यूटयुब चैनल किस टॉपिक पर बनाए 2022 अगर आप खुद का एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा किस टॉपिक पर एक नया चैनल स्टार्ट किया जाए आप भी इस बात को लेकर काफी जादा कंफ्यूज है। तो चिंता की कोई बात नहीं इस पोस्ट पर मैं आपको उन सभी टॉपिक के बारे मैं बताने वाला हूँ जो आने वाले समय मैं काफी जल्दी Growth होने वाली है।

जब कोई भी बंदा एक नया चैनल खोलने के बारे मैं सोचता है तो यक़ीनन उसे उसी टॉपिक के ऊपर विडियो बनाना स्टार्ट चाहिए जिस टॉपिक के ऊपर उसे अच्छी जानकरी है या जिस टॉपिक के ऊपर उसे अच्छी समझ है। लेकिन साथ ही उनको यह भी ध्यान मैं रखना होता है की वो जो टॉपिक के ऊपर विडियो बना रहे है वो टॉपिक लोग देखना पसंद करते है या नहीं।

इस लिए आजके इस पोस्ट पर मैं आपको उन टॉपिक के बारे मैं बताने वाला हूँ जिन टॉपिक के ऊपर मैं लोग विडियो देखना पसंद करते है और जो काफी ट्रेंड टॉपिक होने वाला है।

यूटयुब चैनल किस टॉपिक पर बनाए 2022 ?

पुरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाले YouTube पर आज आपको एजुकेशन से लेकर entertainment हर तरह की केटेगरी का चैनल देखने को मिल जाता है। और आप भी अपनी मर्जी से किसी भी तरह का चैनल ओपन कर सकते हैं, लेकिन क्युकी यूट्यूब पर लगातार कंपटीशन बढ़ रहा है इसलिए चैनल बनाने के बाद उसमें काफी अच्छा Content डालने के बाद भी उसे ग्रो करना आसान नहीं है।

इसलिए आज हम 2022 के कुछ ऐसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल आईडियाज के बारे मैं जानने वाले हैं की जिनमें कंपटीशन कम है और जल्दी Grow होने की संभावना है।

1: Travel Vlogs

ट्रेवल ब्लॉग  YouTube वीडियो के लिए एक लोकप्रिय विषय है। यह कुछ ऐसा है जिसे आसानी से व्यक्तिगत व्लॉगिंग के साथ जोड़ा जा सकता है। यहां तक कि अगर आप घर से दूर की यात्रा नहीं करते हैं, तो भी अपने अनुभव साझा करना उन लोगों के लिए दिलचस्प होगा जो आपके क्षेत्र में नहीं रहते हैं।

आपको बस इतना करना है कि आप जहां भी यात्रा करें, अपने साथ अपना कैमरा ले जाएं। फिर, आप उन चीज़ों के वीडियो शूट कर सकते हैं जिन्हें आप देखते हैं और दिलचस्प लोग जिनसे आप रास्ते में मिलते हैं।

2: Gaming channel

Gaming के प्रति युवाओं की दिलचस्पी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में गेमिंग चैनल पिछले समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। तो अगर आपको भी गेमिंग का बहुत शौक है तो एक नए आईडिया के साथ गेमिंग चैनल शुरू करें। गेमिंग चैनल में सक्सेस पाने के लिए आप एक ही पॉपुलर गेम से रिलेटेड वीडियोस बनाएं तो जल्दी चैनल के Grow होने की संभावना है।

is टॉपिक पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है बल्कि अगर आपको इस टॉपिक के ऊपर शोक है तो ही इस वाले टॉपिक के ऊपर घुसे वरना आप इस टॉपिक के अन्दर नहीं घुसे तो अच्छा है।

3: Story Poetry

अब अगर आपको स्टोरी शेयर करना पसंद है तो आप किसी भी तरह के विडियो को पहले यूटयुब पर सर्च करके उस विषय के ऊपर कुछ जानकरी हासिल कर सकते है। जानकरी मिलने के बाद आप इन्टरनेट से कुछ फोटो या पिक्चर डाउनलोड करके उसे एडिटिंग करके उसके पीछे अपना वौइस् ओवर डाल सकते है।

और मैं आपको हॉरर या भुत की कहानिया स्टोरी शररे करने के बारे मैं इस लिए बता रहा हूँ की इस तरह के विडियो काफी जल्दी Grow करने लगते है और ये एक नया विडियो बन सकता है जिसे काफी लोग पसंद भी करेंगे।

4: Unboxing

आजकल लोग कोई भी आइटम या प्रोडक्ट खरीदने से पूर्व Unboxing video की तलाश करते हैं, अगर आपको भी नए नए प्रोडक्ट्स खरीदने पसंद है तो आप किसी एक टॉपिक पर अनबॉक्सिंग वीडियोस बना सकते है। unboxing channel इस समय लोग बेहद पसंद करते हैं, इस चैनल में Affiliate मार्केटिंग करके भी अच्छी कमाई की जा सकती हैं।

अगर इस विषय के ऊपर आपकी रूचि है तो ही आप इस विषय के ऊपर चैनल स्टार्ट करे मैं आपको बस एक नए और ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे मैं बता रहा हूँ जिसके ऊपर आपको जल्दी ग्रोथ देखने को मिलती है।

5: Education

आज के समय मैं एजुकेशन केटेगरी के चैनल काफी जल्दी grow हो रहे है अगर आप भी अपना एक एजुकेशन केटेगरी का चैनल बना कर उसमे काम करना चाहते है तो आसानी से स्टार्ट कर सकते है। एजुकेशन का मतलब सिर्फ पढाई ही नहीं होता है बल्कि आप अच्छी आची जानकरी भी लोगों के साथ शेयर कर सकते है।

अगर आप सही तरीके से चैनल के बारे मैं नहीं सोच पा रहे है आप थोडा Confusion मैं है तो आप YouTube पर ही सर्च करके दुसरे सभी चैनल से एक आईडिया ले सकते है और उसके बाद चैनल को शुरू कर सकते है।

6: Love Tips Share

आजके समय मैं अगर आप इस टॉपिक के ऊपर विडियो बना कर इनफार्मेशन शेयर करते है तो आपको काफी जल्दी Growth मिलने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है। क्यों की आजके समय मैं हर कोई इन्स्टाग्राम और फेसबुक पर लड़कियों से बात करने की कोसिस मैं लगा हुआ है और अगर आप इसपर चैनल बनाते है तो सबसे तेज़ी से grow होने लगेगी।

आपको ऐसे काफी कम चैनल देखने को मिलेंगे जो की इस तरह के टॉपिक के ऊपर विडियो बनाते है अगर आप लोगों को अच्छी रिलेशन लव प्यार के ऊपर अच्छी जानकरी दे सकते है तो इसपर चैनल जरूर खोल सकते है।

7: Motivation Video

मोटीवेसनल विडियो या दुसरे लोगों की की सक्सेस की कहानी यह भी काफी जल्दी Growth होने वाले चैनल हो सकते है। आजके समय मैं हर कोई किसी न किसी फेमस व्यक्ति की कहानी जानना चाहता है तो आप ऐसे ही एक चैनल खोl सकते है और काफी जल्दी सक्सेस पा सकते है।

इस तरह के टॉपिक के ऊपर विडियो बनाने से आपको कभी कंटेंट की भी कमी नहीं होने वाली है कई लोगों को कंटेंट बनाने की परेशाई होती है लेकिन इस टॉपिक के ऊपर ऐसा नही होने वाला है।

8: Comedy Video

कॉमेडी वीडियो हर उम्र का व्यक्ति देखना पसंद करता और 2022 में चैनल शुरू करने जा रहे हैं तो भी कॉमेडी वीडियोस चैनल के चलने की बहुत संभावना है की यह चैनल हमेशा ग्रो करेगा ही करेगा। तो अगर आपके पास टीम है आपके दोस्तों के साथ आप विडियो बना सकते है तो इस टॉपिक के ऊपर आसानी से विडियो बना सकते है।

लेकिन लोगों में इंटरेस्ट पैदा करने और तेजी से अपने चैनल को Grow करने का एक बेहतरीन आइडिया यह है कि आप Tv shows की तरह ही रात के समय अपनी कॉमेडी वीडियो अपने चैनल पर upload करे।

9: Fashion tips

अच्छा दिखना कौन नहीं चाहता पर फैशनेबल दिखने के लिए लोग अक्सर लोग गलतियां कर देते हैं। तो आपको यदि फैशन की समझ है और आप चाहते हैं लोगों को fashion topic पर कुछ समझाना ताकि लोग बेहतर दिख सके तो आप फैशन चैनल स्टार्ट कर सकते हैं, इसकी डिमांड आने वाले टाइम पर होने वाली है।

10: Jobs Information 

आजकल जॉब्स की कितनी परेशानी है आप तो देख ही सकते है ऐसे मैं कई सारे नो जवान लड़के लड़कियां ऑनलाइन या तो गूगल मैं या यूटूयूब मैं अपने एजुकेशन के हिसाब से जॉब के बारे मैं जानकारी हासिल करते है। ऐसे मैं अगर आप इस तरह के चैनल बना कर उसमे लोगों के लिए अच्छी अच्छी जॉब्स की जानकरी सहारे करेंगे तो आपकी चैनल काफी जल्दी grow होने लगेगी।

आखरी शब्द

आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गई यहाँ जानकरी यूटयुब चैनल किस टॉपिक पर बनाए 2022 मैं अच्छी लगी होगी अगर आपको इस विषय से सम्बंदित कोई ओर सवाल जवाब पूछना हो तो हमें कमेंट के सहारे हमसे पुच सकते है।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *