हर एक स्टूडेंट चाहता है एक अच्छा करियर ऐसे मैं कई सारे स्टूडेंट को ये नहीं पता होता है की वो बीकॉम के बाद क्या करे या पोस्ट ग्रेजुएट मैं कोनसा बेस्ट करियर ऑप्शन है. अगर आपने भी अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया है और आपको कोई गाइड करने वाला नहीं है की अब आगे आपको क्या पढना चाहिये क्या नहीं तो आजके इस पोस्ट मैं हम ये जानेंगे की एमकोम क्या है कैसे करे.

सबसे पहले अगर हम इस एमकोम कौर्स की बात करे तो आजके समय मैं हर एक चीज़ कॉमर्स से जुडी हुई है जैसे आप कुछ भी खरीदते है या टेक्स देते है बिल देना बैंक के ट्रांससेक्शन  इन सभी मैं कॉमर्स जुदा हुआ है. इन सभी पढाई को सिखने के लिए आपको बीकॉम या एमकोम की पढाई करनी होगी तो चलिए अब हम ये जान लेते है की एमकोम कौर्स कैसे करे.

(M.Com) एमकोम क्या है

एमकोम (Master’s Of Commerce) ये एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कौर्स है ये यूसीजी (UGC) के तरफ से एप्रूव्ड किया हुआ 2साल का कौर्स है. मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com) मास्टर डिग्री कोर्स है जो (Finance, accounting, management, economics) के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। एम.कॉम भारत में लोकप्रिय कोर्स में से एक है क्योंकि यह बिज़नस और कंपनियों के कामकाज के लिए आवश्यक व्यवसाय और प्रबंधन ज्ञान प्रदान करता है. एमकोम (M.Com) वो स्टूडेंट कर सकते है जिन्होंने बीकॉम प्रोग्राम या बीकॉम होनोर्स पढाई किया है.

(M.Com) एमकोम का समय

अगर आप (M.com) करना चाहते है तो आपको किसी भी Recognized कॉलेज से बीकॉम की पढाई पूरी करनी पड़ेगी और साथ ही आपको मिनिमम 50 परसेंट से पास होना पड़ेगा तभी आप एमकोम की पढाई कर सकते है. कई सारे यूनिवर्सिटी इकनोमिक होनोर्स जैसे (BBS , BFIA, BBE) के लिए 60 परसेंट तक डिमांड करते है.

एमकोम का (Duration) 2 साल का होता है और इसमें 4 सेमेस्इटरस आते है इस कौर्स की खर्च की अगर हम बात करे तो अलग अलग यूनिवर्सिटी मैं 15000-20000 लेकर हो सकती है पर इसमें कॉलेज depend करता है.

एमकोम (specialization)

  • फाइनेंस
  • एकाउंटिंग
  • मार्केटिंग
  • ह्यूमन रेसौर्स
  • बिज़नस एनालिटिक्स

एमकॉम करने के बाद जॉब (M.com Job Types)

  • अस्सिटन मेनेजर
  • अकाउंटेंट
  • केशियर
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • इंटरनल ऑडिटर
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • स्टॉक ब्रॉकर्स
  • टीचर/लेक्चर

इन सब के बाद भी आप आगे की पढाई किसी और स्पेशलाइजेशन से कर के बड़ी मुल्टी नेशनल कंपनी मैं जॉब्स कर सकते है तो मुझे उम्मीद है की आपको एमकोम से सम्बंदित सब कुछ पता चल गया होगा. और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंदित किसी तरह के समस्या के लिए हमे कमेंट कर के पुच सकते है.

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *