आज मैं आप सभी से जिस विषय के बारे मैं बात करने जा रहा हूँ वो दरअसल एक काफी चर्चित विषय है जिसके बारे मैं आज सभी लोग जानना चाहते है। इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूँ की YouTube 1 Million Views Par Kitna Paisa Deta Hai ये सवाल का जवाब आज हर कोई जानना चाहता है।

अगर आपके भी मन मैं सवाल आता है की आखिर यूटयुब किसी भी क्रिएटर को 1 मिलियन व्यूज का कितना पैसा देता है, और आपको जवाब नहीं मिला है। तो आज आप आगे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इस पोस्ट पर आगे मैं आपसे ये जानकरी शेयर करने वाला हूँ की यूटयुब क्रिएटर को 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है।

ये बात सच है की यूटयुब पर हर चैनल के केटेगरी के हिसाब से इनकम जो है वो ऊपर निचे होते रहते है, लेकिन पीर भी आप एक अनुमान के हिसाब से ये जान सकते है की 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है।

आज YouTube पर आपको कई सारे ऐसे विडियो देखने को मिल जाएंगे जिनमे काफी सारे ऐसे बातें बताये गए होते है, जिनको विस्वास करना थोडा मुस्किल होता है। यहाँ पर मैं आपको Screen Shots के साथ ये दिखाने वाला हूँ की सच मैं यूटयुब से 1 मिलियन पर कितना पैसा दिया जाता है।

अपने कई यूटयुब क्रिएटर को अपने वीडियो द्वारा अपने यूटयुब से होनेवाली कमाई के बारे में जानकारी देते हुए सुना होगा। लेकिन कोई भी यूटयुबर आपको उनकी वास्तविक कमाई जो है यह से नहीं बताता है, वह हमेशा आपको एक संकेत देकर अपनी कमाई साझा करता है। जैसे, कोई बोलता है मैं यूटयुब से महीने में इतन कमाता हूँ की, एक iPhone X खरीद सकता हूँ, तो कोई कहता है मेरे इतने विचार आने पर मैं Alto 800 कार खरीद सकता हूँ।

YouTube Revenue Sharing कैसे करता है ?

हम सभी जानते हैं कि आप यूटयुब से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यूटयुब इसका भुगतान कहां करता है? ये एक सबसे बड़ा सवाल होता है जो सभी के मन मैं चलता है।

दरअसल इसका जवाब बहुत ही सिम्पल है, यूटयुब आप ही के वीडियो से जो Revenue Generate होता है उसमें से यूटयुब 55% आपको भुगतान करता है और बाकी 45% अपने पास रख लेता है।

और एक सबसे बड़ा सवाल जो काफी सारे लोगों का होता है वो ये होता है की, क्या यूटयुब Like, Comment, Subscribe करने के भी पैसे देता है। तो मैं आपको आज इस बात की पुष्टि करना चाहूँगा की यूटयुब सिर्फ और सिर्फ एड्स के पैसे देता है और किसी भी अन्य कार्य करने पर यूटयुब आपको पैसा नहीं देता है।

YouTube पर 1 Million Views का कितना पैसा मिलता है?

मैंने काफी सारा रिसर्च किया है जिसके बाद मुझे ये समझ आगया की आखिर यूटयुब 1 Million व्यूज का कितना पैसे अपने Publisher को देता है। मैंने आगे आपके साथ Screen Shot भी शेयर किया है जिसे की आपको समझने मैं काफी आसानी होगा की किस चैनल को कितना पैसा दिया जाता है।

1 Million views par kitna paisa deta hai

ये चैनल का रिपोर्ट अप देख सकते है जिसमे 1.2 million व्यूज आ रखे है, जिसकी अगर Revenue की हम बात करे तो लगभग 2,641 डोलर के करीब है और अगर हम इसे भारतीय रूपए मैं देखते है तो 1,97,000 से भी जादा रूपए निकल कर आ रहे है।

अब ऐसा नहीं है की सभी मिलियन वाले विडियो पर ऐसे ही इनकम होता होगा, दरअसल ये सभी आपके Watch Time और Ads के ऊपर भी depend करता है।

आपका विडियो जितना लम्बा देखा जायेगा उसमे उतना जादा एड्स चलेंगे और आपको उतना जादा इनकम प्राप्त होता रहेगा तो अब मैं आपको दूसरा एक चैनल का रिपोर्ट दिखाता हो जिसे देखने के बाद आप समझ सकेंगे की हाँ वाकई मैं सभी चैनल पर अलग अलग इनकम दिया जाता है।

ये जो रिपोर्ट अभी आप देख रहे है ये एक Comedy चैनल का रिपोर्ट आपके सामने दिख रहा है, इसे देखने के बाद आप अंदाज़ा लगा सकते है की आखिर किस टाइप के विडियो के ऊपर कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है।

तो ओवरआल आपको इतना तो एक अनुमान लग ही चूका होगा की आखिर कितने व्यूज का कितना पैसा देता है, अब मैं आपसे कुछ इम्पोर्टेन्ट बात करने वाला हूँ तो आप पोस्ट को थोडा ध्यान से पढे।

YouTube पर कब किस विडियो के ऊपर कम व्यूज के ऊपर भी आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते है,और कई बार बोहोत जादा व्यूज आने पर भी अच्छे पैसे नहीं मिल पाते है तो ये सबकुछ एड्स के ऊपर डिपेंड होता है।

कोई भी यूटयुबर ये एक्यूरेट नहीं बता सकता है की आपको 1 मिलियन व्यूज के ऊपर इतना इनकम हो सकता है, क्यों की मैंने आपको ऊपर जो स्क्रीन शॉट दिया है उसके ये साफ़ दिख रहा है। की एक विडियो मैं 6 million व्यूज पर सिर्फ 648 डोलर मिल रहे है, तो किसी विडियो मैं सिर्फ 1 मिलियन व्यूज पर 2,641 डोलर मिल रहे है।

आखरी सब्द 

अब उम्मीद करता हूँ की आपको ये सबकुछ क्लियर हो गया होगा की युटयुब 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा देता है अब अगर अभी भी आपके मन मैं YouTube कितने व्यूज का कितना पैसा देता है इसके रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पुच सकते है।

अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि आपके जैसे और भी कई लोगों की ये Confusion दूर हो सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *