नमस्कार दोस्तों आज अगर मैं आपसे पूछता हूँ की क्या आप आमिर बनना चाहते हो तो आपका यही जवाब रहेगा की हाँ मैं भी एक अमीर  इंसान बनना चाहता हूँ। लेकिन बस आपके सोचने से आप अमीर नहीं बन जाते हो उसके लिए आपको अपने लाइफ मैं कुछ स्टेप्स लेने पड़ते है कुछ एक्स्ट्रा मैं काम करना पड़ता है साथ ही आपका माइंड का भी इस्तेमाल करना होता है।

अगर आप वाकई मैं अपने आपको अमीर बनता देखना चाहते हो तो आपको क्या कुछ करना पड़ेगा क्या करके आप एक रिच इंसान बन सकते हो उन सभी के बारे मैं आजके इस आर्टिकल पर हम बात करने वाले है। सबसे पहले मैं आपको आमिर बनने का प्रोसेस क्या होता है उसके बारे मैं थोडा एक्सप्लेन करने वाला हूँ।

कोई भी इंसान अमीर कैसे बनता है ?

अगर आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले आपको ये समझना पड़ेगा की दुसरे लोग आज जो अमीर है वो कैसे अमीर बने है और कोई भी इंसान को अमीर बनना है तो वो कैसे बन सकता है।

देखिये कोई भी इंसान अमीर कैसे बनता है। जब उसके लिए काफी सारे लोग मिल कर काम करते है तो ऐसे मैं वो इंसान अमीर बनता है अभी मैं आपको कुछ उधारण देने वाला हूँ जिसे की आपको ये चीजें अच्छे से समझ आजाए।

अब अगर एक फैक्ट्री है उसका कोई एक अकेला मालिक है उसके फैक्ट्री मैं कई सारे मजदूर काम करते है तो वो सब मजदूर काम अपने लिए करते है ताकि उन्हें महीने मैं पैसे मिल सके लेकिन Ultimately काम उस फैक्ट्री के मालिक का हो रहा है।

ऐसे ही आप सोच कर देखिये की आपका कोई भी छोटा सा बिज़नस है जैसे की कोई ठेला होगया या कोई चाय की दुकान और आपके लिए कई सारे लोग काम करेंगे तो आप अमीर बन पाओगे की नहीं। आपकी चाय की दुकान एक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जैसे सभी बड़े बड़े सहरों मैं लोग चाय बेचेंगे और वो सब आपके लिए काम करेंगे तो सोच कर देखिये आप कितने अमीर बन जायेंगे।

ठीक इसी तरह आप किसी दुसरे के टाइम को अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हो तब आपके पास जादा से जादा पैसे आने लगते है। अगर आप कोई ऐसा Empowerment बना देते हो जहाँ पर लोग अपने लिए काम करने आयेंगे और घुमा फिरा के काम आपका बनने लगे तो ऐसे मैं आप भी अमीर बन सकते हो।

तो अमीर बनना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आपको अपने लेवल मैं कोई क्रिएटिविटी आईडिया का इस्तेमा करना पड़ेगा जिसे की आप भी किसी दुसरे के टाइम को अपने काम के लिए इस्तेमाल करे सके।

आज लोग YouTube से भी पैसे कमा कर अमीर बन रहे है कैसे इसमें भी आपके लिए लोग विडियो देख रहे है और ऐसे किसी भी तरह का प्लेटफार्म हो जहाँ पर लोग आपके लिए काम करते है तो उसका बेनिफिट आपको मिलने वाला है। तो आपको इतना तो समझ आगया होगा की कोई भी इंसान अमीर कैसे बनता है।

आप किसी दुसरे इंसान के टाइम को अपने काम के लिए Utilize करोगे तो आसानी से आप अमीर बन जाओगे क्यों की ये कोई कहावत नहीं है बल्कि इसके पीछे साइंस है। चलिए अब मैं आपको वो सारे पॉइंट्स बता देता हूँ जिसे की आपको ये पता चल जाए की आप अमीर बनने के लिए क्या कर सकते हो।

अमीर कैसे बने- How To Become Rich ?

देखिये अब ये कोई पढाई नहीं है जो आप जा कर किसी भी इंस्टिट्यूट मैं आसानी से कर सकते हो ये एक बोहोत ही Prospective चीज़ है जिसे आपको करने के लिए काफी जादा मेहनत और ध्यान की जरूरत होती है। अमीर बनने का कोई आसन सा फार्मूला नहीं है जिसे आप कर लिए और आप अमीर बन गए इसके लिए आपको काफी समय लग सकता है।

1: पैसे को इन्वेस्ट करे 

अगर आप आगे जा कर अमीर बनना चाहते हो तो आपको पैसे रखने की जगह अपने पैसे को इन्वेस्ट करना स्टार्ट करना होगा आज कई सारे बड़े लोग या फिर कहे पैसे वाले लोग पैसे से पैसा कैसे बनाते है। सभी लोग पैसे को रखने की जगह अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है ताकि कल को उनको उनका पैसा अच्छे रिटर्न मैं मिले।

एक बात आप अच्छे से जान लो की जो भी बड़े लोग होते है या अमीर लोग होते है वो अपने पैसे को हमेशा किसी न कीसी साइड मैं इन्वेस्ट करते है ताकि उनका पैसा Running मैं रहे और फ्यूचर मैं अच्छा रिटर्न मिल सके। तो आपको भी अपने पैसे को किसी फ़ील्ड मैं इन्वेस्ट करना होगा ऐसा नहीं की आप जबर दस्ती अपने पैसे को इन्वेस्ट करे।

आपको जिस फिल्ड मैं जानकरी है या आपको इन्वेस्ट करना पसंद आता है तो आप उस जगह पर अपने हिसाब से कुछ पैसे को इन्वेस्ट कर के देख सकते हो अगर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है तो आप आगे भी उसे बरक़रार रख सकते हो। आप चाहे तो अपने पैसे को शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, प्रॉपर्टी जैसे जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हो

2: अलग अलग काम करे 

अगर आप जादा पैसा कमाना चाहते हो अमीर बनना चाहते हो तो आपको अपने लेवल मैं कुछ ऐसा काम करना होगा जो आप किसी दुसरे जगह से भी बैठ कर ऑपरेट कर सके। अब जैसे की उदहारण के लिए बता रहा हूँ की आपका कपड़ो का बिज़नस है और साथ ही आप अपने किसी घर को भी रेंट पर दे रखे हो तो आपका इनकम दोनों तरफ से आ रहा है।

ठीक ऐसे ही आप अपने पैसे को किसी और जगह पर इन्वेस्ट करके घर बना कर भाडा लगा सकते हो या आपके पास जादा पैसा है तो आप मोल बना सकते हो उसके अन्दर कोई भी शॉप रेंट पर लेने आएगा तो आप उसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हो। आप चाहे तो ऑनलाइन भी काम कर सकते हो।

करने के लिए बोहोत कुछ है आपको बस अपने मन को समझना होगा की आपके अन्दर वो जज्बा है की आप कल को अमीर इंसान बन सकते हो तो आपको कुछ ऐसा काम को बनान होगा जहाँ पर आप ना रहे तब भी आपका काम आटोमेटिक होते रहे।

3: पैसिव इनकम जेनेरेट

आजके समय मैं ये पैसिव इनकम काफी जादा इम्पोर्टेन्ट होगया है। जी हाँ आपको कुछ ऐसा काम कर के रखना होगा जिसपर आप फ्यूचर मैं काम नहीं भी करो तभी आपको उसके लिए पैसे मिलते रहेंगे। पैसिव इनकम का मतलब यही होता है की आप कुछ ऐसा काम कर दो जिसको एक समय मैं करने के बाद हमेशा के लिए आपको पैसे मिलते रहेंगे।

आजकल ऑनलाइन भी आप काफी कुछ कर सकते हो जैसे की YouTube, Blogging इसपर भी आप एक तरह का पैसिव इनकम बड़ी आसानी से जेनेरेट कर सकते हो आप MLM बिज़नस भी कर सकते हो।

अगर आपका कोई बिज़नस है तो आप उसे ऑनलाइन भी शिफ्ट कर सकते हो जिसे की आपकी सेल दुगनी हो जाएगी और आप एक ही समय मैं दो जगह से पैसे कमा पाएंगे तो आप कोई भी चीज़ कर सकते हो जिसे की आप एक जगह बैठे बैठे कई सारे काम कर सकते हो।

4: इनकम सोर्स बढ़ाये 

अब किसी भी घर मैं अगर कई सारे अलग अलग रास्ते से पैसे आने लगेंगे तो सीधी सी बात है की उस घर मैं पैसे काफी जादा हो जाएंगे तो आपको भी ठीक ऐसा ही करना है। अगर आप शादी सुदा इंसान हो तो अपने वाइफ या हस्बैंड को भी अप्प्रोच कर सकते हो की वो भी कुछ न कुछ इनकम करे।

अब अगर आपके घर पर 4 लोग मिल कर एक लाख रूपए कमा रहे है तो सीधी सी बात है की आप उस पैसे को सही से इस्तेमाल करेंगे तो आगे आप उसी पैसे से और पैसा बना सकते है।

आप चाहे तो एक्स्ट्रा समय मैं ऑनलाइन Freelancing वर्क कर सकते हो जिसे की आप एक्स्ट्रा पैसे कमा कर किसी और जगह यूज़ कर सके और आप अपने इनकम के सोर्स को बढ़ा सके।

5: खर्चे कम करे 

अगर आप महीने के दस लाख रूपए भी कमा रहे है और उसे जादा पैसे को खर्च कर देते हो तो ऐसे मैं आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते हो आपको पैसे बचाना सीखना होगा ताकि आप पैसे को सही जगह इस्तेमाल कर सके। अब अगर वहीँ पर आप महीने के एक लाख रूपए कमा रहे है और दस हज़ार यूज़ करके नबे हज़ार बचा रहे है तब आप बोहोत कुछ सकते हो।

किसी भी इंसान के लिए पैसे को सेव करना बोहोत जरूरी है कई लोग को घंटा फर्क नही पड़ता है की सेविंग हो या नहीं हो उनको बस अपने लाइफ स्टाइल से मतलब होता है। अगर आप पैसे को सेव नहीं कर पाओगे तब आप अमीर बनने का सपना छोड़ते क्यों की पैसे से ही पैसा बनता है।

आखरी सब्द 

उम्मीद करता हूँ की ये जानकरी अमीर कैसे बने अमीर कैसे बनते है काफी अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं इसको लेकर कोई और सवाल या सुझाव हो तो हमारे साथ साझा जरूर करे और इसे अपने सोशल मीडिया आक्कौन्त पर भी जरूर शेयर करे।

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *