भारत का सबसे बड़ा वाटर पार्क क्या आपको भी वाटर पार्क मैं घूमना पसंद है अगर हाँ तो आजके इस पोस्ट पर मैं आपको हमारे भारत के 10 सबसे बड़े और बढ़िया वाटर पार्क के बारे मैं बताने वाले है। अगर आप भी इस छुट्टियों मैं अपने दोस्तों के साथ कहीं घुमने का प्लान बना रहे है और वाटर पार्क भी जाने का सोच रहे है तो इस पोसट पर मैं आपको सबसे बढ़िया वाटर पार्क के बारे मैं बताने वाला हूँ।

मनोरंजन पार्क और वाटर पार्क बच्चों के लिए केवल मनोरंजन स्थल नहीं हैं। बड़े भी बच्चों की तरह रोलरकोस्टर राइड या वेव पूल में डुबकी का आनंद लेते हैं। अगर आप भी ऐसे ही एक व्यक्ति हैं, तो आपके लिए यहां कुछ खबरें हैं। ट्रिपएडवाइजर्स ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड्स के अनुसार, ये भारत के शीर्ष थीम पार्क हैं।

भारत के 10 सबसे बडे वाटर पार्क ?

यूं तो भारत में कई वॉटर पार्क हैं, जहां गर्मी के दिनों में काफी भीड़ देखी जाती है। लेकिन अगर वॉटर राइड्स के अलावा भी आप कई एक्टीविटीज का हिस्सा बनना चाहते हैं तो देश के फेमस वॉटर पार्क आपको ये सुनहरा मौका देते हैं। नीचे हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही अच्छे और शानदार वॉटर पार्कों की जानकारी दे रहे हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सबसे मशहूर वाटर पार्क के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपनी छुट्टियों में यहां जाकर गर्मी को मात दे सकें।

1: वाटर किंगडम मुंबई

एशिया के सबसे बड़े वाटर थीम पार्क के रूप में जाना जाने वाला वाटर किंगडम भारत का सबसे पुराना वाटर पार्क है। यह वॉटर पार्क एस्सेल वल्र्ड का ही एक हिस्सा है। अगर आप फैमिली आउटिंग के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो वॉटर किंगडम एक अच्छी जगह है। यहां आप पूरा एक दिन अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वॉटर राइड्स पर बिता सकते हैं।

वॉटर पार्क के अंदर बना बीच स्थानीय ही नहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी बेहद लुभाता है। स्कूल पिकनिक से लेकर शादियों और न्यू ईयर पार्टीज के लिए यह जगह बेस्ट है। फ्री एंटरटेनमेंट के लिए यहां पर लॉकर सिस्टम का उपयोग करना सबसे अच्छा है। यहां आपका सामान सुरक्षित रहेगा और आप भी टेंशन फ्री रहकर राइड्स के मजे ले सकेंगे।

2: मुंबई एडलैब्स एक्वा इमेजिका

अगर आप वाटर पार्क में ट्विस्टिंग, टर्निंग, स्प्लेशिंग का मजा लेना चाहते हैं तो मुंबई का एडलेब्स एक्वा इमेजिका वाटर पार्क जाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह वाटर पार्क वाकई मैं आपको काफी अच्छे लगने वाले है क्यों की इस वाटर पार्क मैं आपको थीम पार्क भी देखने को मिल जाएंगे जो आपको काफी लुक्सारी लगने वाले है।

वीकेंड पर तो मुंबई और पुणे के लोगों की भीड़ ज्यादातर यहां देखी जाती है। अच्छी बात है कि यहां समय-समय पर स्टूडेंट्स और कपल के लिए सीजनल डिस्काउंट भी दिया जाता है।

3: वंडर ला बैंगलोर

हाई वोल्टेज राइड्स और भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ बैंगलोर का वंडर ला भारत के सबसे अच्छे वाटर पार्क में से एक है। यहां पर बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग एंटरटेनिंग जोन हैं।

मजेदार वाटर पार्क, वंडर ला छोटे बच्चों के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी पसंदीदा जगह है जो राइड्स लेना पसंद करते हैं। पार्क में वाटर पार्क और थीम पार्क दोनों हैं। यहां पर इतनी राइड्स हैं कि कई लोग तो एक दिन में सभी राइड्स का मजा नहीं ले पाते।

4: कोच्चि में वंडर ला

कोच्चि में वंडर ला भारत में लोकप्रिय वाटर पार्कों में से एक है। कोच्चि के वंडर ला वॉटर पार्क को वीगा लैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग एंटरटेनिंग जोन हैं।

यह वाटर पार्क उन परिवारों के लिए अच्छी जगह है जो हाई एंटरटेनमेंट चाहते हैं। हाई थ्रिलर राइड्स के साथ एडवेंचर को पसंद करने वाले युवाओं के लिए यहां कई रमणीय और सुरक्षित राइड्स हैं।

5: नोएडा वंडर ऑफ वल्र्ड

WOW नोएडा के केंद्र में स्थित एक बेहद लोकप्रिय पार्क है जो सभी उम्र के लोगों के बीच एक फेमस प्लेस है। केंद्र में स्थित वंडर ऑफ वल्र्ड में आप केवल वॉटर राइड्स का ही मजा नहीं ले सकते , बल्कि आप चाहें तो यहां पर पर्सनल पार्टीज, एग्जीबिशन, अवॉर्ड सेरेमनीज जैसे कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं।

आप एंटरटेनमेंट के लिए थीम पार्क और गो-कार्टिंग क्षेत्र की यात्रा भी कर सकते हैं। अगर आप वंडर ऑफ वल्र्ड वाटर पार्क जा रहे हैं तो यहां पर फ्री फॉल और टर्बो सुरंग के मजे जरूर लेना चाहिए। यहां पर सभी एज ग्रुप वाले लोगों के मनोरंजन के लिए राइड्स के अलावा पार्क और एडवेंचर फ्रीक्स के लिए वाटर पार्क है।

6: ओएस्टर गुडगाँव

गुडग़ांव में लोकप्रिय तौर पर अप्पू घर के नाम से जाना जाने वाला ओएस्टर, लेसर वैली, सेक्टर 29 में स्थित है। यह वाटर पार्क भारत के सबसे शानदार वाटर पार्क में से एक है। मौज-मस्ती और रोमांच भरी राइड्स के साथ भव्य और विशाल एंटरटेनमेंट जोन, चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए एक आदर्श स्थान है।

10 एकड़ के क्षेत्र में फैला, यह बहुचर्चित वाटर पार्क गुड़गांव में हुडा मेट्रो स्टेशन के बाहर एक प्रमुख स्थान पर स्थित है। ओएस्टर वॉटर पार्क एक फुल एंटरटेनमेंट डेस्टीनेशन है, जहां पर एडवेंचर थ्रिल राइड्स, लेजी राइड्स और बच्चे छोटी राइड्स का आनंद ले सकते हैं। यहां ओह माय गुडग़ाव भारत की सबसे ऊंची वॉटर राइड्स में से एक है। इसके अलावा यहां वेव पूल और एम्यूजेंट पार्क भी है।

7: मैसूर जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क

एक जगह पर सभी तरह का मनोरंजन करना हो तो मैसूर का जीआरएस फैंटेसी पार्क जरूर घूम आइए। जीआरएस मैसूर का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वाटर पार्क में से एक है।

यहां पर पर्यटकों के लिए हर तरह के मनोरंजन की सुविधा है। रेसर यहां पहली ऐसी ट्यूब की सवारी है जिसके अंदर लाइट्स और विभिन्न थीमों का लुत्फ भी लिया जा सकता है।

8: चेन्नई क्वींसलैंड 

चेन्नई से आधे घंटे की दूरी पर, आप इस खूबसूरत मनोरंजन पार्क को देख सकते हैं, जो 2003 में स्थापित किया गया था। यहां पर पानी के दीवानों के लिए अलग-अलग वाटर राइड्स हैं, जिसमें राइड करके आप एक अलग ही अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

9: हैदराबाद ओशन पार्क

एक जगह पर सभी तरह का मनोरंजन करना हो तो मैसूर का जीआरएस फैंटेसी पार्क जरूर घूम आइए। हैदराबाद सिटी से 15 किमी दूर स्थित, ओशन पार्क सभी आयु वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के वाटर गेम्स और राइड्स की सुविधा देता है। यहां आप जाएंगे तो आप एक ही जगह एंटरटेनिंग राइड्स, वल्र्ड क्लास फूड का अनुभव ले पाएंगे।

गर्मियों के मौसम में यह स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करता है। वैसे हीट को बीट करने के लिए इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी।

10: फन एंड फूड विलेज दिल्ली

भारत में सबसे अच्छे मनोरंजन जल पार्कों में से एक, फन एन फ़ूड विलेज, दिल्ली में कपसेरा बॉर्डर के पास स्थित है। कई वाटर स्लाइड और मजेदार राइड्स के साथ यह निश्चित रूप से राजधानी में एक रोमांचकारी मनोरंजन स्थल है। पोलो ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा प्रबंधित वाटर पार्क, दिल्ली एनसीआर में काफी लोकप्रिय पिकनिक स्थल है।

फन एन फूड विलेज निश्चित रूप से दिल्ली में चिलचिलाती धूप के मौसम में सबसे अधिक देखा जाने वाला हॉलीडे डेस्टीनेशन है। यह जगह रोमांचकारी पानी की सवारी, एडवेंचर राइड्स, किडीज़ पूल, वाटर प्ले एरिया, सांस्कृतिक प्रदर्शन का आनंद लेने के लिहाज से बेहद अच्छी है।

आखरी सब्द

अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को अपने दोस्तों के साथ किसी वाटर पार्क मैं जाकर बिताना चाहते हो तो मैंने आपके लिए भारत के 10 सबसे बड़े और फेमस वाटर पार्क के बारे मैं इस पोस्ट पर बताया है। आप इस पोस्ट को पढ़ क्र अच्छे से समझ  सकते है अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट के सहारे पुछ सकते है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *