फ्री मैं आईपीएल कैसे देखे दोस्तों आईपीएल का समय आगया है और अब कई लोगों के मन मैं यह सवाल आ रहा होगा की आखिर हम अपने मोबाइल मैं आईपीएल को कैसे देख सकते है। कई लोगो गूगल पर आकर आईपीएल के समय मैं IPL Live Kaise Dekhe 2022 सर्च करते रहते है इनके बावजूद बी उन्हें कोई बढ़िया जानकरी नहीं मिलती है।

अगर आप भी इन सबको गूगल पर और बाकि दुसरे सर्च इंजन मैं सर्च करके थक चुके हो तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आजके इस पोस्ट पर फ्री मैं आईपीएल देखने वाले एप्प के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसके सहारे आप सभी लोग बस अपने मोबाइल के इन्टरनेट के सहारे फ्री मैं आईपीएल लाइव अपने मोबाइल मैं देख सकते है।

भारत में यह आईपीएल बहुत ही लोकप्रिय है। तभी तो आईपीएल शुरू होते ही सब लोग यह जानना चाहते हैं कि IPL Free Me Kaise Dekhe? जबसे आईपीएल को हॉटस्टार और दुसरे सभी प्लेटफार्म से Premium कर दिया गया है तबसे सभी आईपीएल के चाहने वाले चिंता मैं है की अब उन्हें आईपीएल फ्री मैं देखने को कैसे मिलेगा

फ्री मैं आईपीएल मैच कैसे देखे ?

इंटरनेट पर ऑनलाइन क्रिकेट दिखाने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं जिनपर आप FREE में Match देख सकते हैं। हम आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां पर आपको पैसे खर्च करने की या किसी तरह की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, हां कुछ ऐप ऐसे हैं जहां पर आपको सब्सक्रिप्शन के नाम पर अपने मोबाइल में केवल रिचार्ज ही कराना पड़ेगा।

1. Hotstar

आज के समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो हॉटस्टार के बारे में नहीं जानता होगा हॉटस्टार बेहद लोकप्रिय ऐप है। इसमें आप न केवल Live Match देख सकते हैं बल्कि वेब सीरीज, मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकते हैं। ऑनलाइन मैच स्ट्रीम करने के मामले में हॉटस्टार भारत का नंबर 1 लोकप्रिय ऐप बन गया है।

इसमें आप आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं। अगर आप आईपीएल देखना चाहते हैं और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। वैसे हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के बहुत से जुगाड़ भी मौजूद हैं।

Hotstar से IPL 2022 Live कैसे देखे?

  • सबसे पहले Hotstar की वेबसाइट पर जाए।
  • ऊपर की तरफ Sports सेलेक्ट करे।
  • अब आपको जो मैच लाइव देखना हो, उसे सेलेक्ट करें।
  • अब Live Cricket Match का आनंद लें।

मोबाइल पर आईपीएल लाइव कैसे देखें:-

  • आपको Hotstar App डाउनलोड करना होगा।
  • अब Sports चुनें।
  • फिर जो मैच देखना है उस पर क्लिक करें।
  • अब लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।

इस तरह से आईपीएल मैच फ्री में मोबाइल पर लाइव चलेगा, जब भी कोई बड़ा मैच लाइव चल रहा होता है तो हॉटस्टार खोलने पर ही आपकी स्क्रीन के सामने वह मैच दिखने लगता है। आप चाहें तो वहां पर क्लिक करके उस मैच को लाइव देख सकते हैं। आप चाहे तो ऐप के अंदर सर्च करके भी आईपीएल लाइव देख सकते हैं।

2. Jio TV

अगर आप Jio यूजर है तो आप Jio TV के बारे में तो जानते ही होंगे। Jio TV को फ्री में मोबाइल पर टीवी देखने के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट का आनंद भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे Jio TV का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जिओ की सिम का होना सबसे जरूरी है। जिओ की सिम के बिना आप जियो टीवी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

जिओ यूजर इसकी मदद से फ्री में लाइव क्रिकेट, टीवी चैनल और मूवी आदि फ्री में देख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक ना एक Jio की सिम तो जरूर होगी, इसलिए अगर आप अपने मोबाइल पर फ्री में क्रिकेट देखना चाहते हैं तो जिओ टीवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

JioTV App में Live Cricket कैसे देखे:-

  • मोबाइल में JioTV App Download करे।
  • JioTV App को ओपन करे।
  • अब आप Live Cricket का आनंद लें।

3. Cricbuzz

अगर आप एक keypad मोबाइल यूजर हैं और आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप Cricbuzz का इस्तेमाल करके आईपीएल का लाइव स्कोर देख सकते हैं। बहुत से लोग जो आईपीएल लाइव नहीं देख सकते वह Cricbuzz का इस्तेमाल करके समय-समय पर आईपीएल का लाइव स्कोर देखते रहते हैं। ऐसे में उनका मनोरंजन भी होता रहता है और वह अपने अन्य काम भी करते रहते हैं।

आईपीएल का लाइव स्कोर जानने का यह सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप से कोई पूछे कि आईपीएल फ्री में कैसे देखें? तो आप उसको क्रिकबज के बारे में बता सकते हैं। Cricbuzz का इस्तेमाल फ्री में कोई भी कर सकता हैं। Cricbuzz पर IPL Free Me Kaise Dekhe तो आप यहाँ पर आईपीएल लाइव स्कोर देख सकते हैं।

4. ThopTV

यह बेस्ट लाइव वीडियो-स्ट्रीमिंग ऐप है, ThopTV की मदद से आप अपना पसंदीदा टीवी शो अपने मोबाइल फोन पर फ्री में देख सकते हैं। ThopTv पर आप न केवल फिल्में, टीवी धारावाहिक और अन्य कार्यक्रम देख सकते हैं, बल्कि आप ThopTV पर फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं।

ThopTV प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी अन्य साइट का सहारा ले सकते हैं। IPL Free Me Kaise Dekhe इस सवाल का जवाब थोप टीवी है। थोप टीवी पर आप फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं।

ThopTV App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है। ThopTV  फ्री में सबके लिए उपलब्ध है। हालांकि, आईपीएल लाइव स्ट्रीम करने  लाइसेंस केवल हॉटस्टार के पास है।

इसलिए इंटरनेट पर कोई और आईपीएल लाइव स्ट्रीम करता है तो वह एक अपराध की श्रेड़ी में आता है। इससे बचकर रहे और आईपीएल फ्री में सब्सक्रिप्शन लेकर ही देखें।

5. HD Streamz

अगर आप जानना चाहते हैं कि free me ipl kaise dekhe इसका सीधा सा जवाब है कि अपने मोबाइल में HD Streamz नाम का एप इंस्टॉल कर लें और उसके जरिए आईपीएल फ्री में आप देख सकते हैं हालांकि यह कोई सही तरीका नहीं है आईपीएल फ्री में देखने का अगर आप बिना रुकावट के आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं तो आप हॉटस्टार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आप इस एप्लीकेशन को गूगल पर किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के जरिए आप न सिर्फ आईपीएल बल्कि और भी चीजें फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। ipl live match free देखने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

आखरी सब्द

आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकरी फ्री मैं आईपीएल मैच कैसे देखे आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंदित कोई समस्या हो या आपको कोई और एप्लीकेशन के बारे मैं जानकरी हो तो आप हमें कमेंट के सहारे पुछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *