क्या आपका भी बचपन से यही सपना है की आप एक क्रिकेट बने तो आजका यह पोस्ट आप सबके लिए है। आज हम आपको इस पोस्ट मैं बताने वाले है की आखिर क्रिकेटर कैसे बने, क्रिकेट में कितना पैसा लगता है, क्रिकेटर बनने की उम्र आज हम इन तमाम सवालों के जवाब के बारे मैं इस पोस्ट पर बात करने वाले है।

आपका भी बचपन से ये सपना रहा होगा की आप भी बड़े होकर एक क्रिकेटर बने अगर आपकी उम्र अभी 14 या 15 साल है तो आज इस पोस्ट पर मैं आपको सबकुछ डिटेल मैं बताने समझाने वाला हूँ की आप अपना करियर क्रिकेट की फ़ील्ड मैं कैसे बना सकते है।

आज हम अपने इंडियन क्रिकेट प्लेयर को देखते है तो हमें कितना जादा गर्व होता है। लेकिन अगर आपके अन्दर भी उस तरह का मेहनत और जूनून है तो आप भी एक बढ़िया क्रिकेट प्लेयर बन सकते है। आज मैं आपको सबकुछ डिटेल मैं बताने वाला हूँ जो की आपको एक क्रिकेटर बनने मैं काफी मदत करेगा।

क्रिकेटर बनने का पहला स्टेज ?

एक क्रिकेटर बनना आसान नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है की आप क्रिकेटर नहीं बन सकते है। ये बात आप भी जानते है की क्रिकेट टीम मैं बस 11 लोगों की जगह होती है और एक बात रियलिटी ये भी है की आजके समय मैं कई सारे Youth एक क्रिकेटर बनने का सपना देखते है।

इस लिए अगर आप आजके समय मैं एक क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे है तो इसके लिए आपके अन्दर एक जबरदस्त टैलेंट अलग सा क्वालिटी का होना बोहोत जरूरी है।

आपको अपने आपको इस तरह बनाना होगा की आप बाकि सबसे अलग लगे आपका क्वालिटी आपका पर्सनालिटी आपका गेम हर चीज़ मैं आपको बेहतर बनना पड़ेगा।

क्रिकेटर बनने का प्रोसेस ?

एक पेशेवर क्रिकेटर बनना कोई आसान काम नहीं है। आपको क्रिकेट खेलने में अच्छा होना चाहिए लेकिन एक सफल क्रिकेट खिलाड़ी बनने के लिए इतना ही काफी नहीं है। इसमें से करियर बनाने के लिए, आपके पास कुछ अन्य कौशल होने चाहिए। क्रिकेटर बनने के लिए यहां कुछ पूर्वापेक्षाएँ दी गई हैं।

  • Practice: पेशेवर स्तर पर इसे ले जाने की क्षमता रखने के लिए आपको बहुत अभ्यास करने और खेल के लिए अपनी क्षमता को उजागर करने की आवश्यकता है।
  • Basic Knowledge of the Game: यह जानना कि बल्ले और गेंद का उपयोग कैसे किया जाता है, इस खेल का योग नहीं है, आपको क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न शब्दों, उपकरणों और खेल के नियमों और विनियमों की बुनियादी समझ होनी चाहिए।

क्रिकेट एकेडमी में शामिल हों ?

जिस तरह किसी भी काम को शुरू करने के लिए कोई ना कोई पहला स्टेप्स रखने की जरूरत होती है उसी तरह अगर आप आजके समय मैं एक क्रिकेटर बनने का सपना देखते है तो सबसे पहला कदम आपका एक क्रिकेट एकेडमी मैं रखना होगा।

आपके बड़े सपने के लिए, सही क्रिकेट एकेडमी में शामिल होने जैसे सही छोटे कदम उठाना महत्वपूर्ण है जो आपको अपनी ताकत को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने और अपनी सभी कमजोरियों का मुकाबला करने में मदद करेगा। इस वजह से आपके लिए सबसे पहला स्टेप यही आता है की आप एक बढ़िया और उपयोग्कारी एकेडमी को ज्वाइन करे।

सही कोच खोजें ?

अब आपको एक क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने के बाद जरूरत है एक सही क्रिकेट कोच की जो आपको बेहतर से और जादा बेहतर बनने मैं मदत करेंगे साथ ही आपको क्रिकेट के बारे मैं सही सूझ बुझ देंगे। जिस तरह हमें किसी भी काम के लिए एक गुइड की जरूरत होती है ठीक उसी तरह क्रिकेट मैं भी एक सही कोच का होना बोहोत जरूरी है।

आजके समय मैं जितने भी क्रिकेटर है उन सभी के लाइफ मैं कभी न कभी उनका एक कोच जरूर रहा होगा ठीक उसी तरह आपको भी एक बढ़िया कोच की तलाश करनी पड़ेगी ताकि आपको बेहतर ट्रेन किया जा सके।

एक पेशेवर टीम में शामिल हों ?

अब आपके सही कोच खोजने के बाद पारी आती है एक सही और प्रोफेशनल टीम मैं शामिल होने की अगर आपको एक सही टीम नहीं मिलेगी तो शायद आप उतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकते है। इस लिए इन सबके साथ एक एक बढ़िया टीम मैं ज्वाइन होना और उस टीम के साथ अपना मैच खेलना आपको अन्दर से एक अलग ही एहसास दिलाता है।

आप किसी ऐसे क्लब के लिए खेलना शुरू कर सकते हैं जो प्रसिद्ध हो, किसी भी लोकप्रिय क्रिकेट क्लब में चयनित होने के लिए आपको उस विशेष क्लब द्वारा दी गई बुनियादी योग्यताओं को पूरा करना होगा।

टूर्नामेंट खेलना शुरू करें ?

हर कोई अपना स्टार्टअप एक छोटे से काम से ही शुरू करता है आपको भी अपना गेम छोटे लेवल से शुरू करने का मौका मिलेगा लेकिन अब सबकुछ आपके ऊपर डिपेंड करेगा की आप धीरे धीरे कितना जादा पोपुलर बन रहे है। आप शुरुआत मैं छोटे छोटे टूर्नामेंट खेलना शुरू करें लेकिन फिर अपने आपको इस तरह बना ले की बी आपको बड़े बड़े टूर्नामेंट से खेलने का अवसर आने लगे।

एक क्रिकेटर बनने के लिए यह सब चीज़ काम करती है इन सबके जरिए आपको एक टीम से दूसरी टीम देखती है और आपका नाम बनने लगता है जिसके जरिए लोग आपको जानने और पहचानने लगते है।

क्रिकेटर बनने की उम्र क्या है ?

क्रिकेट में उम्र का बहुत बड़ा रोल होता है। कई सारे लोगों के मन मैं यह सवाल हमेशा आता है की आखिर एक क्रिकेटर बनने का उम्र क्या होता है इस लिए अभी हम इस विषय के ऊपर मैं भी जानने वाले है। देखिए वैसे तो एक क्रिकेटर बनने का सही समय 12 या 14 साल से ही शुरू हो जाता है।

कोई भी व्यक्ति 12 से 22 वर्ष से कम आयु की श्रेणियों मैं भाग ले सकता है। लेकिन एकेडमी में शामिल होने के लिए आदर्श आयु 8-9 वर्ष  की होनी चाहिए जो लोग कम उम्र में शुरू करते हैं उनके पास स्पष्ट मूल बातें और नियमों का ज्ञान होने का बेहतर मौका होता है।

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चयन करे ?

आप हमेशा अपने खेल के दौरान यह कोसिस जरूर करे की आपका सिलेक्शन कैसे करके नेशनल टीम मैं हो जाए क्यों की यही वो जगह है जहाँ हर कोई पोहोंचना चाहता है। और यह चीज़ इतना आसान काम नहीं है आपको इसके लिए ऐसा काम करना होगा अपने खेल को इस तरह बनाना होगा ताकि आपकी जरूरत होने लगे इंडिया टीम को और आपका नाम हर जगह फेमस होने लगे।

जबतक आप बाकि से कुछ अलग नहीं करेंगे तबतक कोई आपको देखेगा नहीं और आप किसी के निशाने मैं नहीं आओगे आपको अपने खेल का प्रदशन सबसे अलग करना होगा।

अपने आप पर यकीन रखो ?

क्रिकेटर बनने के लिए इस गाइड में आखिरी चीज खुद पर विश्वास करना है और परिणाम निश्चित रूप से आएंगे। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ी मुश्किलों से लड़कर और अपने खेल में विश्वास करके सितारे बनकर उभरे हैं। उनमें से कुछ का उल्लेख नीचे किया गया है।

  • Umesh Yadav: Son of a Coal Miner
  • Ravindra Jadeja: Son of a watchman
  • Mohammed Shami: Son of a Farmer
  • Munaf Patel: Son of a landless factory labourer who worked for ₹ 35 per day
  • Ms Dhoni: Worked as a Ticket collector
  • Virender Sehwag: Traveled 84 km daily to practice

आजके समय मैं किसी को भी कुछ भी चीज़ बैठे बिठाए नहीं मिलती है या तो उसे लड़ कर लेना पड़ता है या फिर उसे जीतना पड़ता है इस लिए आप कभी भी मेहनत से पीछे ना भागे हमेशा सबके साथ अच्छे से बात चित करे। और आप हमेशा सक्सेस के पीछे ना भाग कर अपने गेम के पीछे भागे उसे बेहतर बनाए ताकि सक्सेस वापस आपके पीछे भागने लगे।

आखरी सब्द 

आशा करता हूँ की आपको एक क्रिकेटर कैसे बने इसके बारे मैं अच्छी जानकरी मिल गई होगी अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंदित कोई सवाल या सुझाव देना हो तो आप हमें कमेंट के सहारे बता सकते है। और हो सके तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करे ताकि उनमे से किसी के दिल क्रिकेटर बनने का हो तो उसे सही जानकरी मिल सके।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *