Future Jobs India 2021 In Hindi नमस्कार क्या आप भी जानना चाहते है की अभी के समय मैं इंडिया मैं कोन कोन से ऐसे जॉब या बिज़नस है जिसे आप आसानी से कर सकते हो और अपना करियर बना सकते है। आजके इस आर्टिकल पर मैं आपको ये बताने वाला हूँ की आप कोनसे ऐसे जो या बिज़नस कर सकते हो जो आपको फ्यूचर मैं काफी अच्छा पैसे देगी।

कई सारे लोग अपने करियर को फ्यूचर को लेकर काफी चिंतित रहते है। की आगे जा कर उनका क्या होगा वो कैसे एक बढ़िया करियर बना सकते है तो यहाँ पर इस पोस्ट पर मैं आप सभी के साथ इसी के बारे मैं बात करने वाला हूँ। अगर आप भी अपने फ्यूचर को लेकर काफी चिंतित रहते है तो फिर आपको ये आर्टिकल जरूर पढना चाहिए।

आज करियर को लेकर हर कोई चिंता रहता है की उसकी जॉब कबतक रहेगी कबतक नहीं रहेगी इस लिए आपको किसी ऐसे कीसी जॉब या बिज़नस की तरफ जाना चाहिए जो फ्यूचर मैं वाकई मैं आपको काफू फायदा दे सके।

Future Jobs India 2021 In Hindi ?

वैसे तो कई सारे ऐसे प्रॉफिटेबल बिज़नस या जॉब है जिसे करने पर आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस बिज़नस को करते हो तो चाहे कितनी भी मंदी अजाए आपको ये बिज़नस हमेशा पैसे देगी मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नस या जॉब के तरीके के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसे आपको जानना काफी जरूरी है।

1: Food & Beverage 

अब खाने से रिलेटेड अगर आप कोई बिज़नस करते हो तो आपको कभी भी कैसी भी सिचुएशन आजाए आपको पैसे की कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। क्यों चाहे दुनिया मैं कुछ भी हो जाए कितनी कोरोना वायरस आजाए आप खाना तो नहीं छोर सकते है खाना हमेशा लोग खायेंगे और आप पैसे कमाएंगे।

अब फ़ूड बेवरेज मैं आप Fast Food का बिज़नस कर सकते हो या अपना एक रेस्टुरेंट ओपन कर सकते हो और लोगों को अच्छी सर्विसेस प्रोवाइड करके काफी अच्छा पैसा बना सकते हो। तो अगर आप जॉब करना चाहते हो तो इसमें भी आप Try कर सकते हो मेरे ख्याल से आपको इसमें अपना बिज़नस जरूर करना चाहिये।

अगर आप किसी तरह के सर्विस करते हो या आप पहले से किसी जगह पर जॉब करते हो उसके बावजूद भी आप इस तरह के फ़ूड बेवरेज का बिज़नस करना चाहते हो तो आप आसानी से कर सकते हो। आप किसी लोकेशन पर एक दुकान रेंट पर लेलो उसके बाद किसी दुसरे स्टेट से कुक को बुला कर उन्हें बता सकते हो की आपको बस एक मालिक की तरह इनवेस्टमेंट करना होगा।

2: Education Business

इसमें कोई डाउट नहीं है की एजुकेशन आजके समय मैं एक बिज़नस बन गया है तो आजके समय मैं एजुकेशन इंडस्ट्रीज मैं काफी जादा पोटेंशियल है और इसमें काफी फायदा है। चाहे कुछ भी हो जाये कितनी भी मंदी आजाए लोग अपने बच्चो को एजुकेशन देना नहीं छोड़ेंगे क्यों की इंडिया मैं एजुकेशन को एक अलग ही नज़र से देखा जाता है।

अगर आप आजके समय मैं कोई ट्यूशन क्लास ओपन करते है या एजुकेशन से रिलेटेड कोई भी किसी भी तरह का सविस प्रोवाइड करते हो तो आपके लिए काफी फायदे का बिज़नस होने वाला है। इंडिया मैं एजुकेशन के लिए फैमिली वाले अपने खर्चे तक को कम कर लेते है क्यों की उनके बच्चे के एजुकेशन मैं कोई Compromise ना हो सके।

इस लिए आप एजुकेशन के इंडस्ट्रीज मैं कोई सर प्रोफेसर टीचर बनते हो तो कभी भी कैसी भी सिचुएशन आजाए आपको प्रॉब्लम नहीं होने वाली है।

3: Internet & Information Technology

अब ये भी इंडस्ट्रीज जो है वो काफी पोपुलर और काफी ट्रेंडिंग मैं है। इन्टरनेट आजके समय मैं इंडिया मैं किस तरह लोगों की जरूरत होता जा रहा है इसे आप अच्छे से देख सकते है। अगर आप आजके समय मैं कोई काम इन्टरनेट से रिलेटेड करते हो तो इसमें भी आपका काफी अच्छा और बढ़िया स्कोप होने वाला है।

आजकल आपने देखा होगा की सभी जगह पर इन्टरनेट से काम हो रहे है फिर वो चाहे बैंक, रेलवे, ऑफिस, इंडस्ट्रीज आजकल इन्टरनेट सभी जगह पर सबसे इम्पोर्टेन्ट होगया है। तो मैं आपको यही कहना चाहूँगा की आप इस इन्टरनेट टेक्नोलॉजी को सीखे समझे और इसमें अपना बिज़नस भी कर सकते है या फिर आप किसी बड़ी हॉस्पिटल या किसी अन्य इंडस्ट्रीज मैं एक IT के लेवल मैं काम कर सकते हो।

अगर आप इन्टरनेट से सम्बंदित काम को सीखते हो तो आप किसी भी एक फ़ील्ड मैं अपना बेहतर करियर बना सकते हो। अब अगर आपने अपना इंटरेस्ट वेब डेवेलोप पर लगाया तो वो एक फ़ील्ड से रिलेटेड काम मैं माहिर बनिए ताकि आपको उस काम से रिलेटेड सारे काम आ सके।

4: Repair Workshop

अभी लॉकडाउन के समय कई लोग जादा तार सामान बिगड़ने पर सामान को ख़रीदने की वजाए उनको रिपेयर करा कर यूज़ कर रहे थे तो इसे आप अंदाज़ा लगा सकते है की रिपेयर इंडस्ट्रीज कितना जादा पेर्फक्ट हो सकता है। ये एक ऐसी इंडस्ट्रीज है जो कभी भी कैसी भी मंदी आने पर डाउन नहीं होगी।

लोग हमेशा सामान बिगड़ने पर उसे रिपेयर करते है न की नया सामान खरीदते है अगर मैं आपकी ही बात करूँ तो क्या आपका टीवी या फ्रिज बिगड़ने पर आपना नया टीवी फ्रिज खरीदते है नहीं न उसे रिपेयर करते है।

अगर आप इस रिपेयर वर्कशॉप को ओपन करना चाहते हो तो आसानी से कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको इस काम को सीखना होगा तभी आप एक रिपेयर वर्कशॉप ओपन कर सकते हो।

5: Health Care Services 

अगर आप इस इंडस्ट्रीज पर जॉब करते हो या बिज़नस करते हो तो आपके लाइफ मैं कभी भी कोई दिकत नहीं आने वाली है क्यों की चाहे कुछ भी हो जाए कैसी भी पेरिस्तिती आजाए लोग हेल्थ को अवॉयड नहीं कर सकते है। अगर आप हेल्थ से सम्बंदित कोई सर्विस देते हो या आपका किसी तरह का बिज़नस है तो वो कभी भी प्रॉब्लम नहीं होने वाला है।

अगर आप इस फ़ील्ड मैं जॉब करते हो तो भी आपकी जॉब हमेशा से सिक्योर रहती है क्यों की इसमें आपकी जॉब कभी भी जाने वाली नहीं है। जैसा की हमने अभी देखा कोरोना वायरस के समय कई लोगों की जॉब चली गई लेकिन हेल्थ सर्विस मैं ऐसा कभी भी नहीं होने वाला है हमेशा कैसी भी पेंडमिक सिचुएशन आजाए आपकी बिज़नस सर्विस हमेशा चलटी रहगी।

अगर आप इस इंडस्ट्रीज से जुड़ना चाहते हो तो इसके लिए आपको इस फील्ड से रिलेटेड जानकरी रखनी होगी साथ ही आप कुछ पढाई भी इस फ़ील्ड से करने के बाद एक हेल्थ फ़ील्ड मैं आ सकते हो। हेल्थ केयर मैं बोहोत सारी सर्विसेस होती है जिसे आप सेल कर सकते हो और हमेशा लॉन्ग टाइम तक पैसा कमा सकते हो।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको चीजें काफी कुछ सिखने समझने को मिली होगी आपको ये आर्टिकल Future Jobs India 2021 In Hindi कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और अगर आपका कोई अपना ओपिनियन हो जिसे आप हमसे शेयर करना चाहते है तो उसे भी आप हमारे कमेंट के सहारे शेयर कर सकते हो।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *