जबसे हमारे हाथ मैं जिओ का सिम आया है हम काफी कुछ सिख गए है अब हमें किसी तरह की कोई इनफार्मेशन की दिकत नहीं होती है। आज हमें कभी भी कुछ बी जानना होता है समझना होता है तो हम डायरेक्ट यूटयुब को ओपन करते है और उस समस्या का संधान हमें मिल जाता है।

आजके इस पोस्ट पर मैं आपको यूटयुब शॉर्ट्स क्या है और आप यूटयुब शॉर्ट्स को कैसे इस्तेमाल कर सकते है और इसे पैसे भी कैसे कमा सकते है इन सबके बारे मैं आजके इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूँ।

आपने भी यूटयुब शॉर्ट्स के बारे मैं ना जाने कहाँ कहाँ क्या क्या सुना होगा आजके इस पोस्ट पर मैं आपको यूटयुब शॉर्ट्स क्या है। यूटयुब शॉर्ट्स का कैसे इस्तेमाल करना है  यूटयुब सोर्ट्स के अन्दर आपको किस तरह के वीडियोस डालना है सब चीज़ के बारे मैं सिखाने समझाने वाला हूँ।

यूटयुब शॉर्ट्स क्या है ?

यूट्यूब शॉर्ट के बारे में अभी कुछ ज्यादा लोगो को पता नहीं है क्योंकि यह हाल ही में लॉन्च किया गया है। यूट्यूब शॉर्ट का फीचर बिल्कुल टिकटोक के जैसा है जहां आप 15 सेकंड के Short video बना कर लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं। YouTube Shorts पर वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे वीडियो Effects दिए गए है जिनके इस्तेमाल से आप अपने वीडियो को एक professional रूप दे सकते है।

जिस तरह हम सब टिकटोक और बाकि दुसरे सभी प्लेटफार्म पर छोटे छोटे विडियो बनाते थे ठीक उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट बी अभी हाल ही मैं लॉन्च हुआ है इस पर भी आप शॉर्ट्स विडियो बना कर लोगों के साथ जुड़ सकते है।

YouTube Shorts यूट्यूब का एक नया फीचर है। जिसके इस्तेमाल से आप यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। जब से भारत में Tiktok ban हुआ तब से इंटरनेट पर लोगो के बीच कई सारे short video app लंच हुए है। लेकिन हाल ही में YouTube ने भी अपना एक short video फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम YouTube Shorts है।

यूटयुब शॉर्ट्स किस टॉपिक पर शुरू करे ?

अगर आप यूट्यूब शर्ट्स पर विडियो बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी एक पर्टिकुलर टॉपिक के ऊपर अपना चैनल स्टार्ट करना होगा ताकि आपकी जो ऑडियंस बने वो उसी फ़ील्ड से बने जो उस टॉपिक के ऊपर रूचि रखती है। मैं आपके साथ कुछ बेहतर टॉपिक शेयर करना चाहता हूँ जिसके ऊपर आप विडियो बना सकते है।

YouTube Shorts Topic:

  • Finance
  • Fitness
  • Tech & Gadgets
  • Pets
  • Amazing Facts
  • Micro Reviews
  • Comparing
  • Story Time
  • Entertainment
  • Beauty

आप इसपर मैं से किसी भी टॉपिक के ऊपर छोटे छोटे विडियो बना सकते है और लोग धीरे धीरे आपके साथ जूडते हुए ही चले जाएंगे जैसे जैसे लोग आपके साथ जुड़ेंगे वैसे आपकी चैनल की ग्रोथ होती जाएगी।

यूटयुब शॉर्ट्स विडियो कैसे बनाए ?

यूट्यूब विडियो के मुकाबले यूट्यूब शर्ट्स काफी आसान है अगर एक यूट्यूब विडियो बनाने मैं 5 घंटे लगते है तो वहीँ एक यूट्यूब शर्ट्स के विडियो बनाने मैं आपको 5 मिनिट का समय लगता है। इस लिए अगर आप शॉर्ट्स विडियो बनाना चाहते है तो सबसे बढ़िया तरीका है जिसके ऊपर आप जल्दी सक्सेस पा सकते है।

YouTube Shorts के लिए आपको अलग से कोई app install करने की जरुरत नहीं है. YouTube application को update करने पर यह सुविधा आपके Android phone पर उपलब्ध हो जाएगी।

  • New interface में प्लस (+) के icon पर क्लिक करें.
  • Short video बनाने के लिए Create a short option पर जाएं और अपने video को record या upload करें.
  • Video record करने पर आपको बहुत सारे edit के option मिलेंगे जिसके जरिए आप video को बेहतर बना सकते हैं.
  • Next आप अपने video की details जैसे Title, description और category चुनकर इसे Publish कर सकते हैं.

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको यूटयुब शॉर्ट्स क्या है इसके बारे मैं काफी अच्छी जानकरी मिल गई होगी अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंदित कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट मैं जरूर पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *