते हो तो उसे तरी करें की वो ब्लॉग इंग्लिश मैं हो या नहीं भी हो तो कम से कम आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ इंडिया के बहार के कंटेंट को लिखे इसे आपको जादा cpc मिलेगा।

4: जादा एड्स का यूज़ न करे 

अगर आप अपने ब्लॉग पर जादा एड्स का उपयोग कर रहे है तो ये आपके लिए Low Cpc का कारण बन सकता है। क्यों की गूगल के हिसाब से आपके पोस्ट पर 3 से जादा एड्स नहीं लगाना चाहिये तो अगर आप अपने पोस्ट पर मल्टीप्ल एड्स लगते हो तो आपके लिए cpc काफी स्लो हो जाएगा।

आपके लिए बेहतर होगा की आप पोस्ट कंटेंट के हिसाब से एड्स यूज़ करे कई बार 3 एड्स की जगह 2 एड्स से भी जादा इनकम होती है, इस लिए अगर आप एक पेज मैं 3 एड्स का ही यूज़ करे।

5: एड्स को सही तरीके से एनालाईस करे 

अब ये तो आप सभी लोग अच्छे से जानते हो की कोई भी एक चीज़ जादा दिन तक नही टिक ती है, तो आपको हमेशा अपने एड्स को अपने तरीके से Analyze करना होगा और देखना होगा की किस पोस्ट के किस एड्स पर क्लिक करा गया है।

ये सभी तरीके को एनालाइज करके आपको अपने एड्स को Placement करना है, इसे गूगल के रोबोट को भी आसानी होती है की वो आपने एड्स को काफी अच्छी तरीकेसे रीड कर सके।

आखरी सब्द

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट गूगल एडसेंस मैं सीपीसी इनक्रीस कैसे करे अच्छी लगी होगी अगर आपको मेरी ये जानकरी अच्छी लगी तो अभी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट मैं जरूर शेयर करे। और अगर आपके मन मैं गूगल एडसेंस को लेकर कोई भी परेशानी हो तो आप अपना सवाल हमारे इस कमेंट बॉक्स पर पुच सकते है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *