भारत के 5 सबसे बड़े बैंक आज हमारा भारत सभी छेत्र मैं इस तरह आगे बढ़ रहा है जिसतरह अमेरिका और दुसरे सभी देश बढ़ते है। भारत के पास दुनिया का सबसे मजबूत और मजबूत बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे प्रभावशाली उद्योगों में से एक है।

भारतीय बैंक व्यवसाय के मामले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में से हैं। आजादी के बाद और खासकर 1991 में बैंकिंग सुधारों के बाद कई बड़े सुधार हुए हैं। तब से बहुत कुछ बदल गया है और अब हम लेनदेन के पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहे हैं। इस प्रगति में बैंकों की अहम भूमिका रही है। इस लिए आज मैं आप सबको इस पोस्ट पर भारत के सभी बड़े बैंक के बारे बताने वाला हूँ।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे जादा आबादी वाला देश है जहाँ प्राइवेट और सरकारी बैंक दोनों उपलब्ध है। इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आपको भारत के दस सबसे बड़े और भरोसे मंद बैंक के बारे मैं जानकारी देने वाला हूँ। आज भी कई लोगों को ये नहीं मालूम है की हमारे देश मैं कुल कितने सारे बैंक है तो चिंता मत करीए हम इसके बारे मैं भी आपको बताएँगे।

भारत मैं कुल कितने बैंक है ?

हम सब भारत के अलग अलग छेत्र मैं रहते है कोई गाँव तो कोई किसी टाउन मैं रहते है जिसके कारण हम सबको इस बारे मैं कभी भी पूरी जानकरी नहीं हो पाती है की आखिर हमारे भारत मैं कुल कितने बैंक है। कई बार हमें इस सवाल को कई सारे सरकारी एग्जाम मैं भी पूछा जा सकता है इस लिए आपको इसका जवाब जानना काफी जरूरी है।

वर्तमान के समय में देखे तो भारत में राष्ट्रीय कृत सार्वजनिक और प्राइवेट को मिलाकर 28 से भी अधिक बैंक मौजूद हैं हालाकि अगर इनमे अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक और विदेशी Bank को भी जोड़ दिया जाए तो इनकी कुल संख्या 100 से भी अधिक हो जाती है।

अगर आप निशुल्क तरीके से जानना चाहते है की हमारे भारत मैं कुल कितने रास्ट्री और विदेसी बैंक मौजूद है तो आप इस पोस्ट पर पर जा कर सभी चीजों के बारे मैं जान सकते है।

भारत का नंबर 1 बैंक कोनसा है ?

एसबीआई भारत में अग्रणी बैंक है जब शाखाओं की संख्या, एटीएम, शुद्ध लाभ, प्रबंधित कुल संपत्ति आदि की बात आती है। करीब 3 लाख लोगों के कर्मचारी आधार के साथ एसबीआई भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का 20% (लगभग) आदेश देता है।

एसबीआई, एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी वाला सबसे बड़ा भारतीय बैंक, 22,000 से अधिक शाखाओं, 58,500 एटीएम, 66,000 बीसी आउटलेट के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से 44 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिसमें नवाचार और ग्राहक केंद्रितता पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

आज भारत की नंबर 1 बैंक की बात की जाए तो उसमे सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बात आती है जो आज कभीर 50% कस्टमर बेस के साथ है।

भारत के 5 सबसे बड़े बैंक के नाम ?

एक बैंक जो होता है वो वित्तीय संस्थान है जो उधार लेने और पैसे उधार देने में शामिल होता है। बैंक ग्राहकों को वार्षिक ब्याज भुगतान के  ग्राहकों से जमा राशि लेते हैं। हमारे जीवन मैं एक बैंक का काफी एहेम रोल होता है और इसे हमारे देश की इकॉनमी भी डिपेंड करता है इस लिए बैंक की वैल्यू कई जादा है।

यह जानकरी एक बहुत ही अच्छी जानकरी जिसे आपको जानना चाहिए आपको कभी भी कोई भी इसका जवाब पूछता है तब आप इसका जवाब दे सकते है और आपको भी काफी अच्छा फील होगा तो आइए अब हम भारत के 10 सबसे बड़े बैंक के बारे मैं जानते है।

1: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India )

अगर आपके भी मन मैं पहले से इस बैंक के नाम को लेकर Confusion था तो आप एक दम सही है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा और नंबर 1 बैंक है। इस बैंक की पॉपुलैरिटी आप इसके सखाओं और इसे एटीएम मशीन से ही पता लगा सकते है। इस बैंक की कुल शाखाएं करीब 24,000 से भी जादा है और करीब 50,000 से भी जादा एटीएम उपलब्द है।

Type Public Company (Government of India)
Industry Banking, Financial Services
Founded 2nd June 1806 – Bank of Calcutta
27th January 1921 – Imperial Bank of India
1st July 1955 – State Bank of India
2nd June 1956 – Nationalization
Key Person (Chairperson) Shri Rajnish Kumar
Headquarters Mumbai – India
Area served Worldwide
Products Consumer banking, corporate banking, finance and insurance, investment banking, mortgage loans, private banking, private equity, savings, securities, asset management, wealth management, credit cards
Asset ₹36.80914 trillion (US$520 billion) (2019)
Number of Branches 24000 branches in India & Over 190 offices in 35 countries across the world
Number of ATMs 59,291
Number of Employees 2,57,252 (2019)
Official Website sbi.co.in

2: एचडीऍफ़सी बैंक  ( HDFC Bank ) 

एचडीएफसी बैंक एक वितीय सेवा है जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और ये बैंक अपने कस्टमर को कई चीजों की सुविधा उपलब्ध भी कराता है। इस बैंक की शुरुआत August 1994 मैं हुई थी ये बैंक संपत्ति के मुकाबले मैं भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। और आजके समय मैं आप इस बैंक मैं अपना अकाउंट ओपन करने के लिए जाते है तो आपको 5000 रूपए देना पड़ सकता है।

Type Private Company
Industry Financial Services
Founded 1994
Key Person Aditya Puri
Head quarters Mumbai – India
Area served India
Products Banking
Asset ₹1,189,432 crore (US$170 billion) (2019)
Number of Branches 5,314 (30th September 2019)
Number of ATMs 13,514 (Across India)
Number of Employees 1,04,154 (30th June 2019)
Official Website hdfcbank.com

3: आईसीआईसीआई बैंक  ( ICICI Bank )

आईसीआईसीआई बैंक का गठन 1955 में विश्व बैंक के रूप मैं हुआ था, भारत सरकार और भारतीय उद्योग के प्रतिनिधियों की पहल पर किया गया था। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका पंजीकृत कार्यालय वडोदरा, गुजरात में और कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।

Type Private Sector
Industry Banking & Financial Sector
Founded 1994
Key Person (Chairperson) Sandeep Bhakshi
Head quarters Mumbai – India
Area served Worldwide
Products Credit cards, consumer banking, corporate banking, finance and insurance, investment banking, mortgage loans, private banking, wealth management, personal loans, payment solutions
Asset ₹1,007,068 crore (US$140 billion) (2019)
Number of Branches 5,275
Number of ATMs 15,589
Number of Employees 84,922 (2019)
Official Website icicibank.com

4: एक्सिक्स बैंक ( Axis National Bank )

अगर हम बात करे भारत के सबसे बड़े और प्राइवेट बैंकों की तो इसमें से एक्सिस बैंक का नाम भी जरूर शामिल होता है। यह बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। और इस बैंक को एस्टाबलिश किया गया था 3 December 1993 और आजके समय मैं इसका हेड क्वार्टर महारास्ट्र मुंबई मैं है।

Type Private Sector
Industry Banking & Financial Sector
Founded 3 December 1993
Key Person (Chairperson) Amitabh Chaudhry
Head quarters Mumbai – India
Area served Worldwide
Products Credit cards, consumer banking, corporate banking, finance and insurance, investment banking, mortgage loans, private banking, private equity, wealth management
Asset ₹8.00997 trillion (US$110 billion) (2019)
Number of Branches 4,050
Number of ATMs 11,801
Number of Employees 72,000 (2019)
Official Website axisbank.com

5: कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank )

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में है। यह व्यक्तिगत वित्त, निवेश बैंकिंग, जीवन बीमा और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।

Type Private Sector
Industry Banking & Financial Sector
Founded February 2003
Key Person (Chairperson) Uday Kotak
Head quarters Mumbai – India
Area served India
Products Credit cards, Life Insurance, Mutual Funds, Car Finance, Securities, Institutional Equities, Investment Banking, International Business, Kotak Private Equity, Kotak Realty Fund, Wealth Management
Asset 31 billion US dollars (2019)
Number of Branches 1500
Number of ATMs 2352
Number of Employees 40,000+
Official Website kotak.com

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *