अगर आपको भी क्रिकेट से जुडी जानकरी हासिल करना अच्छा लगता है। और आप भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है इसके बारे मैं भी जानना चाहते है तो आजके इस पोस्ट पर हम इसी विषय के ऊपर मैं काफी गहराई से बात करने वाले है। आजके इस पोस्ट पर मैं आपको इंडिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे मैं बताने वाला हूँ।

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। क्रिकेट के खिलाड़ियों को जहां इस खेल से सम्मान और लोकप्रियता मिलती है वहीं खूब सारा पैसा भी उनके पास आता है। भारत में तमाम ऐसे क्रिकेटर हैं जो कमाई के मामले में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को मात देते हैं। इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आपको मैं आपको भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर 2021/2022 के बारे मैं बताने वाला हूँ।

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है ?

एक क्रिकेटर की संपत्ति कई कारणों से बनती है जिसमे से सबसे मुख्या वजह होती है Match Fee और Sponsorship इन दोनों के कारण एक क्रिकेटर की इनकम काफी जादा बढ़ जाती है। इस लिए इस पोस्ट पर मैं आपको एक क्रिकेटर को होने वाले इनकम और उनके कुल सम्पति के बारे मैं बताने वाला हूँ।

हमारे देश मैं क्रिकेटर को सेलिब्रेटी से कम नहीं माना जाता है फिर चाहे वो उनके पोपुलार्टी हो या उनके ब्रांड वैल्यू इस लिए कई सारे बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए किसी सेलिब्रेटी के वजह किसी क्रिकेटर को विज्ञापन कराते है। इस लिए आज क्रिकेट हमारे भारत मैं सबसे लोक प्रिय खेल मैं से एक है।

1: Sachine Tendulkar

Sachine tendulkar in stadium

सचिन तेंदुलकर को भारत मैं क्रिकेट का भगवन माना जाता है और ये बात सच भी है क्यों की इनका क्रिकेट वाकई मैं लाजवाब है। हमारे भारत मैं जितने भी क्रिकेटर है उन सब मैं सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी आज सचिन तेंदुकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बने हुए है।

हम सब जानते है की सचिन तेंदुलकर का पूरा जीवन काफी जादा संघर्स से भरा था और यही कारण है की आज वो हमारे भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर कि लिस्ट मैं सबसे पहले नंबर पर है। सचिन तेन्द्लकर की जो Net Worth करीब 1200 करोड़ रूपए की है जो उनहे सबसे अमीर क्रिकेटर बनती है।

2: Mahendra Singh Dhoni

महंद्र सिंह धोनी हम सबके दिल मैं रहने वाले धोनी हमारे इस लिस्ट मैं दुसरे स्थान मैं है आप सब धोनी के पोपुलैर्ट और उनके कमाल के खेल के अंदाज को तो जानते है। आज धोनी भले ही अपने क्रिकेट से दूर हो लेकिन उनका क्रिकेट का प्रभाव उनके सभी फेन के दिलों मैं एक अलग ही जगह बनाकर रखा हुआ है।

आज धोनी की कुल सम्पति करीब 800 करोड़ रूपए की है जिसके कारण वो आज भारत के दुसरे सबसे अमीर क्रिकेटर बने है ओर उन्होंने अपने लाइफ मैं कितनी मेहनत की है ये सब तो हमने उनके फिल्म मैं ही देखा है। अपने धोनी को टीवी पर कई सारे एड्स करते हुए भी देखा होगा और उनका इनकम का सबसे बड़ा हिस्सा यही सभी एड्स करके आता है।

3: Virat Kohli 

भारत के सबसे जादा लोक प्रिय और ट्रेंडिंग मैं चल रहे विराट कोहली हमारे इस लिस्ट मैं तीसरे नंबर पर है क्यों की विराट इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्ले बाज है। आज विराट कोहली के कमाल के प्रदर्हन के कारण आज उनको रिकॉर्ड के मुकाबले हो या किसी ब्रांड इंडोर्समेंट मैं कोई पछाड़ नहीं सकता है।

आजके समय मैं विराट कोहली कई सारे कंपनी के साथ ब्रांड इंडोर्समेंट है जिसके कारण वो कई सारे कंपनियों के लिए एड्स करते है और उनका काफी जादा इनकम का हिस्सा यही से आता है। विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 650 करोड़ रूपए बताई जाती है जो उन्हें भारत के सबसे आमिर क्रिकेटर की लिस्ट मैं तीसरे स्थान पर रखती है।

4: Sourav Ganguly

लोकप्रिय रूप से भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ के रूप में जाने जाने वाले, सौरव गांगुली एक महान व्यक्ति हैं जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 365 करोड़ रूपए है। आजके समय मैं इनके पास भी कई सारे बड़े बड़े कंपनी के ब्रांड इंडोर्समेंट रहे है जिसके कारण उनकी कुल सम्पति इतनी है।

क्रिकेट की दुनिया मैं सौरव गांगुली का काफी एहेम हिस्सा रहा है इस लिए आज भी क्रिकेट मैं इन्हें बेसुमार पुकारा जाता है और आज के  समय ये BCCI मैं एक बड़ा रोल अदा कर रहे है।

5: Virender Sehwag

वीरेंदर सहवाग एक बोहोत बड़े क्रिकेटर है एक समय था जब इनका नाम सुन कर अच्छे से अच्छे बोलर का पसीना निकल जाता था और आज भी ये करोडो दिल पर राज करते है। इन्होने अपने करियर मैं कई सारे शानदार रिकॉर्ड बनाए है जिसमे से एक दिवस्य क्रिकेट मैं इनका दोहरा सतर्क है।

आज भले ही उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी वो क्रिकेट से दूर नहीं गए है बल्कि वो अब क्रिकेट मैं बतौर एक कमेन्ट्री के रूप मैं आते है। ऐसा माना जाता है की आजके समय मैं वीरेंदर सहवाग की कुल सम्पति करीब 280 करोड़ रूपए है जो उन्हें इस लिस्ट मैं पांचवे स्थान पर रखती है।

6: Yuvraaj Singh

भारत के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने अब तक अंतररास्ट्रीय क्रिकेट मैं एक ही ओवर मैं 36 रन का शानदार रिकॉर्ड बनाया है उम्मीद करता हूँ आपको वह मैच याद होगा आज लाखो दिलों मैं युवराज का नाम है। जिनमे से एक यह पारी आज तक उनकी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनी हुई है।

आज युवराज की कुल सम्पति करीब 255 करोड़ रूपए की है जिसमे से उन्हें कई सारे बड़े बड़े कोम्पन्यों के साथ ब्रांड को प्रोमोट करते हुए और एड्स के द्वार जादा तार कमाई होती है।

7: Rohit Sharma

रोहित शर्मा भारत के बेहतरीन बल्लेबाज है इन्होने अपने नाम कई सारे बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए है जिन्हें आज भी दुनिया के सभी लोग याद रखते है और उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना बोहोत जादा मुस्किल है। और आज यह खिलाडी दुनिया के एक मात्र ऐसे इंसान बन गए है जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल मैच मैं तीन बार दौहरा सतक लगाया है।

रोहित शर्मा की कुल सम्पति करीब 160 करोड़ रूपए की है जन्मे उनका सबसे जादा इनकम कई बड़े बड़े ब्रांड और इंडोर्समेंट से आते है इस लिए रोहित शर्मा हमारे इस लिस्ट मैं सातवे स्थान पर है।

8: Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ के शांत व्यवहार और सज्जनतापूर्ण दृष्टिकोण ने हमेशा इस दिग्गज को क्रिकेट की दुनिया में अपार सम्मान और लोकप्रियता हासिल करने की अनुमति दी है, जो कि उनके ब्रांड एंडोर्समेंट में भी परिलक्षित होता है। अपने 16 से अधिक वर्षों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ, यह अनुमान लगाया गया है कि द्रविड़ की अनुमानित कुल संपत्ति INR 130 करोड़ ($20 मिलियन) है।

हालांकि क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट के दिनों में जोरदार खेलकर इस क्षेत्र को प्रमुखता से अर्जित किया है लेकिन वर्तमान में, उनकी अतिरिक्त कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है।

9: Suresh Raina

अब बात करते इस लिस्ट मैं सुरेश रैना की भारत के सबसे चाहिते कहे जाने वाले सुरेश रैना भी किसी से कम नही है आज उनके पास भी बेसुमार पैसा है। सुरेश रीना ने भारत के लिए कई सारे मैच विन्निंग परियां भी खेली है जिसके कारण आज करोडो लोगों के दिल मैं राज करते है।

बायें हाथ के हार्ड हिटर बल्लेबाज सुरेश रैना एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. विषम परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाने वाले सुरेश रैना की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये की है. रैना वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े हुए हैं।

10: Goutam Gambhir

गौतम गंभीर भी अपने समय के सबसे लोक प्रिय खिलाडियों मैं से एक है एक समय पूरा इंडिया इनके गेम को देखने के लिए काफी जादा उत्साहित हुआ करता था और अज भी ये क्रिकेट की दुनिया मैं एक कमेंट्री के तौर पर मौजूद रहते है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.

गौतम गंभीर की कुल संपत्ति करीब 110 करोड़ रुपये की है. गौतम गंभीर क्रिकेट को भले ही अलविदा कह चुके हैं, मगर उनसे कई ब्रांड्स जुड़े हुए हैं. इसके अलावा गौतम कमेंट्री भी करते हैं।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको इस ब्लॉग से भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है इसके बारे मैं अच्छी जानकारी मिल गई होगी अगर आपके मन मैं कोई और आईडिया या क्रिकेटर का नाम हो तो हमें कमेंट मैं जरूर बताए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *