पढाई कैसे करे पढाई मैं मन कैसे लगाए आज हम इसी के बारे मैं जानने वाले है की आप पढाई मैं अपना मन कैसे लगा सकते है। अगर आप भी पढाई करने मैं थोडा बोरिंग फील करते हो और आपको भी ये जानना है ककी आप ऐसा क्या कर सकते हो जिसे की आपका पढाई वाकई मैं काफी बदल जाए तो इस पोस्ट को आगे पढ़ सकते है।

सब स्टूडेंट के साथ ये प्रॉब्लम रहती है की जब वो पढने बैठते है तो जैसा मन बना कर बैठते है वैसा पढाई नहीं हो पाता है वो जैसा सोच कर पढाई करने बैठते है वैसे नहीं पढ़ पाते है। जब हम पढने के लिए बैठते है तब एकदम मन मैं सोचते है की आज पढाई करेंगे और ये सभी चैपटर आज खत्म कर देंगे लेकिन कुछ टाइम के बाद हम कुछ और ही कर रहे होते है।

अवल आना कोन नहीं चाहता है सभी बच्चे स्टूडेंट चाहते है की उनके नंबर क्लास मैं सबसे अच्छा आये पढाई मैं उनका ध्यान लगा रहे तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा अभी मैं आपको बताने वाला हूँ की आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा एक एक करके हम सभी चीजें अच्छी तरीके से समझने वाले है।

पढाई कैसे करे पढाई करने के तरीके ?

देखिये हर बच्चा क्लास मैं पढाई करके पहले पोजीशन पर आजाए ऐसा नहीं हो सकता है इस लिए आपको एक अच्छा स्टूडेंट बनने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा तो चलिए देखते है।

1: खुद को हमेशा मोटीवेट करे 

अगर आप अपने आपको कोई टारगेट देते हो तो आपको उस काम को करने के लिए काफी मज़ा आने लगेगा और आप हमेशा अपने आपको मोटिवेट करते रहोगे। आप अपने आपसे ही कोई वादा कर सकते है की मुझे ये काम करना है मुझे ये सब्जेक्ट मैं अच्छे नंबर लाने होंगे इस वजह से आप अपने आपको हमेशा मजबूत रख पाओगे।

अगर आप किसी सब्जेक्ट मैं थोड़े कमजोर हो तो आप उसके लिए अपने आपको काफी मजबूत बना सकते हो अपने आप से ही एक चैलेंज बना ले ताकि आप उस चीज़ को सोचने से ही मोटीवेट हो सके।

2: पढाई की प्लानिंग करे 

अगर आप बिना किसी योजना के ही पढ़े जा रहे हैं तो हो सकता है की एक समय बाद पढाई में मन ही ना लगे इसके लिए आप सबसे पहले कौन से सब्जेक्ट को कितने घंटे पढने है इसका पूरी तरह से प्लानिंग करे।

पढाई मैं अच्छी तरीके से दिमाग लगा रहे इसके लिए आपको सब्जेक्ट का चुनाव करना काफी जरूरी है क्यों की हमारे सामने जब कोई अछि सब्जेक्ट नहीं होती है तो हमारा ध्यान पढाई मैं नहीं लगता है। इस वजह से आप पढने से पहले किसी एक दिन समय निकाल कर प्लानिंग जरूर करे।

3: पढाई को सीरियस लेना चाहिए 

अब आपको पढाई को सीरियस लेना काफी जरूरी है क्यों की कई स्टूडेंट अपने मन मैं ये सोचते है की अरे छोड़ न ये मैं कल पढ़ लूँगा वो मैं ऐसे वैसे कर लूँगा लेकिन उनका यही चीज़ उसे पढाई मैं काफी कमजोर बना देता है। इस लिए आप पढाई को कभी भी इग्नोर ना करे अपने समय से पढाई करे।

4: डेली एक रूटिन सेट करे 

अगर आप रोजाना पढाई करते हो तो इसके कई सारे फायदे है आपको सारी चीजें अच्छी तरीके से समझ मैं आने लगेगी और आपका पढाई काफी स्ट्रोंग हो जायेगा। अब कई सारे स्टूडेंट पढाई को गैप देकर करते है एक दिन पढ़ते है एक दिन नहीं पढ़ते है आपको पढाई को एक Sequence मैं रखना होगा।

अगर आप एक फिक्स रूटीन बना लेते है तो जब भी आपके बनाये अनुसार समय होगा तो आपको उस बात का याद होगा की आपने इस समय अपना एक अलग प्लान बनाया हुआ है। इस लिए मैं आपको बता रहा हूँ की एक डेली रूटीन बना लेने से आपको काफी फायदा भी होगा और आपका सारा कम समय पर होने लगेगा।

5: इन्टरनेट का सहारा ले

आज पढाई करने के कई सारे विकल्ब उपलब्ध है अगर आपको अपने कोचिंग क्लास मैं कुछ सही तरीके से समझ नहीं आया हो तो आप इन्टरनेट का सहारा ले सकते है। आज आपको विडियो के माध्यम से इतना बढ़िया तरीके से कांसेप्ट को क्लियर करा जाता है की आपको सारी चीजें बेहतरीन तरीके से समझ आने लगेगा।

अगर आप पढने के दौरान इन्टरनेट का सहारा लेते है तो आपको काफी चीजों से फायदा होता है एक तो आपको चीजें अलग तरीके से समझाया जाता है और देखा हुआ चीज़ हम जल्दी भुला नहीं करते है।

6: रेगुलर पढाई करे 

पढाई के लिए सबसे जरुरी बात होती है हमे नियमित रूप से पढाई करते रहना चाहिए, अगर आप सिर्फ पढाई करके आते हो और उसी चीज़ को घर पर बैठ कर एक बार रिवीसन नहीं करते हो तो आपके मन मैं डाउट बनने शुरू हो जाते है। इस वजह से आपके कांसेपट क्लियर नहीं हो पाते है और एग्जाम के समय आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

रेगुलर पढाई हमारे जीवन मैं बोहुत जरूरी है जिस तरह हम खाना रोजाना खाते है ठीक उसी तरह पढाई भी हमें रोजाना करना चाहिये इस लिए अगर आप पढाई रेगुलर नहीं करते हो तोबना इसका मतलब आप पढाई से दुरी बना रहे हो।

7: पढने वाले दोस्त बनाये 

अगर आप पढने लिखने वाले दोस्त बनाओगे तो इसके कई सारे फायदे होंगे सबसे पहले आपके आसपास पढने वाले दोस्त के कारण आप भी हमेशा पढाई को इम्पोर्टेंस देने लगोगे। आप पढाई के एनवायरनमेंट मैं रहते हो तो आपको पढाई काफी अच्छी लगनी लगती है इस लिए आपको पढने वाले दोस्त जरूर बनाना चाहिये और भी कई तरह के फायदे होते है अगर आपके पास पढने वाले दोस्त होते है।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको ये जानकरी पढाई कैसे करे पढाई मैं मन कैसे लगाए अच्छी लगी होगी अगर आप भी पढाई कैसे करे इसके बारे मैं कोई और जानकरी या अपनी कोइ टिप्णी शेयर करना चाहते है तो हमसे कमेंट के माध्यम से अपना थौट जरूर शेयर करे। और आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट मैं जरूर बताये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *