IPL Match Live Kaise Dekhe 2021 आज आईपिएल का क्रेज़ पुरे विश्व भर मैं काफी जोर शोर से है हमें लगता है की आईपिएल को सिर्फ भारत मैं ही देखा जाता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। IPL पुरे दुनिया मैं काफी जादा मशहूर है हर कोई आईपीएल को काफी पसंद करता है।

आजके भागते दौड़ते भरी जिन्दगी मैं हर किसी के हाथ मैं एक स्मार्ट फोन होता है और सभी लोग ये जानना चाहते है की हम सभी इस बार अपने मोबाइल मैं आईपीएल मैच लाइव कैसे देख सकते है 2021 मैं कोन कोनसे वो तरीके है जिसे की यूज़ करके आप अपने मोबाइल मैं Live IPL Match को देख सकते है।

आज हर कोई जिओ सिम का इस्तेमाल करता है क्योंकि यह हमें सबसे सस्ता और सबसे तेज़ से चलने वाली इंटरनेट स्पीड देता है इसलिए अगर आप जिओ के ग्राहक है तो आप Jio Tv से भी लाइव क्रिकेट मैच आसानी से देख सकते हैं।

IPL Match Live Kaise Dekhe 2021 ?

IPL भारत मैं कितना लोकप्रिय है ये बताने की जरूरत नहीं है हर साल आईपीएल मैं करोडो रूपए खर्च किये जाते है और इसका लाभ हर एक प्लेयर हर एक टीम को होता है। आईपीएल से BCCI को और बाकि सभी खिलाडियों को करोडो का फायदा होता है और यही वजह है की आज देस विदेश के लगभग सभी क्रिएटर IPL खेलना पसंद करते है।

अब हर कोई TV के पास तो नहीं बैठ सकता है इस लिए आपके लिए ये जानना काफी जरूरी है की आखिर आप अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर मैं लाइव मैच कैसे देख सकते है। सबसे पहले मैं आपके साथ उस प्लेटफार्म का नाम शेयर करना चाहूँगा जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल पर ऑनलाइन आईपीएल मैच देख सकते है।

Hotstar Premium

अगर आप अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर मैं Live IPL 2021 देखना चाहते है तो आपको अपने फोन पर इस एप को डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसमें आपको बिना किसी परेशानी लाइव मैच देखने को मिलेगा।

Hotstar इंडिया का सबसे बढ़िया लाइव स्ट्रीमिंग एप है जो इतना फ़ास्ट और इतना पोपुलर है जिसपर आप कुछ भी चीज़ ऑनलाइन लाइव मैच आसानी से देख सकते है।

इस एप पर आपको प्रीमियम अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी जा कर आप लाइव मैच को अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर पर देख सकते है। लेकिन इसपर आपको जो विडियो क्वालिटी दिखेगा वो काफी बेहतरीन लेवल का होने वाला है।

अगर आप कंप्यूटर मैं लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते है तो आप बस गूगल पर जा कर hotstar.com सर्च करे और अपना अकाउंट उसी आईडी से लॉग इन करे जिसे की आपने अपना अकाउंट को ख़रीदा है उसके बाद ऊपर आपको Sport का ऑप्शन दिखेगा आप उसपर सेलेक्ट करके क्रिकेट सेलेक्ट करके लाइव आईपीएल देख सकते है।

JIO TV 

आप सबको पता होगा की जिओ यूजर के लिए जिओ कितना सुविधा ला रहा है जिओ टीवी जिओ का ही अपना लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसपर आप लाइव टीवी के सभी चैनल अपने मोबाइल पर देख सकते है।

अगर आप एक जिओ यूजर है तो आप अपने मोबाइल मैं जिओ टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे उसके बाद आप स्टार सपोर्ट चैनल ओपन करके लाइव आईपीएल मैच को अपने मोबाइल मैं देख सकते है।

जिओ टीवी पर आप सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि सभी तरह के प्रोग्राम देख सकते है आपके टीवी पर जो कुछ भी चल रहा होता है वो सभी आप लाइव अपने मोबाइल पर इस जिओ टीवी पर देख सकते है।

ऑनलाइन आईपीएल स्कोर कैसे पता करे ?

अगर आप लाइव मैच नहीं दखना चाहते है आपको बस मैच का स्कोर पता करना है तो उसके लिए आप सिर्फ गूगल के ऊपर आकर लाइव मैच स्कोर सर्च करोगे तो आपको गूगल उस मैच का लाइव स्कोर बता देगा।

इसके अलावा और भी काफी सारे वेबसाइट है जिसपर जा कर आप लाइव मैच का स्कोर जान सकते है जिसमे से एक वेबसाइट का नाम है Cricbuzz.com

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको आईपीएल मैच लाइव कैसे देख सकते है 2021 ये काफी अच्छी लगी होगी अगर आपको कोई और सवाल हो इस विषय से सम्बंदित तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *