क्या आप भी इन्टरनेट मैं यह सर्च कर रहे है की पढ़ाई में मन लगाने के तरीके क्या है अगर आपका पढाई मैं मन नहीं लगता है और आप इस बात से चिंतित है तो आजके इस पोस्ट पर हम यह जानने वाले है की पढ़ाई में मन कैसे लगाते है। इस दुनिया मैं कई ऐसे लोग है जिन्हें सिर्फ पढाई करना अछा लगता है और कई सारे ऐसे भी लोग है जिनका मन पढाई मैं बिलकुल नहीं लगता है।

इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं जिनका भी मन पढाई मैं बिलकुल नहीं लगता है उनके लिए कुछ ऐसे टिप्स कुछ ऐसे पॉइंट शेयर करने वाला हूँ जिनसे की उनका बी मन पढाई की और जादा लगने लगेगा और वो भी पढाई मैं मन लगा पाएंगे। और मैं आपको यह भी बताने वाला हूँ की आखिर एक पढाई करने वाले बच्चे के और पढाई नहीं करने वाले बच्चे के बिच मैं क्या डीफरेन्स होता है।

सबसे पहले हम पढाई मैं मन कैसे लगाए ये जानने से पहले थोडा इसके बारे मैं जान लेते है की आखिर वो कोन सी वजह है जिसके कारण स्टूडेंट अपना मन पढाई मैं नहीं लगा पाते है।

पढाई मैं मन क्यों नहीं लगता है ?

आलस: कई सारे बच्चे एकदम आलस से भरे पड़े होते है जिनको पढाई के नाम से नींद आने लगती है और अक्सर देखा गया है की आलस के कारण कई सारे बच्चे पढाई मैं मन नहीं लगा पाते है और इसी के वजह से वो पढाई मैं कमजोर भी होने लगते है। इस लिए कोसीस करे की बच्चा हमेशा एक्टिव रहे और आपकी बात हमेशा सुने तभी उसके मन से पढाई का आलस पन दूर हो पाएगा।

नरमी से पेस आना: कई बार माँ और बाप अपने बच्चे को पढाई के लिए उतना जादा प्रेसर नहीं देते है और बस ऊपर मन से पढने के लिए कहते है जिस कारण बच्चे के मन मैं पढाई का खफ़ खत्म हो जाता है। बच्चे के साथ और सभी चीजों मैं नरमी से प्यार से पेस आइए पर पढाई के मामले मैं हमेशा Strictly बात करे।

एक टाइम सेट करना: कई बार बच्चे के द्वारा एक समय निर्धारित नहीं होता है जसके कारण उन्हें पढाई करने का मन नहीं लगता है और वो पढना पसन् नहीं करते है पढाई के लिए एक सही समय निर्धारित करना बहुत जरूरी है।

मोबाइल इन्टरनेट: आजके समय मैं किसी बी बच्चे के लिए पढाई से मन हटने का एक सबसे बड़ा और मुख्या कारण मोबाइल इन्टरनेट भी होता है अगर आपका बच्चा इन सबका काफी इस्तेमाल करता है तो पढाई से मन हटने का यह सबसे मुख्या कारण है।

आजके समय मैं किसी भी बच्चे को पढाई मैं मन नहीं लगता है तो उसका यह सब एक मुख्या कारण है आज हम आपके लिए इस पोस्ट मैं एक बेहतरीन सुविधा लेकर आए है जो आपको पढ़ाई के समय ध्यान करने में बहुत मदद करेगा।

पढ़ाई में मन लगाने के तरीके ?

पढाई करना सिर्फ प्रॉब्लम का सलूशन नहीं है बल्कि पढ़ते समय अपना पूरा ध्यान आपका पूरा Concentrate आपके पढाई के ऊपर होना जरूरी है वरना आपका पढाई कोई मतलब का नहीं है। इस लिए मैं आपको न सिर्फ पढाई कैसे करे इसके बारे मैं बताने वाला हूँ बल्कि मैं आपको पढाई मैं मन कैसे लगाए इसके बारे मैं काफी जबरदस्त टिप्स भी देने वाला हूँ।

पढाई जबतक अपने मन से ना किया जाए तबतक आपका माइंड पढने मैं फोकस नहीं करता है और बस दिखावा करने के लिए आप पढने बैठ जाते है। लकिन यह आप भी जानते है की जबतक आप कुछ सीखेंगे नहीं अपने पढाई से तबतक आपका पढाई करने का कोई फायदा नहीं होगा इस लिए आपका दिमाग पढाई की तरफ लेकर जाना होगा आइए जानते है पढाई मैं मन लगाने के तरीके के बारे मैं।

1: पढाई करने के लिए सही जगह चुने 

हमारे आसपास का वातावरण हमें कुछ भी करने के लिए मजबूर करता है ठीक उसी तरह हमारे पढाई मैं हमारा लोकेशन हम जिस जगह पर पढ़ते है वो काफी जादा मेटर करता है। आपने कभी खुद से यह सोचा है की हम स्कूल मैं कैसे 4 से 5 घंटे पढाई कर लेते है क्यों की वहां का एनवायरनमेंट वहां का वातावरण सिर्फ पढने का होता है इस वजह से हम पढाई कर पाते है।

इस लिए अगर आप अपने घर भी पढाई मैं मन लगाना चाहते है तो अपने आपको किसी ऐसे जगह पर बैठाया करे जहाँ पर आपको पढने मैं वाकई मैं अच्छा लगता हो आपका ध्यान लगता हो।

2: पढाई को नियमित समय से करे 

जिस प्रकार सभी कार्यों के लिए आपको कुछ ना कुछ योजना बनाना पड़ता है उसी प्रकार पढ़ाई के लिए भी आपको सही योजना बनाना पड़ता है। सबसे पहले आपको अपने पढाई को लेकर एक अच्छी तरह प्लानिंग करना होगा उसके ऊपर सही तरीके से सोच विचार करना होगा और एक योजना बनाना होगा की इस तरह आपको हमेशा अपने पढाई को करना है।

कई सारे बच्चे पढाई को इगनोर करते है और कोई प्लानिंग कोई सिरियस पढाई को लेकर नहीं होता है और इसी कारण उनका पढाई मैं उतना बेहतर स्कोर नहीं बन पाता है। पढाई को हमेशा सीरियस लेकर एक सही योजना बना कर उसपर अमल करना चाहिए तबी आपका पढाई पर मजबूत रहता है।

3: ट्यूशन से आकर घर पर जरूर पढ़े

जब हम किसी ट्यूशन क्लास या किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ कर घर पर आते है तब नोर्मल्ली हम सीधा बैग रखते है और बहार निकल जाते है। लेकिन अगर आप अपने ट्यूशन क्लास से आने के बाद फिर से उसी चीज़ को ध्यान से देख कर समझते हो तो आपके अन्दर कभी कोई डाउट नहीं रहेगा और आप पढाई मैं एक होनहार स्टूडेंट भी बन जाओगे।

इसके लिए आपको पढाई को दिल से प्यार करना होगा एक जूनून सा होगा तभी आपको ये सभी चीजें करने मैं काफी मजा आएगा और आप खुसी खुसी ट्यूशन से आकर काम करने लगेंगे और आपका मन भी लगा रहेगा।

4: अपना पूरा ध्यान पढाई पर लगाए

पढाई के दौरान आपको कई सारे डिवाइस परेशान करते होंगे और यह चीज़ आजके समय मैं हर बच्चों को पढाई से दूर लेकर जा रहे है। अगर आप भी पढाई करने के समय मैं अपना ध्यान इस जगह नहीं लगा पा रहे है तो आप गलत दिशा मैं है आपको जल्द से जल्द कोई अच्छा सा डिसीजन लेकर इन सभी चीजों को अवॉयड करना होगा।

पढाई मैं ध्यान लगाने से ही पढाई मै मन भी लगा रहता है और आपका ध्यान ही नहीं रहेगा तो आपको पढने मैं कुछ अच्छा नहीं लगेगा इस लिए आपका ध्यान पढाई के तरफ लाना बोहोत जरूरी है।

5: छोटे छोटे लक्ष्य बनाए

आप अपने आप से ही कोई न कोई वादा करे और अपने आप से ही चेलेंज करे की नेक्स्ट टाइम आप इसे जादा मेहनत करके एक बोहोत बड़ा गोल हासिल करेंगे और इसके लिए आप मेहनत भी बर्पूर करे। हर चीज़ को आप छोटे छोटे हिसों मैं बाट लिया करे ताकि कल को आप किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैं कोई मुसीबत न आए।

जैसे की अगर आप सोचते है की आप 3 घंटे पढेंगे तो ऐसा एक बार मैं नहीं होगा लेकिन यही आप छोटे छोटे हिस्सों मैं करेंगे तो कुछ समय बाद आपके लिए 3 घंटे बैठ कर पढना कोई मुस्किल कम नहीं रहेगा।

जब हमारा दिमाग कोई भी बड़ा नंबर एक साथ देखता है तो उसे वो करने के लिए Capable नहीं रहता है लेकिन यही चीज़ को किसी छोटे छोटे हिसों मं करने से आपकी हैबिट बनने लगती है। आप शुरुआत मैं आधे घंटे पढोगे लेकिन कुछ समय बाद 45 मिनिट होगा फिर कुछ समय बाद एक घंटा होगा और इसी तरह कभी न कभी 3 घंटे तक भी आप पोहोंच जाएंगे।

आखरी सब्द 

इस पोस्ट पर मैंने आपको पढ़ाई में मन लगाने के तरीके के बारे मैं काफी यूज़फुल तरीकों के बारे मैं बताया है जो आपको भी पढने मैं काफी जादा मदत करेगा। आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकरी पढ़ाई में मन कैसे लगाए अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो इस विषय से सम्बंदित तो हमें कमेंट के सहारे जरूर बताए।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *