अगर आप यूटयुब पर काफी समय से काम कर रहे हो और आपको अभी भी कुछ खास सब्सक्राइबर और सक्सेस देखने को नहीं मिल रही है इसका मतलब ये है की आप अपने यूटयुब पर कुछ गलती कर रहे हो। इस लिए आज मैं आपको इस आर्टिकल पर बताने वाला हूँ की आप YouTube Seo Tips In Hindi कैसे कर सकते हो।

आजके समय मैं यूटयुब पर इतना जादा कम्पटीशन बढ़ गया है की आप बिना सर्च इंजन ओपटीमाईजेसन के अपने यूटयुब विडियो को रेंक नही करा सकते है। इस लिए इस पोस्ट पर मैं आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने वाला हूँ जिसे अगर आप अच्छे से फॉलो करते हो तो आपका विडियो आसानी से यूटयुब के सर्च रिजल्ट पर आने लगेगा।

आज यूटयुब पर जल्दी से Grow करने के लिए आपको कोई ऐसे तरीके नहीं मिलेंगे लेकिन अगर आप कुछ चीजों को आप हमेशा फॉलो करोगे अपने विडियो पर तो आपका विडियो जरूर Grow करने लगेगा। सबसे पहले मैं आपको थोडा एस.इ.ओ के बारे मैं कुछ जानकरी देना चाहूँगा जिसे की आपको आगे चीजें और अच्छे से समझ आ सके।

SEO क्या होता है ?

अगर आप पहले से जानते हो की एस.इ.ओ क्या होता तो आप इस पार्ट को स्किप कर सकते हो और अगर आप जानना चाहते हो की Seo क्या होता है तो इस पार्ट को पढ़ सकते हो। एस.इ.ओ का फुल फॉर्म होता है सर्च इंजन ओपटीमाईजेसन इसकी मदत से आप इन्टरनेट पर किसी भी पोस्ट, विडियो, कंटेंट को सर्च के लिस्ट मैं रेंक करा सकते हो।

इसकी मदत से आप अपने विडियो या पोस्ट कंटेंट को आसानी से किसी भी सर्च इंजन मैं आसानी से ऊपर ला सकते हो। अगर आप अपने कंटेंट को सर्च इंजन के हिसाब से रिलेट करके बनाते हो तो आपकी विडियो या पोस्ट उस सर्च इंजन मैं सबसे ऊपर दिखाया जाता है। इस वजह से आपको अपने युटयुब विडियो पर एस.इ.ओ करना बोहोत जरूरी होता है।

YouTube Seo Tips In Hindi ?

अब एसइओ आप किसी भी चीज़ के लिए कर सकते हो अगर आपके पास आपका कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आप उसके लिए भी कर सकते हो या अगर आप अपने विडियो के लिए एसइओ करना चाहते है तो उसके लिए भी कर सकते हो। अब मैं आपको आगे बताने वाला हूँ की आप अपने युटयुब के टाइटल मैं एसइओ कीवर्ड कैसे लिख सकते है।

YouTube Title Seo Friendly कैसे लिखे ?

जब भी आप अपने विडियो को युटयुब पर अपलोड करने जाते हो तब आपको जो टाइटल के लिए पूछा जाता है। वो टाइटल आपके लिए बोहोत जादा इम्पोर्टेन्ट होता है की आप उसे अच्छे से लिखे अगर आप टाइटल को हलबड़ी मैं लिखते हो या सही से नहीं लिखते हो तब आपका विडियो कभी नही रैंक कर सकता है।

आपको कुछ ऐसे ऐसे वर्ड डाल कर लिखना होता है जो युटयुब के अल्गोरिथम को समझ मैं आ सके अगर आपका टाइटल और आपका विडियो दोनों अलग परफॉर्म करेंगे तो आपके विडियो युटयुब कभी रैंक नहीं कर पाएगा क्यों की उसे समझ ही नहीं आ सकता है।

Example: अगर आप युटयुब के लिए विडियो बना रहे है YouTube Seo Tips In Hindi तो आपको इसके बारे मैं अच्छे से ध्यान से सोचना होगा की इसके रिलेटेड कोन कोन से ऐसे वर्ड है। जैसे की अभी मैं आपको कुछ कीवर्ड के बारे मैं बता रहा हूँ ठीक इसी तरह से आप भी अपने विडियो के लिए रिलेटेड कीवर्ड को ढूँढ सकते हो।

  • YouTube Video मैं टाइटल और डेसक्रिपसन कैसे लिखे
  • Increase व्यूज एंड सब्सक्राइबर ओन यूटयुब
  • YouTube Video मैं व्यूज कैसे इनक्रीस करे
  • YouTube Video के सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये
  • YouTube Video मैं टाइटल और डेसक्रिपसन लिखने का सही तरीका

इस तरह से आपको भी कुछ ऐसे कीवर्ड के ऊपर काम करके अपने विडियो के टाइटल मैं लिखना होगा तभी आपके विडियो की पहचान यूटयुब के एलगोरिथ्म्स कर पाएंगे। अब ये चीज़ सबसे इम्पोर्टेन्ट है की आप अपने विडियो के ऊपर कैसे टाइटल को लिखते हो जितना अच्छा टाइटल रहेगा उतना आसान तरीके से आपका विडियो सर्च रिजल्ट मैं आएगा।

YouTube Description Seo Friendly कैसे लिखे ?

अब Mostly लोग क्या गलती करते है की वो डेसक्रिपसन को उतना जादा इम्पोर्टेंस नहीं देते है उन्हें लगता है डेसक्रिपसन उतना जरूरी चीज़ नहीं है। अगर आप भी ठीक यही सोचते है की ये पार्ट को आप स्किप कर सकते हो तो आप गलत हो आपको इसे काफी गहराई से देखना होगा ताकि आपका विडियो जल्दी से रेंकिंग मैं आ सके।

यूटयुब डेसक्रिपसन वो पार्ट होता है जहाँ पर अपने जो भी विडियो बनाया है उसके बारे मैं एक छोटा सा डेसक्राइब करके बताते हो और यूजर उसे पढने के बाद समझ जाते है की आपने विडियो मैं क्या बताया है। तो अब बात आती है की आप अपने डेसक्रिपसन मैं कैसे लिखेंगे जिससे की आपकी विडियो भी सर्च लिस्ट पर आ सके।

आपने जो भी अपना टाइटल बनाया है सबसे पहले आप उस टाइटल को अपने डेसक्रिपसन मैं ऐड करे उसके बाद आप अपने जितने भी रेलावेंट कीवर्ड है उसे लिखे उसके बाद अपने अपने डेसक्रिपसन मैं उन सभी चीज़ को लिखे जो आपने अपने विडियो के अन्दर बोला है।

क्यों की युटयुब का वौइस् एलगोरिथ्म्स आपके विडियो की पूरी तरह से Analyses करता है और आपने जो कुछ उस विडियो मैं बोला है उसे केच करता है और उसी के आधार पर आपकी विडियो की रैंकिंग डीसाइड की जाती है।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको ये YouTube seo tips in hindi 2021 जानकरी अच्छी लगी होगी अगर अभी भी आपको इसे रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पुच सकते हो। जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *