नेटफ्लिक्स क्या है आजकल हम सब इस चीज़ का नाम कई जगह सुना करते है और कई सारे लोगों के मन मैं यह सवाल भी आता है की आखीर यह Netflix क्या है। आजके इस पोस्ट को पढने के बाद आपको नेटफ्लिक्स से सम्बंदित कबी भी कोई समस्या नही रहेगी इस लिए आजके इस पोस्ट को काफी ध्यान पूर्वक पढ़े।

आजके समय मैं Netflix के इतने सारे चाहने वाले है की लोग अपने पुरे दिन भर मैं कई घंटे इस प्लेटफार्म मैं ही बिता देते है। तो आप इस बात से तो अंदाज़ा लगा ही सकते है की यह कितना पोपुलर चीज़ है जिसके पीछे पूरी दुनिया पागल है। तो आइए नेटफ्लिक्स क्या है कैसे इस्तेमाल करते है सबकुछ जानते है।

विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म क्या है ?

अब आप मैं से कई सारे लोगों का यह सवाल होगा की अखीर यह विडियो स्ट्रीमिंग क्या होता है तो सबसे पहले मैं आपको इसके बारे मैं अच्छे से समझा दू की यह विडियो स्ट्रीम सर्विस प्लेटफार्म क्या होता है। तो देखिये जिस तरह से हम टीवी देखते है और हमें कंटेंट देखने को मिलता है ठीक वैसे ही विडियो स्ट्रीमिंग प्लत्फोर्म भी होता है।

इन सभी प्लेटफार्म मैं आपको पैसे देकर ज्वाइन करना होता है बदले मैं आपको मूवी, सीरीज देखने को मिलते है तो इन्ही तरह के सर्विसेस को विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस काहा जाता है।

Netflix क्या है ?

Netflix एक प्रीमियम मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिस पर आप टीवी शो, मूवीज और वेब सीरीज अपने मोबाइल फ़ोन अथवा कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Service है।

यूजर इसमें सभी लेटेस्ट बॉलीवुड, हॉलीवुड, एक्शन, फ़िल्में, वेब सीरीज बिना ऐड के देख सकते हैं, जो कि Netflix का एक सबसे बढ़िया फीचर है।Netflix पैसे लेकर ऑनलाइन दिखाई जाने वाली मूवी, वेब सीरीज, विडियो प्लेटफार्म है। जहाँ पर आप ऑनलाइन आने वाली सभी मूवी या web series को बिना किसी एडवरटाईसमेंट के देख सकते है।

Netflix एक स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसके ज़रिए आप हज़ारों इंटरनेट-कनेक्टेड डिवाइस पर तरह-तरह के अवॉर्ड विजेता टीवी शो, फ़िल्में, ऐनिमे, डॉक्यूमेंट्रीज़ का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Netflix को किसने बनाया ?

दरअसल Netflix को 1997 मैं अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया सिटी मैं दो व्यक्ति ने बनाया था जिनका नाम Marc Randolph और Reed Hastings है। सबसे पहले इस कंपनी ने डीवीडी वगेरा बेचना शुरू किया था और आजके समय मैं इन्होने अपना खुदका ही एक प्लेटफार्म लाया है जिसे हम सब Netflix के नाम से जानते है।

आजके समय मैं Netflix कंपनी 190 देशों मैं अपना कंटेंट प्रोवाइड कर रही है। और काफी कमाल के कंटेंट डे रही हा जिसके कारण लोग इसे इतना जादा पसंद कर रही है।

Netflix और YouTube मैं क्या डिफरेन्स है ?

अगर देखा जाए तो नेटफ्लिक्स और यूट्यूब सभी प्रकार के गैजेट्स पर स्ट्रीमिंग सामग्री प्रदान करते हैं। और इसे किसी भी क्षेत्र से एक्सेस किया जा सकता है जहां आप इंटरनेट से जुड़ सकते हैं।

नेटफ्लिक्स एक पब्लिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नही है जबकि यूट्यूब एक पब्लिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप खुदका कंटेंट बना सकते है  और उसे अपलोड कर सकते है। लेकिन नेटफ्लिक्स मैं आप अपना खुदका कंटेंट बना कर अपलोड नई कर सकते है।

  • नेटफ्लिक्स मैं आपको पैसे देने होते है.
  • यूटयुब मैं आपको किसी तरह का पैसा देना नही होता है.
  • नेटफ्लिक्स मैं आपको एड्स देखने को नही मिलते है.
  • यूटयुब मैं आपको एड्स देखने को मिलते है.

Netflix का इस्तेमाल कैसे करें ?

Netflix को इस्तेमाल करना कोई जादा मुस्किल काम नही है आप काफी आसानी से इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने सबी डिवाइस पर कर सकते है।

आप चाहे तो इसके एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हो और इस्तेमाल कर सकते है और आप चाहे तो इनके वेबसाइट का भी इस्तेमाल करके इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

  • Netflix का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होता है। फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। तो Netflix पर अकाउंट बनाना सीख लेते है।
  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट Netflix.Com पर जाना होगा।
  • अब आपको अपने ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
  • अब अकाउंट बनने के बाद आपको आप इनके प्लान को खरीद कर अपना शो मूवी देखना शुरू कर सकते है।

आप बोहोत आसानी से इनके प्लेटफार्म पर अकाउंट बना कर अपने मन पसंद शो विडियो देख सकते है आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।

आखरी शब्द 

अगर आपको इनके प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते समय या अकाउंट बनाते समय कोई परेशानी अति है तो आप मुझे कमेंट के सहारे पूछ सकते है। क्यों की इसपर अकाउंट बनाना कोई मुस्किल काम नही है इस वजह से मैं आपको जादा स्क्रीन शॉट दिखा कर नहीं बता राहा हो क्यों की मुझे पाता है की आप सब काफी smart है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *