अगर आप भी बिज़नस से जुडी जानकरी जानने मैं रूचि रखते है तो आजके इस पोस्ट पर मैं आप सभी को दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड के बारे मैं जानकरी देने वाला हूँ। आज हमारे इस धरती पर कई सारे एक से बढ़ कर ब्रांड मौजूद है जिनके बारे मैं किसी को कोई जानकरी नहीं है तो आजके इस पोस्ट पर हम इसी टॉपिक से रिलेटेड जानने वाले है।

आजकल किसी भी चीज़ की क्वालिटी उसके ब्रांड नेम से जानी जाती है। क्यों की हम सबके दिमाग मैं एक चीज़ अच्छे से फिट होगइ है की  जितना अच्छा ब्रांड होगा सामान भी उतना ही अच्छा होगा। लेकिन इस बात मैं कोई दो राये नहीं है की किसी भी ब्रांड को कस्टमर के मन को जितने के लिए सालों लग जाते है तब जाकर वो कस्टमर के बिच अपना एक ब्रांड बना पाते है।

इस लिए आजके इस पोस्ट पर हम आपको बताने वाले है की दुनिया मैं फैले हुए उन 10 सबसे बड़े ब्रांड के बारे मैं जिन्हें आज हम सब एक बड़े ब्रांड के नज़र से देखा करते है।

दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड ?

अगर आपको ब्रांड के बारे मैं विस्तार से समझाया जाए तो आपने भी कई बार देखा होगा की कुछ लोग मोबाइल के मामले मैं iPhone को इस्तेमाल करना पसंद करते है। अब आपने कभी इसके पीछे के कारण को समझने की कोसीस की है की आखिर क्यों लोग 1 लाख रूपए तक की फ़ोन इस्तेमाल करने के बारे मैं सोचा करते है।

इन सबके पीछे का कारण है इसके ब्रांड वैल्यू अगर अप एक नार्मल मोबाइल इस्तेमाल करेंगे तो आपको कोई सवाल नहीं करेगा कोई गौर नहीं करेगा लेकिन अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हो तो लोग आपको एक अलग नज़र से देखेंगे क्यों की आपने सबसे महंगे और सबसे बड़े ब्रांड का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है। अब बात करते है दुनिया के दस सबसे बड़े ब्रांड के बारे मैं।

1: Amazon

अमेज़न आज दुनिया का सबसे बड़ा इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है और इसके साथ ही ये एक दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड भी बन चूका है। अमेज़न के पास भी खुद के कई सारे प्रोडक्ट और बिज़नस मॉडल है। कांतार द्वारा जारी एक नई ब्रैंडज़ रिपोर्ट में अमेज़ॅन ने $ 684 बिलियन के ब्रांड मूल्य के साथ नंबर 1 स्थान हासिल किया है।

अमेज़न की शुरुआत 5 जुलाई 1994, बेलेव्यू, वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका मैं  Jeff Bezos के द्वारा किया गया था और आजके समय मैं यह कंपनी दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड वैल्यू की लिस्ट मैं नंबर 1 पर है।

2: Apple 

एप्पल की ब्रांड वैल्यू तो हमें उसके लोगो को देख कर ही समझ मैं आ जाती है जब हम किसी के हाथ मैं Apple Watch, या iPhone देखा करते है। आजकल हमारे आसपास कोई भी एप्पल यूजर होता है तो हमारा माइंड आटोमेटिक ही उसे देख कर जज कर लेता है की वो व्यक्ति पैसे वाला है तभी इतना ब्रांडेड चीज़ पकड़ रखा है।

एप्पल जैसी मल्टीनेशनल कंपनी की शुरुआत Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne 1976 में शुरू किया गया था और आजके समय मैं इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू $612 बिलियन डॉलर है।

3: Microsoft

Microsoft Corporation एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी निगम है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल कंप्यूटर और संबंधित सेवाओं का उत्पादन करता है। 4 अप्रैल 1975, अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका मैं इस कंपनी की शुरुआत हुई थी और आज दुनिया की नंबर 1 सॉफ्टवेर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट है।

आजके समय मैं इस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के CEO (Chief Executive Officer) भी हमारे देश के व्यक्ति यानि की एक भारतीय है। और अगर हम बात करे इस कंपनी की ब्र्रंद वैल्यू की जो करीब $410 बिलियन डोलर की है जो इसे दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड की लिस्ट मैं तीसरे नंबर रखती है।

4: Google

आजके समय मैं कई सारे लोगों का ये मानना है की इन्टरनेट यानि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ही बन चूका है। अगर हमें आजके समय मैं कोई भी इनफार्मेशन जानना होता है तो हम उसे गूगल पर ही सर्च करते है। अब दुनिया के हर इंसान को कुछ न कुछ सर्च करना होता है तो वो भी गूगल पर ही जाता है तो ऐसे मैं गूगल की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ जाती है।

Google अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ब्रांड है विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसका मूल्य $165.4 बिलियन है, जो इसे दुनिया का चौथा  सबसे महंगा ब्रांड बनाता है।

5: Facebook

फेसबुक को तो आज के समय में परिचित करने की कोई जरूरत नहीं है हर कोई फेसबुक को अच्छी तरह से जनता है और हर कोई आज इस सोशल मीडिया वेबसाइट से वाकिफ है। फेसबुक को फरवरी 2004, कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका मैं बनाया गया था और आज ये दुनिया की सबसे लोक प्रिय ब्रांड मैं से एक है।

आजके समय मैं हर एक स्मार्ट फ़ोन यूजर के मोबाइल मैं आपको यह एप्लीकेशन देखने को जरूर मिलेगा और आज आप जो WhatsApp Instagram यूज़ करते है वो सब भी फेसबुक के अंदर ही आती है। और इसी कारण आज ये कंपनी दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड के लिस्ट मैं पांचवे स्थान पर है और आज यह कंपनी की कुल मारकेट वैल्यू करीब 90 बिलियन डोलर की ब्रांड वैल्यू बन गई है।

6: Samsung

सैमसंग एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है जिसे मूल रूप से मार्च 1938 में ली ब्यूंग-चुल द्वारा किराना ट्रेडिंग स्टोर के रूप में स्थापित किया गया था और समय के साथ देखते ही देखते आज ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी वैल्युएबल कंपनी बन गई है। इस कंपनी ने कई सारे अलग अलग छेत्र मैं अपनी कई बढ़िया वैल्यू बनाई है।

हम सब के घर पर इस कंपनी का कोई एक न एक प्रोडक्ट जरूर रहेगा क्यों की सैमसंग एक बोहोत बड़ी कंपनी है और आजके समय मैं इस कंपनी की कुल ब्रांड वैल्यू करीब 84.1 बिलियन डोलर की है और इसी कारण आज यह कंपनी इस स्थान पर है।

7: Coca-Cola

कोका-कोला दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध कार्बोनेटेड शीतल पेय है जो प्रति वर्ष अपनी कंपनी के लिए $ 6 बिलियन से अधिक का शुद्ध लाभ लाता है। यह कंपनी शुरूआती समय मैं एक दवा के तौर पर इस सॉफ्ट ड्रिंक की शुरुआत कि थी लेकिन इसके फ्लेवर से पब्लिक के बिच ऐसा तहलका मचाया तबसे यह कंपनी कोल्ड ड्रिंक के मामले मैं सबसे लोक प्रिय होने लगी।

कोका कोला फ़ूड के इंडस्ट्रीज मैं एक सबसे बड़ा ब्रांड बन चूका है और यही कारण है की आज इस ब्रांड को दुनिया भर के देशों मैं इतना जादा पसंद किया जा रहा है। और यही कारण है की आजके समय मैं इस कंपनी का ब्रांड वैल्यू करीब 77 बिलियन डोलर है।

8: Alibaba

Alibaba कंपनी चीन और दुनिया की सबसे बड़ी Virtual Trading Platforms में से एक है। यह कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सहायता से आयातकों और निर्यातकों को आपस में मिलकर Business को आसान बनाती है। कंपनी Aliexpress.com की भी मालिक है। चीनी दुनिया भर में अपना माल बेचता हैं और चीन का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म है।

अलीबाबा ग्रुप आजके समय मैं इस कंपनी की मार्किट वैल्यू करीब 72.40 बिलियन डोलर है इस वजह से आज यह कंपनी हमारे आजके दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड के लिस्ट मैं आठवे स्थान पर है।

9: Toyota Motor’s

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन एक जापानी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव निर्माता है जिसका मुख्यालय टोयोटा सिटी, आइची, जापान में है। यह टोयोटा किइचिरो टोयोडा द्वारा स्थापित किया गया था। टोयोटा दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक है, जो प्रति वर्ष लगभग 10 मिलियन वाहनों का उत्पादन करती है।

अगर हम बात करे टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ब्रांड वैल्यू की तो आजके समय मैं यह ब्रांड दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड के नवे स्थान पर है। जो करीब 59.47 बिलियन डोलर की है और इसी कारण से आज यह कंपनी हमारे इस लिस्ट मैं इस पोजीशन मैं है।

10: McDonald’s

दोस्तों आजके हमारे इस दसवे स्थान पर है मेकडोनाल्ड मुझे पता है की आप सब इस फास्टफूड कंपनी के बारे मैं पहले से जानते है लेकिन आज के समय यह एक सबसे पोपुलर ब्रांड बन चूका है। मेकडोनाल्ड के बर्गर तो आप सबने कभी न कभी जरूर खाए होंगे जो न सिर्फ अपने रेजनेबल प्राइस पर मिलते है बल्कि लोगों द्वारा उसके टेस्ट को बी खूब पसंद किया जाता है।

मैकडॉनल्ड्स आज दुनिया की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट कंपनी है। दुनिया भर के लगभग 120 देशों में 37,000 से अधिक मैकडॉनल्ड्स स्थान हैं। श्रृंखला 1.7 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देती है और 70 मिलियन से अधिक लोगों की सेवा करती है। वैश्विक फास्ट फूड बर्गर चेन मैकडॉनल्ड्स की कुल संपत्ति 2020 में लगभग 52.63 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड अच्छी लगी होगी अगर आपके मन मैं इस विषय से सम्बंदित कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट के सहारे पूछ सकते है। हो सके तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है या आप अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *