क्या आप भी ड्रीम 11 एप्लीकेशन से पैसे कमाना चाहते है, तो आजके इस आर्टिकल पर मैं आपको बताने वाला हूँ की ड्रीम 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमाए आप सभी ने टीवी, मैगज़ीन, एड्स पर देखा होगा की ये एप्लीकेशन कितना जादा पोपुलर है। और कई सारे लोग इस एप की मदत से लाखो रूपए कमा रहे है।

इन सभी के वावजूद भी कई सारे लोगों के मन मैं ये सवाल होता है की आखिर ये एप्लीकेशन क्या है, सच मैं इस एप से लोग पैसा कमाते है या नही तो अगर आप भी ड्रीम 11 एप्लीकेशन के बारे मैं जानना चाहते है। तो आजका ये आर्टिकल आप काफी ध्यान से पढ़े ताकि आपको इस एप के बारे मैं आज सभी तरह की जानकरी मिल सके।

आजके इस आर्टिकल पर हम जानेंगे की Dream 11 क्या है, Dream 11कैसे काम करता है, और आप इस एप्लीकेशन से कैसे पैसे कमा सकते हो तो चलिए जानते है।

Dream 11 क्या है ?

अगर आपको नही पता की ड्रीम 11 क्या है तो मैं आपको बताना चाहूँगा ड्रीम 11 भारत में स्थित एक भारतीय फेंटासी खेल मंच है जो उपयोगकर्ताओं को फेंटासी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसे खेल खेलने की अनुमति देता है।

Dream 11 एक वेबसाइट है जिसको 2008 मैं बनाया गया था और इसे डेवेलोप करने वाले का नाम था Harsh Jain, Bhavit Sheth इन दोनों ने मिल कर इस ड्रीम 11 वेबसाइट की शुरुआत की थी। ड्रीम 11 का Headquarter Mumbai मैं है  और आजके समय मैं इस कंपनी मैं कुल 550 से भी जादा Employees काम कर रहे है।

Dream 11 मैं करना क्या होता है ?

वैसे तो ड्रीम 11 का मोबाइल एप्लीकेशन भी आता है और इसका वेबसाइट भी है जिसपर जो भी Match होने वाला होता है उसमे जो भी प्लेयर होते है उन प्लेयर को सेलेक्ट करके आप अपनी एक टीम बना सकते है। और जब रियल मैच मैं आपके चुने गए प्लेयर अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको कुछ पॉइंट्स मिलते है।

आपने जो भी प्लेयर सेलेक्ट किया है वो प्लेयर रियल मैं जैसा परफॉर्म करते है वैसे ही आपकी विसुअल रैंकिंग बढती है और आपको उसी के हिसाब से पॉइंट्स दिया जाता है और यही पॉइंट्स के माध्यम से आपकी कमाई होती है।

ड्रीम 11 फर्जी है या नहीं ?

हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां ड्रीम 11 भारत में कानूनी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन राज्यों में कानून स्पष्ट नहीं हैं कि क्या शुल्क के लिए कौशल के खेल खेले जा सकते हैं। ड्रीम 11 फेंटासी क्रिकेट को पैन और बैंक विवरण प्रदान करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

अगर आपके मन मैं ये Confusion है की ये फर्जी है या नही तो मैं आपको बताना चाहुंगा की इसमें कोई भी किसी भी तरह का फर्जी नहीं है बल्कि ये गेम पूरी तरीके से सुरक्षित है।

दरअसल 2 तरह के गेम होते है, एक वो जो पूरी तरीके से Luck पर डिपेंड करते है ऐसे गेम जैसे सटटे, जुए बाजी मैं आते है और ऐसे गेम जो पूरी तरीके से इंडिया मैं Illegal होते है। दूसरा वो गेम होता है जहाँ पर Luck के साथ साथ Skill भी होती है और ऐसे गेम को इंडिया मैं legal माना जाता है।

Dream 11 गेम पूरी तरीके से अच्छी गेम है इसमें कोई जुआ नही होता है, बल्कि इसमें आपको अपने Skills के हिसाब से अपना एक टीम बनाना होता और गेम के हिसाब से आपके रियल प्लेयर के हिसाब से आपको कई सारे प्राइज दिया जाता है।

इंडिया मैं ड्रीम 11 फेंटासी गेम को कुछ स्टेट मैं illegal घोषित किया गया है, जैसे AssamOdisha and Telangana and Andhra Pradesh. इन सभी स्टेट मैं ड्रीम 11 को इललीगल माना गया है।

Dream 11 से पैसे कैसे कमाए जाते है ?

अगर आप ओडिशा, असम, तेलंगाना या आन्द्रा प्रदेश जैसे स्टेट से है तो आप इस गेम को नही खेल सकते है। क्यों की ये गेम इन सभी स्टेट मैं illegal है और अगर आप किसी दुसरें स्टेट से है तो आप इस गेम को आसानी से बिना किसी प्रॉब्लम के खेल सकते है। अब हम जानने वाले है की ड्रीम 11 से पैसे कमाए जाते है।

Step 1

सबसे पहले आपको ड्रीम 11 के वेबसाइट पर जाना होता है, और वहां से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। अगर आप iPhone यूजर है तो आप अपने app store से डाउनलोड कर सकते है।

अब जैसे ही आप इस एप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेते हो तो आपको कुछ लॉग इन और रजिस्टर का ऑप्शन नज़र आएगा आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही एप को ओपन करोगे तो आपको लेफ्ट साइड मैं Invite by a friend पर क्लिक करना है, और अपने किसी फ्रेंड का रेफेर कोड को डाल कर रजिस्ट्रेशन करना है। इसे आपको इस एप्लीकेशन के अन्दर 100 रुपीस का बोनोस मिलेगा जिसे आप गेम खेलते समय इस्तेमाल कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपने किसी फ्रेंड का Referral कोड डालना है.
  2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
  3. अब आपको अपना Email id डालना है.
  4. अब आप अपने लिए एक पासवर्ड सेट करे.

अब आपको रजिस्टर लिखे हुए बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट कर लेना है। अब आप जैसे ये सभी प्रोसेस को पार कर लेते है तो आपके सामने इस एप्लीकेशन का होम पेज आजाएगा और आपको काफी सारे मैचेस की लिस्ट दिखाई देने लगेगी आप किसी भी मैच के 1 घंटे पहले अपने प्लेयर को सेलेक्ट कर सकते है।

आपके सामने काफी सारे गेम की लिस्ट नज़र आएगी आप जिस भी मैच मैं अपना प्लेयर सेलेक्ट करना चाहे उसमे अपना प्लेयर सेलेक्ट कर सकते है। जैसा की अभी आप निचे दिए गए पिक्चर मैं देख सकते है की कैसे मैंने अपने सभी 11 प्लेयर को सेलेक्ट किया है।

जैसा की आप देख सकते है, यहाँ पर आपको Wicket Keeper, Batsman, All Rounder, Bowl इन सभी के लिए अपने मन मुताबिक प्लेयर सेलेक्ट करना है। और आपको सभी प्लेयर आगे उनके रेट लिखे हुए दिखाई देंगे उसी के हिसाब से आप अपने प्लेयर को सलेक्ट कर सकते है।

और जब मैच स्टार्ट हो जायेगा तो आपको अपने प्लेयर को देखना है की वो कैसे परफॉर्म कर रहे है, और आपके चुने गए प्लेयर सभी अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको उसके लिए काफी अच्छे प्राइज दिए जाते है।

इस गेम के दौरान जो सबसे पहले रैंक पर आता है, यानि जिसकी प्लेयर सबसे अच्छा परफॉर्म करती है, उसे काफी जादा अमाउंट का प्राइज दिया जाता है।और अगर कोई कोई दूसरा रैंक आता है तो उसे थोरा कम प्राइज का अमाउंट दिया जाता है, इसी तरह से अगर आपका परफॉर्म अच्छा होता है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

Dream 11 मैं पैसा कैसे दिया जाता है ?

अगर आप अपना एक टीम तयार करते है तो और आपका टीम सबसे अच्छा परफॉर्म करता है और आपका रैंकिंग सबसे पहला आता है तो आपको एक लाख रूपए मिलते है। अगर आपका रैंक दूसरा आता है तो आपको दस हज़ार रूपए मिलते है, अगर आप तीसरा रैंक मैं आते हो तो आपको पांच हज़ार रूपए दिए जाते है।

इस तरह से आपका रैंकिंग जितना गीरता जाता है, उतना आपका प्राइज डाउन चला जाता है तो आपको हमेशा अपने लिए एक बढ़िया टीम तयार करना है ताकि वो टीम अच्छा परफॉर्म करके आपको जीता सके।

और आप जो भी पैसे यहाँ से कमाते है वो पैसे को आप डायरेक्ट अपने बैंक मैं Withdrwl ले सकते है और इसमें आप अपने वॉलेट मैं 200 रूपए हो जाने पर रेडीम ले सकते है।

आखरी सब्द 

अब उम्मीद करता हूँ की आप सभी को मेरी ड्रीम 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपके मन मैं इस एप को लेकर कोई भी किसी भी तरह का सवाल हो तो आप कमेंट के माध्यम से अपना सवाल हमसे पुच सकते है। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *